-->

Newspaper 2

Newspaper 3

There Phase Induction Moter PDf Download

There Phase Induction Moter PDf Download

​61. प्रायः प्रेरण मोटर को सीधे सप्लाई से स्टार्ट करने के स्थान पर स्टार्टर द्वारा स्टार्ट किया जाता है। इसका कारण


(a) मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण उच्च होता है 

(b) प्रारम्भ मोटर पूर्ण भार धारा की पांच से सात गुना तक धारा लेती है।

(c) मोटर की गति उच्च हो जाएगी एवं मोटर नष्ट हो सकती है।

(d) उपर्युक्त सभी




62. पिंजरा प्ररूपी त्रिकलीय प्रेरण मोटर का पार्ट नहीं है


(a) रोटर

(b) स्टेटर

(c) कार्बन ब्रुश

(d) शाफ्ट


Three phase Induction Moter Part 1


Three phase induction mote Part -2


Three phase induction moter Part-3


63. D.O.L. स्टार्टर का स्टार्टिंग बलाघूर्ण, स्टार-डेल्टा स्टार्टर की तुलना में होता है।


(a) कम

(b) ज्यादा

(c) नगण्य

(d) लगभग बराबर


64. एक पिंजरा प्ररूपी त्रिकलीय प्रेरण मोटर को........द्वारा स्टार्ट किया जाता है।


(a) D.O.L. स्टार्टर

(b) स्टार- डेल्टा स्टार्टर

(c) (a) व (b) दोनों

(d) स्टेटर-रोटर स्टार्टर



65. रोटर प्रतिरोध स्टार्टर को किस मोटर में उपयोग किया जाता है।


(a) पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मोटर

(b) स्लिप-रिंग प्रेरण मोटर

(c) हिस्टरैसिस मोटर

(d) यूनिवर्सल मोटर


66. पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मोटर की तुलना में स्लिप-रंग प्रेरण मोटर की दक्षता ...... होती है।


(a) ज्यादा

(b) बराबर

(c) कम

(d) लगभग बराबरी



67. पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मोटर का शक्ति गुणक........होता है तथा इसका मान लगभग होता है।


(a) अधिक, 1

(b) कम, 0.8

(c) औसत, 0.5

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



68. स्लिप-रिंग मोटर का शक्ति गुणक होता है 


(a) 0.6 से 0.7 के मध्य

(b) 0.9 से 0.1 के मध्य

(c) 0.8 से 0.9 के मध्य

(d) 0.3 से 0.4 के मध्य



69. स्लिप-रिंग त्रिकलीय प्रेरण मोटर की स्पीड ..........नियंत्रित की जा सकती है।


(a) सप्लाई आवृत्ति बदलकर

(b) ध्रुवों की संख्या बदलकर 

(c) रोटर वाइन्डिग का प्रतिरोध बदलकर

(d) उपर्युक्त सभी.



70. पिंजरा प्ररूपी त्रिकलीय प्रेरण मोटर की स्पीड


(a) स्टेटर साइड से बदली जा सकती है। 

(b) रोटर साइड से बदली जा सकती है।

(c) स्टेटर तथा रोटर दोनों साइड से बदली जा

सकती है।

(d) सप्लाई वोल्टेज साइड से बदली जा सकती है।




71. त्रिकलीय प्रेरण मोटर के घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र की घूर्णन गति निम्नलिखित व्यंजक से व्यक्त की जाती  है


(a) 120P/F

(B) PF/120

(C) 120F/P

(D) F/120P



72. % स्लिप ज्ञात करने का सूत्र होता है


(a) %S =Ns-Nr/Ns ×100

(B) %S =Ns-Nr/Nr ×100

(C) %S =Nr-Ns/Nr ×100

(D) None



73. निम्न में से किस मोटर को सबसे कम अनुरक्षण की आवश्यकता होती है?


(a) डी०सी० शंट मोटर

(b) डी०सी० श्रेणी मोटर

(c) स्लिप-रिंग प्रेरण मोटर

(d) पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मोटर


74. रोटर के विद्युत वाहक बल की आवृत्ति का मान ज्ञात हो तो स्लिप ज्ञात करने का सूत्र होता है


(a) % स्लिप = f/fr×100

(B) % स्लिप = (fr-f) ×100

(C) % स्लिप = fr/f×100

(D) % स्लिप = (fr+f)100



75. स्लिप-रिंग मोटर में ब्रशें......होती है तथा पिंजरा प्ररूपी मोटर में ब्रशें.....होती है।


(a) उपस्थित, अनुपस्थि

(b) अनुपस्थित, उपस्थित 

(c) उपस्थित, उपस्थित

(d) अनुपस्थित, अनुपस्थित



76. पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मोटर, स्लिप-रिंग की तुलना में...,.. होती है।



(a) महंगी

(b) अधिक फॉल्ट

(C) सस्ती

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



77. क्रेन, लिफ्ट, प्लेनर और रोलिंग मिल आदि में किस मोटर का प्रयोग किया जाता है


(a) स्लिप-रिंग प्रेरण मोटर 

(b) पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मोटर

(c) यूनिवर्सल मोटर 

(d) उपर्युक्त सभी



78. त्रिकलीय प्रेरण मोटर के स्टेटर और रोटर के मध्य एयर-गैप की परास होतो है


(a) 2 से 4 सेमी

(B) 0.4 से 4 सेमी

(c) 1 से 2 सेमी

(d) 4 से 6 सेमी



79. त्रिकलीय प्रेरण मोटर के घूर्णन की दिशा निर्भर करती है


(a) पोलों की संख्या पर

(b) सप्लाई वोल्टेज के आयाम पर

(c) सप्लाई की आवृत्ति पर 

(d) सप्लाई वोल्टेज की कला पर



80. यदि त्रिकलीय प्रेरण मोटर की सप्लाई का मान दोगुना कर दिया जाए तो बलाघूर्ण के मान पर प्रभाव होगा


(a) दोगुना बढ़ जाएगा

(b) दोगुना घट जाएगा

(B) चार गुना बढ़ जाएगा 

(d) चार गुना घट जाएगा



उत्तर - 61b, 62c, 63a, 64c, 65b, 66b, 67b, 68c, 69d, 70a, 71c, 72a, 73d, 74c, 75a, 76c, 77a, 78b, 79d, 80c

0 Response to "There Phase Induction Moter PDf Download"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4