आईटीआई एग्जाम पैटर्न 2025
आईटीआई में परीक्षा देने वाले लोगों को यह जानकारी नहीं होता है कि कितने सब्जेक्टिव होते हैं कितने सब्जेक्ट में कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं कितने नंबर का होता है पासिंग मार्क कितना होता है तो मैं आपको बता दूं टोटल इसमें चार सब्जेक्ट आपको देखने को मिलेंगे जिसमें पहले आपका ट्रेड थ्योरी से रहेगा दूसरे नंबर पर एंप्लॉयबिलिटी स्किल रहेगा तीसरे नंबर पर ट्रेड प्रैक्टिकल आएगा और चौथे नंबर पर आपका असाइनमेंट रहेगा जो कॉलेज की तरफ से नंबर मिलता है
आईटीआई में किस सब्जेक्ट से कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं कितने नंबर का
डिज्नी ट्रेड थ्योरी के टोटल मार्क 100 होते हैं जिसमें 33 मार्क आपका पासिंग होता है एंप्लॉयबिलिटी स्किल 50 नंबर के होते हैं जिसमें 17 नंबर पासिंग होता है और ट्रेड प्रैक्टिकल 250 नंबर का होता है जिसमें यदि आप 150 नंबर लाते हैं तो पास माना जाएगा और बात करें असाइनमेंट की जिसे आप सेशनल मार्क के नाम से जानते हैं 200 नंबर का होता है दिशा में 120 नंबर लाना जरूरी है तो कुछ इस पर प्रकार आपको देखने को मिलते हैं
0 टिप्पणियाँ