Looking For Anything Specific?

Header Ads

सरकारी नौकरी पाने के लिए आई टी आई में कितना प्रतिशत चाहिए

इस पोस्ट में आप जानेंगे आईटीआई में कितना नंबर चाहिए कि सरकारी नौकरी मिल जाए जैसे कि आप सभी को मालूम है हाल ही में आईटीआई का रिजल्ट जारी किया गया है और सभी छात्रों का कहना है कि सर हमने इतना प्रतिशत प्राप्त किया हमने इतना नंबर प्राप्त किया क्या हमें सरकारी नौकरी मिल पाएगी तो इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि कितने प्रतिशत पर कौन सी कंपनी में आपको जॉब लग जाएगी






आप सभी को मालूम है भारत में कुल 300 सरकारी कंपनियां है जिसको तीन भागों में बांटा गया है


(1) महारत्ना
(2) नवरत्ना
(3) मिनी रत्ना



(1) महारत्ना - महारत्ना कंपनी के अंतर्गत कुछ कंपनी ऐसी आती है जिसका नाम नीचे दिया गया है जिसमे  आईटीआई पास विद्यार्थियों को 60% मांगाा जाता है

National Thermal Power Corporation (NTPC)

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)

Steel Authority of India Limited (SAIL)

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)

 Indian Oil Corporation Limited (IOCL)

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)

Coal India Limited (CIL)




(2) नवरत्ना - नवरत्न आ के अंतर्गत कुछ कंपनियों में आपको जब आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको आईटीआई पास में 50% मांगा जाता है 
जैसे कंपनियों का नाम

Bharat Electronics Limited (BEL)

Container Corporation of India (CONCOR)

Engineers India Limited (EIL)

Hindustan Aeronautics Limited (HAL)

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)

National Aluminium Company (NALCO)

National Buildings Construction Corporation (NBCC)



(3) मिनी रत्ना - मिनी रत्ना कंपनी के अंतर्गत जो भी कंपनियां आती है उसमें आई टी आई  विद्यार्थी का प्रतिशत का कोई मतलब नहीं रहता है जो भी छात्र एनसीवीटी या एससीवीटी से आईटीआई पास है वह लोग अप्लाई कर सकते हैं मिनी रत्ना कंपनी में इसमें प्रतिशत का कोई मतलब नहीं होता है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ