-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI ELECTRICIAN THEORY PAPER || ITI 2ND YEAR EXAM PAPER

ITI ELECTRICIAN THEORY PAPER || ITI 2ND YEAR EXAM PAPER

​102. एक तापीय संयन्त्र की सम्पूर्ण तापीय दक्षता लगभग होती है


(a) 65-80%

(b) 45-60%

(c) 35-40%

(d) 25-30%



103. तापीय शक्ति संयन्त्रों में कोयले का दहन एवं शक्ति उत्पादन किस चक्र के आधार पर होता है।


(a) रेंकाइन चक्र 

(b) ऑटो चक्र

(c) डीजल चक्र 

(d) बाइनरी वाष्प चक्र



104. भारत के तापीय शक्ति संयन्त्र में सामान्य रूप से

प्रयुक्त भाप का दाब होता है


(a) 50-100kg/cm 

(b) 110-170 kg/cm2 

(c) 200-215 kg/cm2 

(d) 10-50kg/cm2



105. सबसे प्राचीन बायोगैस संयन्त्र है। 


(a) के०वी०आई०सी० बायोगैस संयन्त्र

(b) प्रगति बायोगैस संयन्त्र

(c) जनता बायोगैस संयन्त्र

(d) दीनबंधु बायोगैस संयन्त्र


106. क्षैतिज अक्षीय पवन चक्की है


(a) सेवोनियस पवन चक्की

(b) डेरियस पवन चक्की

(c) डच (propeller) पवन चक्की

(d) (a) व (b) दोनों


107. रोटर का प्रकार नहीं है।


(a) लम्बवत् अक्षीय

(b) क्षैतिज अक्षीय

(c) कोणीय अक्षीय

(d) इनमें से कोई नहीं



108. सामान्य आकार के तापीय शक्ति संयन्त्र में विद्युत शक्ति किस वोल्टेज पर जेनरेट की जाती है ?


(a) 11 kV

(b) 50kV

(c) 230V

(d) 440 V



109. तापीय शक्ति संयन्त्र के भाग हैं


(a) चूर्णित संयन्त्र

(b) बॉयलर

(c) टरबाइन

(d) ये सभी


110. चूर्णन संयन्त्र द्वारा चूर्णित किए गए ईंधन का लाभ है


(a) स्वतः दहन नियन्त्रण किया जा सकता है। 

(b) बॉयलर ठण्डे मौसम के दौरान भी चालू किया

जा सकता है 

(c) इसमें गीला परन्तु अच्छा कोयला भी उपयोग में लाया जा सकता है।

(d) उपर्युक्त सभी



111. वह भण्डारण जहाँ से कोयला, सीधे दहन उपकरणों में जाता है उसे कहते हैं।


(a) चल भण्डारण

(b) अचल भण्डारण

(c) बंकर भण्डारण

(d) इनमें से कोई नहीं



112. अच्छे कोयले की राख (ash) प्रतिशतता होती है


(a) 5%

(b) 10%

(c) 12%

(d) 2%



113. तापीय शक्ति संयन्त्र के बॉयलर के व्यास का मान होता है


(a) 5 मीटर

(b) 10 मीटर

(c) 40 मीटर

(D) 15 मीटर




114. टरबाइन का प्रकार नहीं है।


(a) आवेग टरबाइन

(b) प्रतिक्रिया टरबाइन

(c) सम्बन्ध टरबाइन

(d) ये सभी


115. इकॉनोमाइजर का उपयोग किसे गर्म करने के लिए किया जाता है?


(a) वायु

(b) फीड वाटर

(c) भाप

(d) इनमें से कोई नहीं।



116. किस संयन्त्र की प्रारम्भिक लागत कम होती है? 


(a) नाभिकीय शक्ति संयन्त्र

(b) जल विद्युत शक्ति संयन्त्र 

(c) तापीय शक्ति संयन्त्र 

(d) सौर शक्ति संयन्त्र



117.200 MW विद्युत उत्पादन केन्द्र की प्रतिदिन

आवश्यक कोयले की मात्रा होती है।


(a) 1000 टन

(b) 1500 टन

(c) 2000 टन

(d) 2500 टन



118. एक शक्ति संयन्त्र के लिए होने वाली कोयले की

खपत का........... प्रतिशत संग्रहण करना ठीक होता है।


(a) 10 

(b) 20

(c) 40

(d) 30



119. ड्राफ्ट सिस्टम का प्रकार है


(a) प्राकृतिक ड्राफ्ट 

(b) मैकेनिकल ड्राफ्ट

(c) बॉयलर ड्राफ्ट

(d) (a) व (b) दोनों



120. बॉयलर की ऊँचाई का मान होता है।


(a) 4.2 मीटर 

(b) 9.3 मीटर

(c) 4.5 मीटर

(d) 10 मीटर



उत्तर - 102d, 103a, 104b, 105a, 106c, 107c, 108a, 109d, 110d, 111a, 112a, 113b, 114c, 115b, 116c, 117c, 118a 119d, 120c, 











0 Response to "ITI ELECTRICIAN THEORY PAPER || ITI 2ND YEAR EXAM PAPER"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4