आईटीआई में छात्र एडमिशन लेते समय बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जो गलतियां सुधारने का एक मौका भी मिलता है जो भारत सरकार द्वारा एक नोटिस के तौर पर जानकारी दी जाती है कि जिन छात्रों ने आईटीआई एडमिशन लेते समय फार्म को भरते समय जो गलती फॉर्म में किया है उसको सुधार सकते हैं वह मौका आपके लिए आ चुका है जिसका डेट भी जारी कर दिया गया है यदि आप भी आईटीआई के छात्र हैं फार्म भरते समय आपने गलती कर दी है तो उसको कैसे सही करा पाएंगे इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी गई है यदि आप जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पड़ेगा और समझने का प्रयास कीजिएगा यदि आप इस प्रक्रिया को पूरी तरह नहीं समझते हैं तो जब आपका एग्जाम होगा आईटीआई का उसके बाद जब सर्टिफिकेट आएगा जो गलती आप आज की डेट में किए हैं वह गलती आपको आपके सर्टिफिकेट में भी दिखाई देगी जिससे कोई भी सरकारी फॉर्म निकलता है अर्थात कोई भी गवर्नमेंट जॉब का फॉर्म निकलता है या प्राइवेट जॉब का फॉर्म या आप आईटीआई के बाद अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तू जब आप फॉर्म को भरेंगे तो आप का फार्म सबमिट नहीं होगा क्योंकि फार्म भरते समय आपने बहुत सारी गलतियां कर दी थी जिसके कारण आपका जो सर्टिफिकेट है वह भी गलत आया तो वह गलती यदि आप सुधारना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया क्या है मैं आपको बताने जा रहा हूं तो आप इसको पूरा पढ़ लीजिएगा और यह कैसे सुधारने की प्रक्रिया है इसको भी मैं आपको जानकारी देने वाला हूं ध्यान से पढ़ लीजिए
आईटीआई फॉर्म सुधारने का तरीका
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में प्रवेश सत्र अगस्त 2021 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार / संस्थानवार / व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट: www.sevtup.in पर उपलब्ध है। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2021 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु). उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमंत्रित किया जा रहा है।
1. ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक "प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त 2021 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकर के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाइन Submission" पर क्लिक करे अपना मोबाइल नम्बर जन्म तिथि तथा वर्ग प्रविष्ट करनी होगी। तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान व्यवसाय स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु). उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं
2 अभ्यर्थी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी।
3 नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट: http://www.scvtup.in पर दिनांक 02.10.2021 प्रातः से 04.10.2021 रात्रि 12.00 बजे तक (अवकाश सहित) की जा सकेगी।
4 समस्त प्रधानाचार्य राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया जाता है, कि वह संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें।
0 टिप्पणियाँ