61. तेल से लगी आग को बुझाने के लिए....... का प्रयोग किया जाता है।
(A) CTC फायर एक्सटींग्यूसर
(B) फोम फायर इक्सटींग्यूसर
(C) शुष्क पाऊडर
(D) सोडा एसिड एक्सटींग्यूसर
63 उड़े हुए फ्यूजों को बदलते समय क्या सावधानीं रखनी चाहिए?
(A) पहले फ्यूज़ बदलें
(B) पहले मेन स्विच बंद करें
(C) सर्किट के सभी स्विच बंद करें
(D) इनमें से कोई नहीं
इलेक्ट्रीशियन पावन सिस्टम प्रश्न
64. स्विच कौन-सी वायर में लगाना चाहिए ?
(A) न्यूट्रल वायर
(B) फेस वायर
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
65. विद्युत शॉक लगने पर व्यक्ति को क्या पिलाना चाहिए ?
(A) जूस
(B) पानी
(C) चाय
(D) कुछ नहीं
66. इलैक्ट्रॉन के प्रवाह को क्या कहते हैं ?
(A) बैटरी
(B) विद्युत
(C) बिजली का झटका
(D) ऋण चार्ज
67. बिजली से लगी आग को बुझाने हेतु किसका प्रयोग करना चाहिए ?
(A) पानी का
(B) तेल का
(C) शुष्क रेत का
(D) फोम युक्त यंत्र का
68. किसी तत्व का छोटे-से-छोटा कण, जो रासायनिक क्रिया में भाग ले सके, उसे कहते हैं
(A) परमाणु
(B) न्यूट्रॉन
(C) अणु
(D) आवेश
69. किसी दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को......... चाहिए।
(A) सहायता प्रदान करनी
(B) आराम करना
(C) बिना इलाज के पड़ा
(D) उपर्युक्त सभी रहने देना
70. आग.....कारकों से बनती है।
(A) ईंधन, लाइट,ऑक्सीजन
(B) ईंधन, ऑक्सीजन ताप,
(C) ईंधन, लाइट, नाइट्रोजन
(D) उपर्युक्त सभी
71. इलैक्ट्रॉन में कौन-सा चार्ज होता है ?
(A) ve
(B) -ve
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
72. यदि व्यक्ति लाइन व उपकरण से चिपका हुआ है तो क्या करना चाहिए ?
(A) स्विच को बंद करें
(B) हाथ लगाएँ
(C) लोहे की रॉड का प्रयोग करें
(D) इनमें से कोई नहीं
73. बैटरी चार्जिंग करते समय क्या नहीं मिलाना चाहिए ?
(A) तेजाब में पानी
(B) पानी में तेजाब
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
74. सीढ़ी का प्रयोग करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिएँ ?
(A) लापरवाही करनी चाहिए
(B) औजारों को सीढ़ी पर लगाना चाहिए।
(C) सहायक होना चाहिए।
(D) इनमें से कोई नहीं
75. व्यक्ति के सीने पर चोट लगने पर किस प्रकार का कृत्रिम श्वसन नहीं दिया जाएगा ?
(A) नेल्सन प्रणाली
(B) मुख से नाक प्रणाली
(C) शेफर प्रणाली
(D) मुख से मुख प्रणाली
76. निम्नलिखित सुरक्षा चिह्न के उदाहरणों में कौन-से जरूरी चिह्न का उदाहरण है ?
(A) धूम्रपान निषेद्ध
(B) तीव्रनायक सत्व
(C) हेड प्रोटेक्शन पहने
(D) विद्युत झटके का खतरा
77. किस प्रकार का अग्नि एक्सटींग्यूर विद्युत बेस अग्नि के लिए, प्रयोग नहीं करना चाहिए ?
(A) फोम एक्सींग्यूसर
(B) सूखा पाउडर एक्सींग्यूसर
(C) हेलोन एक्सीटींग्यूसर
(D) कार्बन टेट्रा क्लोराइड एक्सींग्यूसर
78. पीड़ि के अधिक खून बहने की स्थिति में क्या जरूरी कदम उठाना चाहिये ?
(A) पीड़ित से सीधे सम्पर्क से बचना चाहिए
(B) दृढ़ता से साफ पैड और बैंडेज लगाना चाहिए।
(C) घाव पर ड्रेसिंग करें
(D) घाव के दबाना चाहिए
79. परमाणु किस से बना होता है ?
(A) अणु
(B) कण
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
80. दुर्घटना से बचने का सर्वोत्तम उपाय है
(A) सुरक्षा उपकरणों को पहनकर
(B) अपने तरीके से कार्य करके
(C) किसी कुशल कारीगर की भाँति कार्य करके
(D) शीघ्रता से कार्य करके
उत्तर - 61b, 62a, 63b, 64b, 65d, 66d, 67c, 68a, 69b, 70b, 71d, 72b, 73b, 74a, 75a, 76a, 77a, 78d, 79a, 80a
0 टिप्पणियाँ