Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI 2ND YEAR TOP QUESTION || ITI QUESTION

​21. निऑन-साइन नली का कार्य सिद्धान्त है।


(a) प्रतिदीप्ति प्रभाव 

(b) गैस-विसर्जन प्रभाव

(c) फोटो-विद्युत उत्सर्जन प्रभाव

(d) प्रकाश उत्सर्जन प्रभाव


22. मर्करी वेपर लैम्प की लाइट का रंग होता है।


(a) सफेद

(b) गुलाबी

(c) पीला

(d) हरा युक्त नीला



23. किसी दीप्त वस्तु द्वारा प्रति सेकण्ड छोड़ी गयी ऊर्जा प्रकाश की कहलाती है।


(a) ल्यूमेन फ्लक्स 

(b) ल्यूमेन

(c) इल्युमिनेशन

(d) कैण्डला


24. प्रतिलोम वर्ग नियम तथा लैम्बर्ट कोज्या नियम है


(a) इल्युमिनेशन के

(b) ट्यूब के

(c) चौक के

(d) स्टार्टर के



25. 40 Watt की फ्लोरेसेन्ट ट्यूब की लम्बाई सामान्य तौर पर होती है।


(a) 40cm

(b) 120 cm

(c) 15cm

(d) 72 cm



26. HPMV लैम्प में कौन-सी गैस भरी जाती है?


(a) मर्करी तथा ऑर्गन

(b) मर्करी तथा निऑन

(c) मर्करी तथा हाइड्रोजन 

(d) मर्करी तथा ऑक्सीजन



27. HPMV लैम्प 125W, 250 V का पावर फैक्टर बढ़ाने हेतु कितनी कैपेसिटी का कैपेसिटर लगाया

जाता है


(a) 10

(B) 20

(C) 2.5

(D) 4.5



28. हैलोजन लैम्प में प्रयुक्त फिलामेन्ट किसका बना होता है


(a) टंगस्टन

(b) नाइक्रोम

(c) यूरेका

(d) मैगनिन,


29. रात्रि के समय फ्लोरेसेन्ट ट्यूब स्विच बन्द करने के बाद भी रोशनी देती है, जिसका कारण है।


(a) स्विच से फेज नियन्त्रित न होना

(b) ट्यूब में सीधे ही फेज का पहुँचना

(c) लीकेज होकर उससे फेज मिलना

(d) उपर्युक्त सभी


 30. बिजली के प्रकाश स्रोत से प्रदीपन की जा सकती है।


(a) डायरेक्ट लाइटिंग

(b) इनडायरेक्ट लाइटिंग

(c) सेमी डायरेक्ट

(d) उपर्युक्त सभी



31. लाइटहाउस, सर्च लाइट एवं सिनेमा घर प्रोजेक्टरों में प्रयुक्त लैम्प है


(a) ऑर्क लैम्प

(b) HPMV लैम्प

(c) टंगस्टन फिलामेन्ट लैम्प

(d) निऑन लैम्प



32. किसी लैम्प के प्रभाव से कई वस्तुएँ उल्टी घूमती हुई दिखाई देती है, कारण होता है


(a) चौक ब्लास्ट का गलत होना

(b) स्ट्रोबोस्कोपिक प्रभाव

(c) ट्यूब का कमजोर होना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



33. सोडियम वेपर लैम्प की ट्यूब में भरा जाता है 


(a) सोडियम पाउडर + निऑन गैस

(b) मर्करी + निऑन गैस

(c) फ्लोरेसेन्ट पाउडर + निऑन गैस 

(d) टंगस्टन + नाइट्रोजन गैस


34. निऑन लैम्प टैस्टर में कितना प्रतिरोध सीरीज में

जोड़ा जाता है।


(a) 20002 का 

(b) 2002 का

(c) 1002 का 

(d) 5000 32 का


35. MB टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है


(a) मर्करी ब्रेक लैम्प

(b) मर्करी बायोनेट कैप टाइप

(c) मर्करी बूस्टर लैम्प

(d) उपर्युक्त सभी



36. MAT टाइप लैम्प का पूरा नाम होता हे


(a) मर्केरी ऑर्गन टंगस्टन लैम्प

(b) मर्करी ऑक्सीजन टंगस्टन लैम्प

(c) मर्करी एक्टिव टंगस्टन लैम्प

(d) उपर्युक्त सभी



37. CFL लैम्प का पूरा नाम होता है


(a) कोटेड फिलामेन्ट लैम्प 

(b) कॉम्पेक्ट फ्लोरेसेन्ट लैम्प

(c) कोटेड फ्लोरेसेन्ट लैम्प 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


38. फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में विद्यमान गैस होती है


(a) ऑर्गन + निऑन

(b) ऑर्गन + कार्बन डाइऑक्साइड

(c) ऑर्गन + मर्करी पेपर 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



39. लैम्प की लाइट का रंग किस पर निर्भर करता है?


(a) आवृत्ति

(b) तरंग लम्बाई

(c) (a) व (b) दोनों

(d) लाइट की गति



40. कैण्डला इकाई है


(a) तरंग लम्बाई

(b) ल्यूमिनस तीव्रता

(c) ल्यूमिनस फ्लक्स

(d) आवृत्ति




उत्तर- 21b, 22d, 23a, 24a, 25b, 26a, 27a, 28a, 29a, 30d, 31a, 32b, 33a, 34a, 35b, 36a, 37b, 38c, 39c, 40,





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ