(a) kVA रेटिंग
(b) एक्साइटेशन
(c) गति
(d) वोल्टेज रेटिंग
42. प्रत्यावर्तक के स्टेटर भाग में सबसे कम प्रयुक्त होते हैं।
(a) खुले स्लॉट
(b) अर्द्ध-खुले स्लॉट
(c) बन्द स्लॉट
(d) इनमें से कोई नहीं
43. प्रत्यावर्तक की ए०सी० आर्मेचर वाइन्डिंग को ऑपरेट किया जाता है
(a) फील्ड वाइण्डिग के समान वोल्टेज पर
(b) फील्ड वाइण्डिग से बहुत कम वोल्टेज पर
(c) फील्ड वाइण्डिग से बहुत अधिक वोल्टेज पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. प्रत्यावर्तक को कहा जाता है
(a) तुल्यकालिक जेनरेटर
(b) अतुल्यकालिक जेनरेटर
(c) रोजेनबर्ग जेनरेटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. समुन्नत (salient) पोल प्रारूपी प्रत्यावर्तक को सामान्यतया उपयोग किया जाता है
(a) निम्न वोल्टेज प्रत्यावर्तक में
(b) हाइड्रोजन शीतलित (cooled) प्राइम-मूवर में
(c) उच्च गति वाले प्राइम-मूवर में
(d) निम्न तथा मध्यम गति वाले प्राइम-मूवर में
46. प्रत्यावर्तक में फेजों का क्रम होता है
(a) RYB
(c) RBY
(b) BRY
(d) YRB
47. फील्ड एक्साइटेशन बढ़ाने के लिए रियोस्टेट को जोड़ा जाता है।
(a) शन्ट जनरेटर के फील्ड में
(b) सप्लाई के सर्किट में
(c) आर्मेचर के सर्किट में
(d) प्रत्यावर्तक के सर्किट में
48. प्रत्यावर्तक का स्टेटर किसके समान होता है?
(a) डी०सी० जनरेटर
(b) त्रिकलीय प्रेरण मोटर
(c) एककलीय प्रेरण मोटर
(d) रोजेनबर्ग जेनरेटर
49. प्रत्यावर्तक की फील्ड वाइण्डिग को उत्तेजित (excite) किया जाता है
(a) डी०सी० से
(b) 'ए०सी० से
(c) ए०सी०व डी०सी० दोनों से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. प्रत्यावर्तक के लिए एक्साइटर है
(a) शंट मोटर
(b) श्रेणी मोटर
(c) शंट जेनरेटर
(d) श्रेणी जेनरेटर
51. भारत में शक्ति संयंत्रों के लिए बड़े आकार के प्रत्यावर्तकों का निर्माण किस संगठन(organisation) द्वारा किया जाता है? संगठन
(a) विज्ञान एवं तकनीकी विभाग (Department of science and technology)
(b) इलेक्ट्रीसिटी ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया
(c) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC)
(d) भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड
52. बड़े प्रत्यावर्तकों में उत्पादित वोल्टेज की आवृत्ति होती है
(a) 50 हर्ज
(b) 60 हर्ज
(c) 70 हर्ट्ज
(d) 80 हर्ट्ज
53. प्रत्यावर्तक में प्रति फेज उत्पादित वोल्टेज किसके समानुपाती होता है।
(a) क्वॉइल में टों की संख्या के
(b) प्रति पोल फ्लक्स के
(c) तरंग की आवृत्ति के
(d) उपर्युक्त सभी
54. प्रत्यावर्तक में डार्क तथा ब्राइट लैम्प विधि का उपयोग किया जाता है
(a) लोड के स्थानान्तरण के लिए
(b) सिन्क्रोनाइजिंग के लिए
(c) लोड के संतुलन के लिए
(d) फेज अनुक्रम (sequence) के लिए
55. 8-पोल प्रत्यावर्तक 900 rpm पर घूम रहा है, तब उत्पादित वि०वा०ब० की आवृत्ति होगी
(a) 50 हर्ट्ज
(b) 60 हर्ज
(c) 120 हर्ट्ज
(d) इनमें से कोई नहीं
56. जब प्रत्यावर्तक पर लोड को बढ़ाया जाता है तो टर्मिनल वोल्टेज बढ़ता है। यदि पावर-फैक्टर ............होता है।
(a) इकाई
(b) लैगिंग (lagging)
(c) लीडिंग (leading)
(d) शून्य
57. प्रत्यावर्तक की आयरन तथा फ्रिक्शन हानियाँ किसके द्वारा ज्ञात की जा सकती हैं
(a) ट्रांसफॉर्मर
(b) डी०सी० मोटर
(c) रेक्टिफायर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. मुख्यतया प्रत्यावर्तक होते हैं
(a) एककलीय
(b) त्रिकलीय
(c) द्विकलीय
(d) इनमें से कोई नहीं
59. दो प्रत्यावर्तक समानान्तर क्रम में घूम रहे हैं, यदि एक प्रत्यावर्तक के फील्ड को एडजस्ट किया जाए, तब
(a) इसके पावर-फैक्टर में परिवर्तन होगा
(b) इसकी आवृत्ति में परिवर्तन होगा
(c) इसकी गति घटेगी
(d) इसके लोड में परिवर्तन होगा
60. समुन्नत पोल प्रारूपी प्रत्यावर्तक की गति होती है
(a) 500 rpm
(b) 1000rpm
(c) 1500 rpm
(d) 3000 rpm
उत्तर - 41d, 42c, 43c, 44a, 45d, 46a, 47d, 48b, 49a, 50c, 51d, 52a, 53d, 54b, 55b, 56c, 57b, 58b, 59b, 60a
iti electrician theory 2nd year 2025
iti electrician theory 2nd year all chapter
iti electrician theory 2nd year dc motor
iti electrician theory 2nd year class 1
iti electrician theory 2nd year chapter 1
iti electrician theory 2nd year 2024
iti electrician theory 2nd year playlist
iti electrician theory 2nd year exam paper
iti electrician theory 2nd year marathon
iti 2nd year electrician theory classes
0 टिप्पणियाँ