Looking For Anything Specific?

Header Ads

Electrical measurement Objective Question in hindi

​41. इनमें से किस प्रभाव के द्वारा शक्ति का मापन किया जाता है?


(a) सीबेक

(b) फेरारी

(c) प्रेरण

(d) हॉल



42. प्रेरण मीटर कितनी धारा का संचालन कर सकता है


(a) 10 A

(b) 30 A

(c) 60 A

(d) 100 A



43. घरेलू ऊर्जा मापी होता है


(a) सूचक उपयंत्र

(b) अभिलेखन उपयंत्र

(c) समाकलनी उपयंत्र

(d) समाकलनी और सूचक उपयंत्र दोनों



44. शक्ति मापन तंत्र में सामान्यतः किस प्रकार का उपयंत्र प्रयोग किया जाता है


(a) प्रेरण

(b) गतिमान कुंडलन या लौह गतिमान

(c) दिष्टीकारी

(d) विद्युत स्थिर


45. एक ऊर्जा मापी में अवरोधन बलापूर्ण उत्पन्न करता है


 (a) सरकन के विरु सुरक्षा कवच प्रदान करता है

(b) उपयंत्र में अवरोध

(C) ऊर्जा मापी को गतिरोध तक पहुंचाना

(d) नियत गति बनाए रखना और रामान गतिक बलापूर्ण बनाए रखना



46. वाट मीटर किसके सिद्धांत पर नहीं बनाया जा सकता?

(a) विद्युत-स्पैतिक उपयंत्र

(b) तापयुग्मन उपयंत्र

(c) लौह चलित उपरयत्र

(d) विद्युत-गतिक उपयंत्र



47. 3- शक्ति का मापन 2-शक्ति मीटर विधि द्वारा किया जा रहा है. एक शक्ति मीटर का पाठ्यांक शून्य है तो भार का शक्ति गुणक होगा



(a) 1

(b) 0.5

(c) 0

(d) 0.8




48. डायनमो वाट-भीटर के गतिमान कुंडलन के परिपथ का प्रतिरोध होना चाहिए


(a) लगभग शून्य

(b) निम्नतम

(c) उच्चतम

(d) अति निम्न



49. इनमें से किसके द्वारा ऊर्जा मापी की गति को नियंत्रण किया जाता है


(a) अवरोधन चुंबक

(b) श्रेणी चुंबक

(c) समांतर चुंबक

(d) शैडिंग बांड


Transformer Objective Question


50. निम्न पॉवर फैक्टर वाट मीटर में कंपन सेटिंग कुंडलन जुडा होता है


(a) धारा कुंडलन के श्रेणी में

(b) धारा कुंडलन के समांतर में

(c) दाब कुंडलन के श्रेणी में 

(d) दाब कुंडलन के समांतर में



51. डायनमोमीटर एक उपयंत्र है, जिसका प्रयोग मापन करने में किया जाता है


(a) जनित्र की धारा और विभव

(b) गतिक भार जहाँ अधिक चक्रीय समय हो

(c) उत्पन्न थकान गतिक भार के कारण हो 

(d) इंजन का बलाघूर्ण और शक्ति


52. जब एक डायनमो वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता तो वह कहा जाता है


(a) मोटर

(b) जनित्र

(c) उत्पादक

(d) ईनवर्टर



53.LVDT है

(a) दाब ट्रांसड्यूसर

(b) विस्थापन ट्रांसड्यूसर

(c) वेग ट्रांसड्यूसर

(d) त्वरण ट्रांसड्यूसर


54. CRO में निम्नलिखित में से कौन-सा भाग इलेक्ट्रॉन गन का नहीं है?


(a) कैथोड

(b) ग्रिड (जाली)

(c) त्वरिक एनोड

(d) x-Y प्लेट



55. इनमें से कौन-सी आवश्यक विशेषता संकेतात्मक यंत्र द्वारा रखी जाती है


(a) विक्षेपक युक्ति

(b) नियंत्रण युक्ति

(c) अवमंदन युक्ति

(d) विक्षेपक, नियंत्रण और अवमंदन युक्ति



56, इनमें से किरायी आवश्यकता सुरा और मापन दोनों में पड़ती है?


(a) बाट मीटर

(b) उपयंत्र परिणामित्र

(c) ऊर्जा मापी

(d) शक्ति गुणांक मीटर




57. तुल्यात्मवा मापनी, मापनी का एक गुग्म है, जिसमें होता है


(a) उभयनिष्ठ यूनिट

(b) उभयनिष्ठ प्रतिनिधि भिन्न

(c) उभयनिष्ठ मापनी की लंबाई

(d) उभयनिष्ठ अल्पतमांक




58. एक इलेक्ट्रो डायनमोमीटर वाटमीटर में यदि वोल्टेज एवं धारा क्रमशः निम्न है: v= 100 sin 3141 एवं 1=10 sin (3141-60)

उक्त मीटर की रीडिंग (वाट्स में) होगी



(a) 1000

(6) 500

(c) 250

(d) 433



60. अवमंदन बलाघूर्ण महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह


(a) ऑसीलेसन बढ़ाता है

(b) ऑसीलेसन कम करना है

(c) ऑसीलेसन अपरिवर्तित रखता है

(d) इनमें से कोई नहीं



 उत्तर  40 a, 41c, 42d, 43c, 44a, 45d, 46c, 47b, 48c, 49a, 50c, 51d, 52a, 53b 54d, 55d, 56b, 57d, 58c, 59a  60 b  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ