81. दृश्यमान लाईट के तरंगदैर्ध्य की परास होती है
(a) 0.39 से 0.78um
(b) 0.10 से 0.40 um
(c) 0.30 से 0.90um
(d) इनमें से कोई नहीं
82. निश्चित संगठन की गैस नहीं है।
(a) ऐसीटिलीन
(b) एथिलीन
(c) मेथेन
(d) ब्लास्ट फरनेस
83. निम्न वोलेटाइल प्रकार के बिटुमिन कोयले की कार्बन प्रतिशतता की परास होती है
(a) 20-25%
(b) 40-45%
(c) 78-86%
(d) 80-90%
84. निम्न में से कौन-सा द्वितीयक स्रोत है?
(a) क्रूड ऑयल
(b) पेट्रोल
(c) यूरेनियम
(d) विन्ड
85. निम्न में से कौन-सा तरल ईंधन है ?
(a) CNG
(b) LPG
(c) Petrol
(d) Coal
86. LPG का पूरा नाम है
(a) Liquified Producer Gas
(b) Liquified Petroleum Gas
(c) Liquified Primary Gas
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. चारकोल का कैलोरीफिक मान है।
(a) 6000-8000 cal/kg
(b) 5000 keal/kg
(c) 7600kcal/kg
(d) 11,110 kcal/kg
88. जीवाश्म ईंधन का प्रकार है
(a) कोयला
(b) डीजल
(c) पेट्रोल
(d) इनमें से कोई नहीं
89. भारत में पाए जाने वाले कोयले में सल्फर की मात्रा होती है
(a) उच्च
(b) निम्न
(c) मध्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
90. पेट्रोलियम से सभी उत्पादों को निकालने के बाद जो शेष बचता है, वह कहलाता है।
(a) ईंधन तेल
(b) पेट्रोल
(c) डीजल
(d) इनमें से कोई नहीं
91. जब प्राकृतिक गैस को क्रूड ऑयल के साथ मिलाया जाता है तब यह मिश्रण कहलाता है।
(a) ड्राई गैस
(b) वेट गैस
(c) कोल गैस
(d) ऑयल गैस
92. निम्न में से कौन-सा प्राथमिक स्रोत है ?
(a) भाप
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) पेट्रोल
(d) गर्म पानी
93. CNG का पूरा नाम है
(a) Compressed Natural Gas
(b) Compressed Nitrogen Gas
(c) Concentrated Natural Gas
(d) Concentrated Nitrogen Gas
95. कोल के संघटक है।
(a) कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन,
सल्फर, नमी तथा राख
(b) कार्बन, हीलियम, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, सल्फर, नमी तथा राख
(c) कैल्सियम, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन,
सल्फर, नमी तथा राख
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. निम्न में से किस उपकरण द्वारा फ्लू गैसों से कुछ ऊष्मा अलग की जाती है?
(a) इकॉनोमाइजर
(b) वायु प्रतितापक
(c) टरबाइन
(d) संघनित्र)
97. कूलिंग टावर के द्वारा निम्न कार्य किया जाता है।
(a) जल को ठण्डा कर पुन: उपयोग में लाया जाता है
(b) जल को बहा दिया जाता है।
(c) गैसों को ठण्डा किया जाता है
(d) गैसों का निष्कासन किया जाता है
98. तापीय शक्ति संयन्त्र की दक्षता बढ़ती है।
(a) अधिक मात्रा में कोयले के दहन करने पर
(b) जल की मात्रा अधिक प्रयोग करने पर
(c) संयन्त्र पर भार कम करने पर
(d) भाप का उच्च दाब प्रयुक्त करने पर
99. पल्वेराइज्ड कोयला होता है
(a) धूम्र रहित कोयला
(b) राख रहित कोयला
(c) छोटे-छोटे कणों में टूटा हुआ कोयला
(d) देर तक जलने वाला कोयला
100. पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए पवन गति का औसत मान ................से कम नहीं होना चाहिए।
(a) 100m/s
(b) 10 m/s
(c) 50m/s
(d) 90m/s
उत्तर - 81a, 82d, 83c, 84b, 86b, 87a, 88a, 89b, 90a, 91a, 92b, 93a, 94b, 95a, 96b, 97a, 98d, 99c, 100b
0 टिप्पणियाँ