-->

Newspaper 2

Newspaper 3

Electrician ITI first year most important question

Electrician ITI first year most important question

​61. सावधानी के तौर पर ऊष्णक विद्युत इस्त्री, जल ऊष्मा प्रयुक्त ऊष्मक तत्व निम्न से किस अधिक तापक्रम पर नहीं होना चाहिए ?


(a) 335°C

(b) 635°C

(c) 735° C

(D) 1035°


62. आपको संचयी टाइप के पानी के हीटर की मरम्मत के जिसमें गर्म पानी में भाप है। इस दोष के सुधार सम्भव की जाँच करके जाना जा सकता है।


(a) क्षरण के सभी संभव स्थल 

(B) ताप स्थायी की व्यवस्था

(c) ढीले संयोजन के सभी तार

(d) अवयव उनकी अवस्था जानने के लिए


63. मोटर पम्प की कार्यक्षमता निम्न पर निर्भर करती है।


(a) बोरिंग के व्यास तथा मोटर की शक्ति पर

(b) लोहे तथा प्लास्टिक के पाइपो पर

(c) जल स्तर पर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


64. विद्युत इस्त्री की सोल प्लेट किसकी बनी होती है?


(a) ताँबा

(b) नाइक्रोम

(c) ढलवाँ लोहा

(d) टिन



65. वाटर कूलर की टंकी में पानी की सप्लाई को किसके द्वारा कंट्रोल किया जाता है?


(a) स्टोप वाल्व

(b) फ्लोट वाल्व

(c) ड्रेन पाइप

(d) इनमें से कोई नहीं




66. माइक्रोवेव ओवन में विभिन्न अवयवों पर नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है?


(a) ड्राइवर

(b) मिस्टर

(c) फोटोकप्लर

(d) माइक्रोकंट्रोलर


67. प्रेशर टाइप गीजर में पानी की सप्लाई किस प्रकार के पाइपों द्वारा की जाती है?


(a) ताँबे

(b) नाइक्रोम

(c) टिन

(d) इनमें से कोई नहीं,



68. विद्युत वॉशिंग मशीन में साइड इम्पेलर मशीन का टैंक किस आकृति का रखा जाता है?


(a) गोलाकार

(b) अण्डाकार

(c) आयताकार

(d) इनमें से कोई नहीं




69. इलेक्ट्रिक केतली में प्रयोग होने वाले मेटल हीटिंग एलीमेन्ट का तापमान होता है।


(a) 850° - 950°C 

(b) 550° - 700°C

(c) 450° 500°C 

(d) 250° - 300°C




70. यदि विद्युत प्रेस गर्म नहीं होती है तो सम्भावित दोष होगा


(a) सप्लाई का बन्द होना

(b) थर्मल स्विच में खराबी

(c) प्लग में तार ढीला होगा

(d) उपर्युक्त सभी


71. निम्न में से टेबल पंखे के भाग नहीं हैं


(a) स्टेटर

(b) रोटर

(c) क्लच

(d) ब्लेड



72. खाद्य मिक्सर में लगी मोटर की घूमने की गति कितनी होती है?


(a) 1000-1200rpm

(b) 2000-13000rpm

(c) 3000 - 14000rpm

(d) 4000-15000 rpm


73. हॉट प्लेट ओवन में कम ताप के लिए सीरीज क्रम व अधिक ताप के लिए समानान्तर क्रम में एलीमेन्ट को किससे जोड़ा जाता है?


(a) ओवन स्विच

(b) रोटरी स्विच

(c) सर्फेस कुकिंग स्विच

(d) उपर्युक्त सभी


74. हीटर में लगे हीटिंग एलीमेन्ट की आयु किस पर

निर्भर करती है?


(a) एलीमेन्ट प्रतिरोध

(b) एलीमेन्ट की आकृति

(c) एलीमेन्ट के टन की समीपता

(d) उपर्युक्त सभी


75. खाद्य प्रोसेसर में किस प्रकार की मोटर लगी होती है?


(a) सीरीज मोटर

(b) यूनिवर्सल मोटर

(c) शेडेड पोल मोटर 

(d) कैपेसिटर मोटर


76. यदि विद्युत पानी गर्म नहीं कर पा रहा है तो सम्भावित दोष होगा


(a) फ्यूज उड़ना

(b) खुला परिमथ

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) एलीमेन्ट में अर्थ दोष


77. यदि रूप कूलर झटका देता है तो सम्भावित दोष होगा


(a) अर्थ कनेक्शन ढीले होना

(b) मोटर में अर्थ का होना

(c) (a) व (b) दोनों

(d) सप्लाई कोर्ड खराब होना


78. यदि वाशिंग मशीन की मोटर गर्म हो जाती है तथा साथ में आवाज भी करती है तो सम्भावित दोष होगा


(a) मोटर क्वॉयल का शॉर्ट सर्किट होना

(b) बियरिंग जाम हो सकता है। 

(c) शाफ्ट ढीली हो सकती है।

(d) उपर्युक्त सभी


79. जमीन को कई टुकड़ों में बाँट देने में प्रयुक्त कृषि

उपकरण


(a) ड्रैग

(b) प्लाऊ

(c) टिलेज

(d) फर्टिलाइजर




80. निम्न में से फर्टिलाइजर का भाग है


(a) हॉपर 

(b) ड्रॉप ट्यूब

(c) फर्टिलाइजर वितरक 

(d) ये सभी


उत्तर- 61d, 62b, 63a, 64c, 65b, 66d, 67a, 68c, 69b, 70d, 71c, 72c, 73b, 74d, 75b, 76c, 77c, 78d, 79a, 80d





0 Response to "Electrician ITI first year most important question"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4