21. इनमें से किस तरल का प्रयोग अधिकतम विद्युत रोधन और परिणामित्र के शीतलन में किया जाता है ?
(a) खनिज तेल
(b) जल
(c) भारी जल
(d) मरकरी
22. इनमें से कौन-सा भाग परिणामित्र में उपयुक्त नहीं किया जा सकता है?
(a) दिक्परिवर्तक
(b) श्वसक
(c) संरक्षक पात्र
(d) बुकहोल्ज रिले
(a) संरक्षक पात्र
(b) बुकहोल्ज रिले
(c) उत्तेजक
(d) श्वसक
24. शक्ति परिणामित्र की रूपरेखा बनाते समय उसकी अधिकतम दक्षता लगभग कितने भार पर निर्धारण किया जाता है?
(a) निर्भार पर
(b) पूर्णभार पर
(c) पूर्ण भार के 25% पर
(d) पूर्ण भार के 50% पर
25. एक परिणामित्र के अधिकतम दक्षता संचालन के लिए, लौह हनियां किसके बराबर होती है ?
(a) ताम्र हानियां
(b) शैथिल्य हानियां
(c) भंवर धारा हानियां
(d) गुंजन हानियां
26. परिणामित्र का निर्धारण सामान्यतः किया जाता है
(a) kVA
(b) kW
(c) kWh
(d) kVAR
27. एक ट्रांसफॉर्मर निम्न में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) सेल्फ इंडक्शन
(b) म्यूचुअल इंडक्शन
(c) रिलेटिव इंडक्शन
(d) कम्परेटिव इंडक्शन
28, वह मशीन जिसमें ऊर्जा का हस्तांतरण प्रेरण एवं चालन ( कंडक्शन) दोनों से होता है, का नाम है
(a) दो कुंडली ट्रांसफॉर्मर
(b) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
(c) त्रिफेजी प्रेरण मोटर
(d) एक फेजी प्रेरण मोटर
29. ट्रांसफॉर्मर ऑयल में होना चाहिए
(a) उच्च फ्लैश बिंदु
(b) उच्च श्यानता
(c) उच्च स्लजिंग टेन्डेन्सीज
(d) इनमें से कोई नहीं
30. एक तारा-तारा (Star-Star) आवद्ध ट्रांसफॉर्मर में
(a) लाइन वोल्टता फेज वोल्टता के बराबर होता है
(b) लाइन वोल्टता V3 फेज वोल्टता के बराबर होता है
(c) कोई भी लाइन धारा नहीं होती है
(d) कोई भी कला धारा का बहाव नहीं होता है
31. वितरण परिणामित्र में कितनी क्रोड हानि होती है?
(a) पूर्ण भार ताम्र हानियों से अधिक
(b) पूर्ण भार ताम्र हानियों के बराबर
(c) पूर्ण भार ताम्र हानियों से कम
(d) पूर्ण भार ताम्र हानियों की तुलना में नगण्य
32. किसी ट्रांसफॉर्मर में ताम्र हानि का मान पूर्ण भार एवं एकक शक्तिगुणक पर 800w है। यदि पूर्णमार एवं शक्तिगुणक 0.8 लैगिंग है, तो ताम्र हानि का गान होगा
(a) 400W
(b) 640W
(c) 800W
(d) 200W
33. एक CT लाइन के साथ...... में जुड़ा हुआ है
(a) श्रृंखला
(b) पार
(c) A और B दोनों
(d) जुड़े नहीं हैं
34. ट्रांसफॉर्मर की दोनों कुंडलन परस्पर होती है
(a) चालकीय रूप से संबद्ध।
(b) प्रेरणिक रूप से संबद्ध।
(c) किसी प्रकार से संबद्ध नहीं होती है।
(d) वैद्युत-स्थैतिक रूप से संबद्ध।
35. ट्रांसफॉर्मर रूपांतरित करता है
(A) विभव
(b) धारा
(c) विभव तथा धारा
(d) आवृत्ति
36. ट्रांसफॉर्मर की दक्षता किस शक्ति गुणक पर अधिकतम होती है?
(a) 0.8 अग्रगामी
(b) इकाई
(c) 0.8 पश्चगामी
(d) 0.5 अग्रगामी या पश्चगामी
37. द्रांसफॉर्मर के क्रोड को पत्तियों द्वारा क्यों बनाया जाता है
(a) भंवर धारा हानियों को कम करने हेतु
(b) विनिर्माण को आसान बनाने हेतु
(c) कोई विशेष लाभ नहीं है
(d) पारगम्यता को बढ़ाने हेतु
38. ट्रांसफॉर्मर की दक्षता अधिकतम होती है, जब-
(a) ताम्र हानियां = लौह हानियां
(b) लोह क्रोड हानियां = शून्य
(c) ताम्र हानियां = शून्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
39. शैथिल्य हानिया निर्भर करती है
(a) आवृत्ति पर
(b) वोल्टता पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
40. धारा ट्रांसफॉर्मर में
(a) द्वितीयक कुंडली बंद होनी चाहिए
(b) द्वितीयक कुंडली खुली होनी चाहिए
(c) प्राथमिक कुंडली बंद होनी चाहिए
(d) प्राथमिक कुंडली खुली होनी चाहिए
0 टिप्पणियाँ