Looking For Anything Specific?

Header Ads

iti first year electrician theory paper || इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर

​42. LPG गैस से लगी आग को बुझाने के लिए किस तरह के अग्निशामन यन्त्र का प्रयोग उपयोगी होता है ?


(A) सूखे पाउडर वाला अग्निशामन यन्त्र

(B) CTC अग्निशामन यन्त्र 

(C) कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामन यन्त्र

(D) ऊपर के सभी



43. अग्निशामन यन्त्र में......... नामक रासायनिक पदार्थ प्रयोग होता है ।


(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) फिनॉल

(C) सोडियम बाइकार्बोने

(D) कार्बन टेटरा क्लोराइड








44. आग बुझाने वाले यन्त्र के द्वारा अग्नि क्षेत्र में किस गैस की कमी की जाती है ?


(A) कार्बन

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


ITI इलेक्ट्रीशियन पेपर डाउनलोड

Transformer Important Question

D.C MOTER Objective Question



45. सोड एसिड आग बुझाने वाले यन्त्र की आकृति किसकी तरह होती है ?


(A) बेलन

(B) शंकु

(C) वृत्त

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं








49. वर्कशॉप और छोटे-बड़े उद्योगों में अग्निशामन क्या होना चाहिए ?


(A) पानी

(B) आग बुझाने वाला यन्त्र

(C) रेत

(D) इनमें से कोई नहीं



50. पोल अथवा टॉवर पर काम करते समय किसका प्रयोग करना चाहिए ?


(A) सीढ़ी

(B) सुरक्षा पेटी

(C) दस्ताने

(D) उपरोक्त में कोई नहीं









51. विद्युत लाइन पर काम करते समय हाथों में क्या पहनने चाहिए ? 


(A) रबड़ के दस्ताने 

(B) चमड़े के दस्ताने

(C) कपड़े के दस्ताने

(D) इनमें से कोई नहीं



52. आग निम्न में किन कारकों से बनती है ?


(A) ईंधन, लाइट ऑक्सीजन 

(B) ईंधन लाइट नाइट्रोजन 

(C) ईंधन, ताप ऑसीजन

(D) ऊपर के सभी










53. स्विच कौन से तार में लगाना चाहिए ? 


(A) न्यूट्रल तार

(B) फेस वाले तार में

(C) (A) और (B) दोनों तारों में

(D) उपरोक्त में किसी में नहीं



54. दुर्घटना से बचने का सर्वोत्तम उपाय है 


(A) सुरक्षा उपकरण का उपयोग

(B) अपने तरीके से कार्य करके

(C) शीघ्रता से कार्य करके

(D) कुशल कारीगर की भाँति कार्य करके



55 तेल में लगी आग को बुझाने के लिए . ........... का प्रयोग किया जाता है।


(A) CTC अग्निशामन

(B) शुष्क पाउडर अग्निशामन

(C) फोम अग्निशामन

(D) सोडा एसिड अग्निशामन 


56. वर्कशॉप के फर्श पर फैले तेल को ........ . साफ करना चाहिए।


(A) कॉटर वेस्ट से

(B) रेत डालकर

(C) पानी से

(D) उपर्युक्त सभी



57. सूचना चिह्न किस आकार के होते हैं ?


(A) अण्डाकार

(B) वृत्ताकार

(C) आयताकार

(D) वर्गाकार












58 ............ चिह्न त्रिभुज के आकार के होते हैं। इसका रंग पीला तथा बॉर्डर व चिह्न काले होते हैं।


(A) सूचना

(B) चेतावनी

(C) निषेध

(D) आदेशात्मक



60. व्यक्ति के सीने पर चोट लगने पर किस प्रकार का कृत्रिम श्वसन नहीं दिया जाना चाहिए ?


(A) मुख से नाक प्रणाली 

(B) शेफर प्रणाली

(C) नेल्सन प्रणाली

(D) मुँह से मुँह प्रणाली



उत्तर- 41d, 42a, 43b, 44c, 45b, 46a, 47a, 48b, 49b, 50b, 51a, 52c, 53b, 54a, 55c, 56b, 57d, 58b, 59b, 60c, 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ