Looking For Anything Specific?

Header Ads

Iti 2nd year electrician theory cbt

61. प्रत्यावर्तक की गति बढ़ाने पर इसकी

(a) आवृत्ति घटती है
(b) आवृत्ति बढ़ती है
(c) आवृत्ति समान रहती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं





62. प्रत्यावर्तक के तुल्यकालिक प्रतिघात का कारण है

(a) लीकेज फ्लक्स
(b) डी०सी०फील्ड एक्साइटेशन
(c) आर्मेचर प्रतिक्रिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. प्रत्यावर्तक में हानियाँ किसके समान होती है?

(a) डी०सी०मशीन
(b) ट्रांसफॉर्मर
(c) रेक्टिफायर
(d) इनमें से कोई नहीं

64. प्रत्यावर्तक की आर्मेचर वाइन्डिंग सामान्यतया होती है

(a) बंद वाइण्डिग
(b) खुली वाइण्डिग
(c) अर्द्ध-खुली वाइण्डिग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

65. विण्डेज (windage) हानि तथा शोर… .. के साथ अधिक उत्पन्न होता है। के

(a) सिलेण्ड्रीकल रोटर
(b) समुन्नत पोल रोटर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

66. प्रत्यावर्तक में समुन्नत पोल के उपयोग का लाभ है

(a) विण्डेज हानि घटती है
(b) बियरिंग लोड तथा शोर घटता है
(c) शोर घटता है
(d) निम्न तथा मध्यम गति के लिए अनुकूल

67. दो प्रत्यावर्तकों को समानान्तर क्रम में लगाने के लिए आवश्यक शर्त है

(a) प्रत्यावर्तक का टर्मिनल वोल्टेज, बस-बार वोल्टेज के समान होना चाहिए
(b) प्रत्यावर्तक की आवृत्ति बस-बार आवृत्ति व इनकमिंग प्रत्यावर्तक की आवृत्ति के समान होनी चाहिए
(c) प्रत्यावर्तक वोल्टेज का फेज, बस-बार वोल्टेज के फेज के समान होना चाहिए
(d) उपर्युक्त सभी

68. जब दो अल्टरनेटर सही तारतम्य के साथ समानांतर संचालित हो रहे हों तो उनका तारतम्य (सिनक्रोनाइजिंग) पावर होगा


(a) ऋणात्मक
(b) अनंत
(c) धनात्मक
(d) शून्य

69. सामान्यतौर पर स्लिप-रिंग निम्न में से किसके बने होते हैं?

(a) ताँबा
(b) कार्बन
(c) फॉसफर ब्रोंज
(d) ऐलुमिनियम

70. अल्टरनेटर बदलता है

(a) मैकेनिकल ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को मैकेनिकल ऊर्जा में
(c) ए०सी० को डी०सी० में
(d) डी०सी० को ए०सी० में

71. अल्टरनेटिंग करंट का समीकरण I = 42.4 sin 628 t है तो करंट का औसत मान होगा

(a) 42.42 A
(b) 27 A
(c) 38 A
d) 22 A

72. कंडेन्सर में वाष्प-दाब होता है

(a) वायुमण्डलीय दाब
(b) दाब से अधिक
(c) दाब से थोड़ा-सा कम
(d) दाब से बहुत कम

73. ट्रांसमिशन दक्षता बढ़ती है, जब

(a) वोल्टेज और पावर फैक्टर दोनों बढ़ते हैं
(b) वोल्टेज और पावर फैक्टर दोनों घटते हैं
(c) वोल्टेज बढ़ता है, परन्तु पावर फैक्टर घटता है
(d) वोल्टेज घटता है, परन्तु पावर फैक्टर बढ़ता है

74. निम्नलिखित में से कौन-सी डिवाइस ट्रांजिस्टर परिवार से संबंधित नहीं है?

(a) IGBT
(b) MOSFET
(c) GTO
(d) BJT

75. एक पावर ट्रांजिस्टर होता है

(a) तीन लेयर, तीन जंक्शन डिवाइस
(b) तीन लेयर, दो जंक्शन डिवाइस
(c) दो लेयर, एक जंक्शन डिवाइस
(d) चार लेयर, तीन जंक्शन डिवाइस

76. एक पावर ट्रांजिस्टर में… … एक नियन्त्रित पैरामीटर होता है। 
(a) VBE
(b) VCE
(c) IB
(d) Ic

77. अल्टरनेटर की ए०सी० आर्मेचर वाइंडिंग, फील्ड वाइंडिंग के/से-

(a) बराबर वोल्टेज पर चलती है
(b) उच्चतर वोल्टेज पर चलती है
(c) बहुत कम वोल्टेज पर चलती है
(d) आधे वोल्टेज पर चलती है

78. अल्टरनेटर का स्टेटर, स्टेटर की तुलना में के लिए वाउंड होता है।

(a) पोल्स की अधिक संख्या
(b) पोल्स की कम संख्या
(c) पोल्स की समान संख्या
(d) पोल्स की संख्या का दोगुना

79. अल्टरनेटर्स में डैम्पर वाइंडिंग निम्न के लिए इस्तेमाल की जाती है-

(a) एडी करंट लॉस में कमी करने के लिए
(b) सिंक्रोनिज्म प्राप्त करने के लिए
(c) वाइंडिंग लॉस में कमी करने के लिए
(d) हंटिंग की रोकथाम करने के लिए

80. अल्टरनेटर की ए०सी० आर्मेचर वाइंडिंग

(a) सदैव स्टार कनेक्टेड होती है
(b) स्टार डेल्टा कनेक्टेड होती है
(c) सामान्य रूप से डेल्टा कनेक्टेड होती है
(d) पाई कनेक्टेड होती है

उत्तर - 61b, 62c, 63a, 64b, 65b, 66d, 67d, 68b, 69c, 70a, 71b, 72d, 73a, 74c, 75b, 76d, 77b, 78c, 79d, 80a

iti 2nd year electrician theory cbt exam 2025
iti 2nd year electrician theory cbt exam 2024
iti 2nd year electrician theory cbt exam 2024 important questions
iti 2nd year electrician theory cbt exam 2024 passing marks
iti 2nd year electrician theory cbt exam
iti 2nd year electrician theory cbt exam 2024 telugu, iti 2nd year electrician theory cbt exam 2025 important questions
iti 2nd year electrician theory cbt exam 2025 back paper, iti 2nd year electrician theory cbt exam 2023, iti 2nd year electrician theory cbt exam 2024 kab hoga


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ