-->

Newspaper 2

Newspaper 3

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर || ITI 2ND YEAR QUESTION

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर || ITI 2ND YEAR QUESTION

 ​1. सर्किट ब्रेकर में दो प्रकार की ट्रिपिंग (tripping) व्यवस्था उपलब्ध होती है।


(a) श्रेणी अति भार, कुण्डली एवं निम्न वोल्टता कुण्डली

(b) श्रेणी अति भार, 'ट्रिपिंग' कुण्डली एवं शंट

ट्रिपिंग कुण्डली 

(c) शंट 'ट्रिपिंग' कुण्डली एवं अधि-वोल्टता

'ट्रिपिंग' कुण्डली

(d) निम्न वोल्टता मुक्ति कुण्डली एवं अधि-वोल्टता 'ट्रिपिंग' कुण्डली


2. सर्किट ब्रेकर एक ऐसी युक्ति है जो किसी विद्युत विवरण परिपथ को अवस्था में तोड़ने और जोड़ने का कार्य करती है।


(a) सामान्य तथा असामान्य

(b) सामान्य

(c) असामान्य

(d) लोड-रहित)


3. जिस सर्किट ब्रेकर में कोई अनुरक्षण योग्य (serviceable) पुर्जा नहीं होता, वह है


(a) तेल युक्त सर्किट ब्रेकर

(b) वायु दबाव चालित सर्किट ब्रेकर

(c) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर

(d) वायु सर्किट ब्रेकर


4. सर्किट ब्रेकर में 'शॉर्ट-सर्किट' अवस्था में 'ट्रिपिंग' के लिए प्रयोग की गई युक्ति प्रकार की जाती है


(a) चुम्बकीय एवं ऊष्मीय

(b) चुम्बकीय

(c) ऊष्मीय

(d) निम्न वोल्टता)


5. सर्किट ब्रेकर में तेल भरने का मुख्य उद्देश्य है


(a) अचालक प्रभाव पैदा करना 

(b) चारों ओर की वायु का आयनीकरण रोकना

(c) युक्ति का निम्न तापमान पर प्रचालन सुनिश्चित करना

(d) परिपथ को तोड़ते समय पैदा हुई चिंगारी को बुझाना और संयोजकों को ठण्डा करना


6. ELCB का उपयोग विशेषकर अवस्था में स्रोत को विसंयोजित करने के लिए किया जाता है।


(a) शॉर्ट सर्किट 

(b) 'अर्थ' दोष

(c) ओपन-सर्किट

(d) अति भार



7. 250 वोल्ट से कम की वोल्टता कहलाती है।


(a) LT (low tension)

(b) HT (high tension)

(c) MT (medium tension)

(d) EHT (extra high tension)


8. सामान्यतः बस बार को से अधिक ऊँचाई पर स्थापित नहीं करना चाहिए।


(a) 2.1 मी

(B) 2.75 मी

(c) 3.2 मी

(d) 4.1 मी



9. किसी उद्योगशाला में 100 अश्व-शक्ति के लिए

3-फेज, 415 वोल्ट, 50 हर्ट्ज सप्लाई हेतु बस-बार

की धारा वहन क्षमता होनी चाहिए।


(a) 200 A

(b) 400 A

(c) 600 A

(d) 800 A


10. 400 ऐम्पियर्स धारा वहन क्षमता की शिरोपरि बस बार, लम्बाई में उत्पादित की जाती है।


(a) 2.44 मी

(b) 3.0 मी

(c) 3.65 मी

(d) 4.0 मी


11. बस-बार वायरिंग से किसी बहुमंजिले भवन के पंचम तल हेतु संयोजन प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त साधन है


(a) थ्री-पिन प्लग टॉप

(b) थ्री-फेज प्लग-इन-बॉक्स

(c) 'टी' जोड़

(d) थ्री-फेज कनेक्टर


12. भारतीय विद्युत अधिनियम के अनुसार प्रत्येक उप-परिपथ में से अधिक लोड संयोजित नहीं

होना चाहिए।


(a) 400 वाट

(b) 600 वाट

(c) 800 वाट

(d) 1000 वाट


13. साधारणतः तापन उपकरणों में प्रयुक्त केबल में विद्युत शक्ति की कुछ क्षति हो जाती है, जिसका कारण है


(a) केबल के अचालक आवरण की किस्म 

(b) ऊष्मा का विकिरण न हो पाना

(c) विद्युत धारा जनित्र ऊष्मा

(d) केबल के चारों ओर का वातावरण


14. यदि एक एकल-फेज, 230 वोल्ट, 48 इंच (120 मिमी) छत के पंखे को 120 वोल्ट पर प्रचालित किया जाए तो


(a) वह चलेगा ही नहीं

(b) वह सामान्य गति पर चलेगा परन्तु गर्म हो

जाएगा

(c) वह श्रीमी गति पर चलेगा

(d) वह सामान्य गति पर चलेगा


15. विद्युत पंखे में कैपेसिटर लगाने का उद्देश्य है


(a) घूर्णन गति बढ़ाना

(b) पंखे में दोष पैदा होने से रोकना

(c) गति को नियन्त्रित करना 

(d) फेज अन्तर पैदा करना


16. जेट पम्प में यूजित मोटर का बलाघूर्ण होता है


(a) कम

(b) ज्यादा

(c) नियत

(d) इनमें से कोई नहीं



17. जेट पम्प में इजेक्शन पाइप कितने mm का लगा

होता है ?


(a) 15 mm 

(b) 50mm

(c) 75mm

(d) 25 mm



18. आप किसी पम्प की मरम्मत कर रहे हैं जो पानी बहुत कप खींचता है, इसका कारण है 


(a) टैंक में जल का तल ऊँचा है

(b) प्रणोदक क्षतिग्रस्त है।

(c) पम्प  विपरीत दिशा में चल रहा है।

(d) उच्चतर आवृत्ति के कारण मोटर वेग चल रहा है।


19. सबमर्सिबल पम्प में मोटर कहाँ स्थापित की जाती है?


(a) सतह पर

(b) हवा में

(c) पानी में

(d) ये सभी



20. गलत संयोजन के कारण किसी मोटर के पम्प की घूमने की दिशा विपरीत हो जाती है। इससे कौन-सा

दोष उत्पन्न होगा


(a) पम्प से बहुत अधिक पानी का बहना

(b) पम्प से पानी नहीं आना

(c) मोटर पम्प का अति तप्त चलना

(d) मोटर परिपथ का फ्यूज उड़ जाना



उत्तर- 1b, 2a, 3c, 4b, 5d, 6b , 7a, 8b, 9a, 10a, 11b, 12c, 13c, 14c, 15d, 16a, 17d, 18b, 19c, 20b






0 Response to "इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर || ITI 2ND YEAR QUESTION"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4