आईटीआई की जिन बच्चों का एग्जाम हुआ है उनका रिजल्ट की सूचना आ चुकी है जैसे कि आप सभी को मालूम है जो इस बार इंजीनियरिंग ड्राइंग और प्रैक्टिकल की परीक्षा हुई है वह कॉलेज पर हुई है जिसे कॉलेज वालों को उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर अंक को अपलोड करना था और उसकी डेट खत्म हो चुकी है वैसे मैं आईटीआई की तरफ से एक नई जानकारी निकल कर आ रही है इसको ध्यान से पढ़िए और समझने का प्रयास कीजिए
विषय: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश के पोर्टल WWW.SCVTUP.IN पर अंकित अनुक्रमांक के आगे डी०जी०टी०, भारत सरकार, नई दिल्ली के पोर्टल www.ncvtmis.gov.in पर अंकित अनुक्रमांक चढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक सन्दर्भ में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, नवम्बर 'दिसम्बर 2020 फरवरी 2021 एवं मार्च 2021 (ANNUAL SYSTEM / SEMESTER SYSTEM / DUAL SYSTEM) में विषय प्रयोगात्मक एवं प्राविधिक कला की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले ऐसे प्रशिक्षार्थी जिनका परिषद के पोर्टल www.scvtup. in पर प्राप्त प्रवेश पत्र का अनुक्रमांक तथा डी०जी०टी०, भारत सरकार, नई दिल्ली के पोर्टल www.ncvtmis.gov.in से प्राप्त हॉल टिकट का अनुक्रमांक भिन्न-भिन्न है के सम्बन्ध में परिषद के विभिन्न पत्रों की श्रृंखला में पत्र संख्या 1084 / रा०व्या प्रशि परि० / ईएक्स-005 / 865 / अ०भा०व्या०परीक्षा मार्च 2021 / 2021 / लखनऊ, दिनांक 22 अप्रैल, 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा परिषद के पोर्टल www.scvtup.in पर आपके संस्थान के लॉगिन आईडी पर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रवेश पत्र पर अंकित अनुक्रमांक प्रदर्शित किये गये है जिसके आगे परीक्षार्थी का डी०जी०टी०, भारत सरकार, नई दिल्ली के पोर्टल www.ncvtmis.gov.in से जारी हॉल टिकट पर अंकित अनुक्रमांक लिखा जाना है, किन्तु खेद का विषय है कि लगभग 5.162 प्रशिक्षार्थियों के लिये यह कार्यवाही नहीं की गयी है जिससे इन प्रशिक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
0 टिप्पणियाँ