21. अगर तार का व्यास आधा है, इसकी करंट क्षमता......... में हो जाएगी।
(A) एक चौथाई
(B) आधा
(C) दो गुणा
(D) चार गुणा
22. इलैक्ट्रिकल कंडक्विटी को........... द्वारा मापा जाता है
(A) mho/m
(B) mho-m
(C) mho/m2
(D) mho/m 3
23. अगर सर्किट में वोल्टेज को आधा कर दिया जाए और प्रतिरोध को दो गुणा तो करंट,.........
(A) चार गुणा
(B) दो गुणा
(C) चौथाई
(D) आधा
24. A और B दो तारे एक ही सामग्री से बनी हुई जिनकी लंबाई L और 2L और रेडियस 2r है, उनके विशिष्ट प्रतिरोध का अनुपात होगा
(A) 1:1
(B) 1:2
(C) 1 : 4
(D) 1 : 8
25. जिन पदार्थों में Free इलैक्ट्रान और कम प्रतिरोध होता उन्हें ............कहा जाता है।
(A) इंडक्टर
(B) कंडक्टर
(C) सैमी कंडक्टर
(D) इंसुलेटर
26. एक परमाणु का सबसे हल्का कण कौन-सा है ?
(A) प्रोटॉन
(B) इलैक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) सबका भार एक समान होता है
27. निम्नलिखित में कौन-सी राशि वॉट के बराबर नहीं है
(A) जूल/सैकेंड
(B) एम्पियर्स/वोल्ट
(C) एम्पियर वोल्ट
(D) (एम्पियर) 2 x ओह्म
28. एक परमाणु के नाभिक का व्यास निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(A) 10 power -21 मीटर
(B) 10Power -14 मीटर
(C) 10 Power -31 मीटर
(D) 10power -25 मीटर
29 एक हीटर 230 वोल्ट की सप्लाई पर 6 एम्पियर की करंट लेता है उसका रेजिस्टैंस.......... होगा।
(A) 38.33 ओम
(B) 30.33 ओम
(C) 40 ओम
(D) 52.3 ओम
30. एक कार का अल्टरनेटर 6 एम्पियर की करंट 3 ओह्म लोड के लगाने पर लेता है सर्किट की वोल्टेज मालूम करो।
(A) 24 V
(B) 18 V
(C) 16 V
(D) 20 V
31. वोल्टेज की इकाई है
(A) वोल्ट
(B) ओझ
(C) एम्पियर
(D) वाट
32. करंट का चिह्न है
(A) W
(B) I
(C) R
(D) V
33 C.GS. प्रणाली में लम्बाई, भार तथा समय की इकाई है
(A) फुट पौंड, सैकेंड
(B) मीटर, कि०ग्रा० सैकेंड
(C) सेंटीमीटर, ग्राम, सैकेंड
(D) कोई नहीं
34 विद्युत मात्रा (चार्ज) की इकाई है
(A) न्यूटन
(B) कूलंब
(C) वोल्ट
(D) फैरेड
35 एक मेगा ओहा का मान होता है
(A) 10 power 3 ओम
(B) 10 Power 6 ओम
(C) 10 Power -6 ओम
(D) 10 Power 8 ओम
36. कार्य करने की क्षमता की विद्युतीय इकाई होती है।
(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) ओह्य
37. एक किलो वाट आवर बराबर होता है
(A) 100 वाट आवर
(B) 1000 वाट आवर
(C) 10 वाट आवर
(D) कोई नहीं
उत्तर - 21a, 22a, 23c, 24a, 25b, 26b, 27b, 28b, 29a, 30b, 31a, 32b, 33b, 34b, 35b, 36a, 37b,