प्रश्न र्क बैंच पर लकड़ी का टॉप क्यों प्रयोग किया जाता है?
उत्तर क्योंकि लकड़ी झटके सहन कर लेती है और फिनिश किए हुए कम्पोनेंट को भी खराब नहीं करती है।
प्रश्न एक आपरेटर बैंडसा पर कार्य कर रहा था जो कि पर्याप्त संरक्षित नहीं था। उसका बायाँ हाथ बैंडसाँ के साथ सम्पर्क में आ गया और उसकी दो अंगुलियाँ कट कर अलग हो गईं। ऐसी दुर्घटना को कैसे रोकेंगे?
उत्तर ब्लेड पर गार्ड की व्यवस्था और कार्य करने की सुरक्षित विधि का प्रयोग करने से ऐसी दुर्घटना को रोका जा सकता है।
प्रश्न 3. एक शिल्पकार एक एन्विल पर माइल्ड स्टील की बार पर हैमरिंग कर रहा था और हैमर से स्टील का टुकड़ा निकलकर उसकी आँख में लग गया। उसकी आँख खराब हो गई। ऐसी दुर्घटना को कैसे रोकेंगे ?
उत्तर हैमर की अच्छी मेंटिनेंस और सुरक्षा चश्मों का प्रयोग करने से ऐसी दुर्घटना को रोका जा सकता है।
प्रश्न 4. एक अप्रेंटिस पेडस्टल ग्राइंडर पर चीजल की ग्राइंडिंग कर रहा था। चीजल टूल पोस्ट और व्हील के बीच फंस जाती है। व्हील टूट जाता है और अप्रेंटिस के सिर पर उसके टुकड़े लगते हैं जिससे सिर पर गम्भीर चोट आ जाती है। ऐसी दुर्घटना को कैसे रोकेंगे ?
उत्तर टूल रेस्ट को सही समायोजित करने और कार्य करने की सही विधि का प्रयोग करने से ऐसी दुर्घटना को रोका जा सकता है।
प्रश्न 5. हैंड फोर्जिंग के दौरान हमें गर्म वर्कपीस और चिंगारियों से बचना है। इससे बचने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले चार व्यक्तिगत सुरक्षात्मक साधनों के नाम बताएं।
उत्तर (1) लैदर एप्रेन (2) सुरक्षा चश्मे (3) लैदर शूज (4) सुरक्षा दस्ताने।
प्रश्न 6 चिपिंग के दौरान उड़ते हुए चिप्स से बचाव के लिए आप अपने व सहकर्मी के बचाव के लिए कौन-सा सुरक्षा साधन प्रयोग में लाएंगे ?
उत्तर वाइस के सामने चिपिंग गार्ड/स्क्रीन को स्थापित करना और सुरक्षा चश्मों का प्रयोग करना।
प्रश्न 7 जब स्क्राइबर प्रयोग में न लाया जा रहा हो तो उसके शार्प प्वाइंट को घाव का कारण बनने से बचाने के लिए उसे कैसे सुरक्षित रखेंगे
उत्तर कार्ड बोर्ड/कार्क पीस से शार्प प्वाइंट को कवर करके ।
प्रश्न 8 हैंड हेक्सा के साथ जॉब को पार्टिग ऑफ करते समय आप कौन-सी सावधानी अपनाएंगे?
उत्तर पीसों को बिल्कुल अलग होने से पहले प्रैशर को घटा देना चाहिए।
प्रश्न 9 हैमर्स का प्रयोग करते समय अपनायी जाने वाली पाँच सुरक्षार्थ सावधानियाँ लिखिए।
उत्तर : (1) हैमर का प्रयोग प्राई बार की तरह नहीं करना चाहिए।
(ii) जो हैमर खराब हो चुका हो उसे प्रयोग में नहीं लेना चाहिए।
(3) यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि हैमर का हैंडल हैड में टाइट हो।
(iv) फटे हुए चाहिए। हैंडल वाले हैमर का प्रयोग नहीं करना
(v) हार्ड की हुई स्टील की सरफेस पर चोट नहीं लगानी चाहिए।
प्रश्न 10. रैंचों का प्रयोग करते समय अपनायी जाने वाली पाँच सुरक्षार्थ सावधानियाँ लिखिए।
उत्तर: (1) हमेशा उस रैंच का प्रयोग करना चाहिए जो कि नट पर सही फिट हो।
(ii) किसी रैंच को अपनी ओर से दबाने की अपेक्षा अपनी ओर खींचना अच्छा व सुरक्षित होता है।
(3) यदि रैंच पर बर्र वगैरा आ जाए तो उसे ग्राइडिंग करके साफ कर लेना चाहिए।
(iv) जहाँ तक सम्भव हो एडजस्टेबल रैंच औरमं की रिंच का प्रयोग न करें।
(v) रैंच पर पाइप या हैंडल लगा कर लीवरेज न बढ़ाएं।
प्रश्न 11 हेक्सा का प्रयोग करते समय अपनायी जाने वाली पाँच सुरक्षार्थ सावधानियाँ लिखिए।
उत्तर (1) जॉब के लिए सही प्रकार व साइज के ब्लेड का प्रयोग करें। :
(ii) फ्रेम पर ब्लेड को अच्छी तरह कसें।
(in) हेक्साइंग से पहले जॉब को वाइस में टाइट फिक्स करें।
(iv) अत्यधिक प्रैशर न लगाएं।
(v) सही कटिंग स्पीड का प्रयोग करें। यदि स्पीड बहुत अधिक होगी तो ब्लेड टूट जाएगा।
प्रश्न 12. फाइलों का प्रयोग करते समय अपनायी जाने वाली पाँच सुरक्षार्थ सावधानियाँ लिखिए।
उत्तर (1) फाइल का प्रयोग केवल तब करें जब उस टाइट फिटिंग वाला हैंडल लगा हो ।
(ii) हर समय फाइल पर अच्छी ग्रिप रखें।
(3) फाइल का प्रयोग प्राई बार की तरह न करें।
(4) चमड़े पर फाइलिंग करने के लिए बायें हाथ से (Left-Hand Filing) फाइलिंग करने का अनुभव होना चाहिए।
(v) फाइल का प्रयोग करते समय फाइल व हाथ वाइस जास् से नहीं टकराने चाहिए।
प्रश्न 13. स्निपर का प्रयोग करते समय अपनायी जाने वाली पाँच सुरक्षार्थ सावधानियाँ लिखिए।
उत्तर : (1) आसान मूवमेंट प्राप्त करने के लिए स्निपों पर हमेशा तेल लगाएं।
(ii) इसके ब्लेडों को सही एडजस्ट रखें। ये अधिक कसे हुए या अधिक ढीले नहीं होने चाहिए।
(3) स्निपों का प्रयोग स्क्रू ड्राइवरों, प्राई बारों या हैमरों की तरह नहीं करना चाहिए।
(iv) स्निप का प्रयोग उसी मेटीरियल को काटने के लिए करें जिसके लिए वह डिजाइन की गई है।
अधिक मोटे मेटीरियल को काटने की कोशिश न करें।
(v) यदि इन्हें प्रयोग में न लाया जा रहा हो तो इनको हुक्स पर लटका दें या अच्छी तरह से स्टोर करना चाहिए।
प्रश्न 14 चीजलों का प्रयोग करते समय अपनायी जाने वाली पाँच सुरक्षार्थ सावधानियाँ लिखिए।
उत्तर : (1) यह सुनिश्चित कर लें कि चीजल के हैड पर
बर्र वगैरा नहीं है।
(2) यदि चिप्स की उड़ने की सम्भावना हो तो चिप गार्ड्स का प्रयोग करें।
(3) सुरक्षा चश्मा पहनें।
(4) चीजल के फेसों को तेल या ग्रीस से मुक्त रखें।
(5) चीजल को अच्छी तरह से पकड़ें।
प्रश्न 15 स्पेनरों का प्रयोग करते समय अपनायी जाने वाली पाँच सुरक्षार्थ सावधानियाँ लिखिए।
उत्तर (1) अपनी बॉडी की ओर स्क्रेपिंग न करें।
(2) स्क्रेपर की नोक से लगने वाले घावों के बचाव के लिए, कार्य को एक हाथ व स्क्रेपर को दूसरे हाथ में न पकड़ें।
(iii) जब स्क्रेपर प्रयोग में न लाया जा रहा हो तो इसे अन्य टूल्स से अलग उचित स्थान पर स्टोर करें।
(iv) केवल सही धार वाले स्क्रेपरों का ही प्रयोग करें।
(v) बॉक्स में रखते समय स्क्रेपर को लकड़ी या चमड़े के कॅवर से संरक्षित करें।
0 टिप्पणियाँ