आईटीआई रिजल्ट कब आएगा जब आईटीआई की परीक्षाएं हो जाती है तो आईटीआई के छात्र आईटीआई का रिजल्ट आने का इंतजार करते हैं ऐसे में एक बड़ी जानकारी निकल के आ रही आईटीआई छात्रों के लिए जिन का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है परीक्षाएं हो चुकी है उनका रिजल्ट कब आएगा तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि आईटीआई का रिजल्ट कब आएगा चाहे हम बात करें एनसीवीटी का आईटीआई का रिजल्ट या एससीवीटी का आईटीआई का रिजल्ट कब आएगा तो दोस्तों आईटीआई का रिजल्ट जो है 2 तरीके से आएगा जैसे की आप सभी को मालूम है आईटीआई की परीक्षा इस बार दो तरीके से कराई गई है एक ऑनलाइन कराई गई है दूसरी ऑफलाइन कराई गई है जिसमें आईटीआई के बच्चों का ऑनलाइन परीक्षा जिनका कराया गया है उनका रिजल्ट बहुत ही जल्द आ जाएगा
कितने दिनों में आएगा रिजल्ट
यदि बात करें कि जिन छात्रों का आईटीआई का एग्जाम हो चुका है उनका रिजल्ट कब आएगा तो देखिए यदि आप ऑनलाइन एग्जाम दिए होंगे तो आप का रिजल्ट किस डेट को आपका एग्जाम था उस डेट से आप मिला लीजिएगा 3 महीने आपके लगेंगे रिजल्ट आने में और यदि आप ऑफलाइन एग्जाम दिए थे जैसे कि आप सभी को मालूम है जो आईटीआई का एग्जाम हुआ था जो छात्रों का बैक लगा था अर्थात कह सकते हैं कि जो छात्र आईटीआई में जो सेमेस्टर वाइज थे जिनका बैक लगा था उनका जो एग्जाम हुआ है ऑफलाइन एग्जाम हुआ है तो ऑफलाइन जो भी एग्जाम आईटीआई के छात्र दिए हैं उनका जो रिजल्ट आएगा 6 महीने बाद आएगा अर्थात कहने का मतलब यही कि इस समय सेमेस्टर वाइज हटाकर वर्ली का सेशन चल रहा है अर्थात पहले आपको 2 ईयर में चार परीक्षाएं देनी पड़ती थी लेकिन अब आईटीआई में 2 साल में केवल दो ही परीक्षा देनी पड़ती है इससे आईटीआई छात्रों का समय भी बस जाता है और आईटीआई की परीक्षा ऑनलाइन कराई भी जा रही है जिससे आईटीआई के छात्रों को कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं हो पा रही है पहले आईटीआई छात्रों को ऑफलाइन एग्जाम देने में काफी दिक्कतें आती थी और आईटीआई का जो रिजल्ट है आने में काफी देर भी लगती थी लेकिन जब से आईटीआई की परीक्षा ऑनलाइन होने लगी है कब से आईटीआई के छात्रों की समस्याएं खत्म हो चुकी है आईटीआई का रिजल्ट आपका 3 महीने के अंदर आ जाएगा
0 टिप्पणियाँ