Looking For Anything Specific?

Header Ads

electrical measurements and measuring instruments notes pdf

​61. निम्न में से किस उपकरण में एक डिस्क होती है ?


(a) एमीटर

(b) योल्टमीटर

(c) वाट मीटर

(c) वाट मीटर


62, निम्न में से किस आवृत्ति मापी द्वारा आवृत्ति का मापन चल कुंडली में बलापूर्ण के शून्य हो जाने पर किया जाता है?


(a) कंपनकारी यंत्र प्रारूपी

(b) स्थायी चुंबकीय चल कुंडली उपयंत्र

(c) चल लोह प्रारूपी

(1) वैधुत अनुवाद प्रारूपी




63. एक आकर्षण प्ररूपी चल लौह उपयंत्र में अवमंदन बलापूर्ण आमतौर पर निम्न के द्वारा प्रदान किया जाता है?



(a) वायु घर्षण अवमंदन 

(b) भंवर धारा अवमंदन

(c) तरल घर्षण अवमंदन

(d) संधारित्र अवमंदन




64. स्वैम्प प्रतिरोध एवं संधारित्र का प्रयोग


(a) चल लौह उपयंत्र की दिष्ट धारा त्रुटि को कम करने के लिए किया जाता है।

(b) चल लौह उपयंत्र की प्रत्यावर्ती धारा त्रुटि को कम करने के

लिए किया जाता है। 

(c) चल कुंडली उपयंत्र की प्रत्यावर्ती धारा त्रुटि को कम करने के लिए किया जाता है।

(d) इनमें से कोई नहीं




65. स्थायी चुंबक प्रारूपी चल कुंडली उपयंत्र में निम्न में से कौन-सा एडवांटेज (फायदा) नहीं मिलता है


(a) इसका पैमाना समरूप होता है

(b) इसका प्रयोग बिना त्रुटि आए लंबे समय तक किया जा सकता है।

(c) इसका अवमंदन बलाघूर्ण अच्छा होता है।

(d) इसके परास का आसानी से विस्तार किया जा सकता है।



66. एक A° का मान होता है?


(A) 10 ke power -8m

(B)10 ke power -6cm

(C) 10 ke power-8cm

(D) 10 ke power-10cm




67. एक आदर्श वोल्टेज सोर्स एवं एक आदर्श घारा सोर्स के आंतरिक प्रतिरोध क्रमशः निम्न होते हैं (ओह्म में) -


(a) 0 एवं infinite

(b) 0 और 1

(C) infinite एवं infinite

(D) infinite और 0




68. एक थर्मिस्टर में प्रतिरोध ताप गुणांक का मान.... ..होता है?


(A) धनात्मक

(b) शून्य

(C) ऋणात्मक

(d) इनमें से कोई एक



69. घरेलू ऊर्जा मीटर होता है


(a) एक इंडीकेटिंग इंस्ट्रूमेंट 

(b) एक रिकार्डिंग इंस्ट्रूमेंट

(c) एक इंटीग्रेटिंग इंस्ट्रूमेंट 

(d) इनमें से कोई नहीं



70.एक Q मीटर मापता है


(a) कैपेसिटर में हानियाँ

(b)आवृत्ति

(c) विद्युतीय राशियों का शुद्ध मान

(d) कुण्डली के गुणों को



71. विसर्पण (क्रीपिंग) क्रिया इनमें से किसमें देखी जाती है


(a) अमीटर

(b) वाट मीटर

(c) ऊर्जा मीटर

(d) वोल्ट मीटर



72. स्थिर वैद्युत उपकरण किसके मापन के प्रयोग में लाए जाते हैं


(a) AC और DC वोल्टता

(b) AC वोल्टता और धारा

(c) AC वोल्टता और धारा

(d) AC और DC धारा



73. निरपेक्ष विद्युतशीलता का मापन ब्रिज द्वारा किया जाता है


(a) हवीट स्टोन

(b) हेज

(c) सियरिंग

(d) डीसॉटीज


74. दो वाटमीटर विधि से तीन कला भार (Load) में शक्ति व्यय मापन के समय, दोनों यॉट मीटर में समान किंतु विपरीत रीडिंग दिखाई देगी, यदि


(a) शक्ति गुणक का मान इकाई (1) है

(b) भार संतुलित है

(c) फेज कोण का मान 60 तथा 90 के बीच है

(d) भार शुद्ध प्रेरणिक है।



75. किसी संधारित्र को चेक करते समय, यदि ओम मीटर की रीडिंग अचानक शून्य होकर, वहीं ठहर जाए, तो संधारित्र होगा


(a) लीक

(b) लघु परिपथ

(c) खुला परिपथ

(d) संतोषजनक



76. शैथिल्य वक्र के क्षेत्रफल से मापते हैं


(a) चुंबकीय फ्लक्स

(b) परमिएस

(c) एम.एम.एफ. प्रति चक्र

(d) ऊर्जा हास प्रति चक्र



77. कौन-सा ब्रिज, धारिता मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?


(a) वीन ब्रिज

(b) व्हीटस्टोन ब्रिज

(c) शेयरिंग ब्रिज

(d) है ब्रिज


78. उपकरणों के परीक्षण हेतु प्रयुक्त परीक्षण बल्ब की वॉट क्षमता होना चाहिए


(a) बहुत कम

(b) उच्च

(c) मध्यम

(D) बहुत अधिक



79. CRO में कैथोड किससे लेपित होता है?

(A) क्षारीय पदार्थ

(b) थोरियग ऑक्साइड

(c) कॉपर ऑक्साइड

(d) बेरियम ऑक्साइड



80. CRO से क्या नापा जा सकता है


(a) ए.सी. वोल्टता

(b) डी.सी. वोल्टता

(c) आवृत्ति

(d) उपरोक्त सभी



उत्तर -  61d,  62b , 63a,  64b,  65b,  66c, 

          67a, 68c,  69c,  70d, 71c, 72a, 73c, 

          74d, 75,b 76d, 77c 78b,  79d, 80d


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ