22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तीन फेज संकेन्द्रीय वाइण्डिग (concentric winding) का लक्षण नहीं है?
(a) क्वॉयल-पिच सभी वाइण्डिग के लिए समान नहीं है
(b) सभी वाइण्डिग का आकार समान नहीं है
(c) होल क्वॉयल वाइण्डिग के लिए प्रति पोल, प्रति फेज एक क्वॉयल होती है
(d) प्रत्येक समूह में क्वॉयल्स की संख्या समान होती है
23. इलेक्ट्रिकल मशीन की आर्मेचर वाइण्डिग में कौन-सा बल उत्पन्न होता है?
(a) स्थैतिक बल
(b) चुम्बकीय वाहक बल
(c) विद्युत वाहक बल
(d) ये सभी
24. D.C. मशीनों में आर्मेचर वाइण्डिग कहाँ पर लपेटी जाती है?
(a) स्टेटर पर बने बंद स्लॉटों पर
(b) स्टेटर पर बने आधे ढके स्लॉटों पर
(c) स्टेटर पर बने खुले स्लॉटों पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. A.C. मशीनों में आर्मेचर वाइण्डिग कहाँ पर लपेटी जाती है
(a) स्टेटर पर बने आधे ढके स्लॉटों पर
(b) स्टेटर पर बने खुले स्लॉटों पर
(c) स्टेटर पर बने बंद स्लॉटों पर
(d) (a) व (b) दोनों
26. बंद क्वॉयल वाइण्डिग उपयोग में ली जाती है
(a) D.C. मशीनों में
(b) A.C. मशीनों में
(c) ट्रांसफॉर्मर में
(d) (a) व (b) दोनों
27. खुली क्वॉयल वाइण्डिग उपयोग में ली जाती है
(a) D.C. मशीनों में
(b) A.C. मशीनों में
(c) ट्रांसफॉर्मर में
(d) (a) व (c) दोनों
28. रिंग आर्मेचर पद्धति में आर्मेचर कोर का आकार होता है
(a) छल्ले के आकार जैसा
(b) बेलन के आकार जैसा
(c) पेन्सिल की तरह सीधा व बेलनाकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. क्वॉयल-पिच का अन्य नाम है
(a) वाइण्डिग पिच
(b) क्वॉयल-स्पान
(c) पोल पिच
(d) (a) व (b) दोनों
31. कम्यूटेटर सेगमेन्ट पर एक क्वॉयल के दो सिरों को जोड़ने के बीच की दूरी को कहते हैं
(a) कम्यूटेटर-पिच
(b) बैक-पिच
(c) फ्रन्ट-पिच
(d) इनमें से कोई नहीं
32. आर्मेचर से कम्यूटेटर की ओर से एक क्वॉइल की अन्तिम भुजा तथा उससे अगली क्वॉयल की पहली भुजा के बीच की दूरी को कहते हैं
(a) बैक-पिच
(b) कम्यूटेटर-पिच
(c) फ्रन्ट-पिच
(d) पोल-पिच
34. डी०सी० मशीन की आर्मेचर वाइण्डिग में उत्पन्न विद्युत वाहक बल की प्रवृत्ति होती है
(a) प्रतिरोधी प्रवृत्ति
(b) प्रत्यावर्ती प्रवृत्ति
(c) घूर्णन प्रवृत्ति
(d)(b) व(c) दोनों
35. ड्रम आर्मेचर पद्धति में आर्मेचर कोर का आकार होता
(a) छल्ले के आकार जैसा
(b) बेलन के आकार जैसा
(c) पेन्सिल की तरह सीधा व बेलनाकार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. जब आर्मेचर चालकों की संख्या 84 तथा पोलों की संख्या 6 है, तो पोल पिच का मान होगा
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
37. एक क्वॉयल की दो सक्रिय साइड जो असमान ध्रुवों के अन्तर्गत हो, के बीच की दूरी को कहते हैं
(a) क्वॉयल-पिच
(c) वाइण्डिग-पिच
(b) क्वॉयल-स्पान
(d) ये सभी
38. कम्यूटेटर के विपरीत दिशा में किसी क्वॉयल की दोनों साइडों के बीच की दूरी को कहते हैं
(a) बैक-पिच
(b) कम्यूटेटर-पिच
(c) फ्रन्ट-पिच
(d) पोल-पिच
39. दो संलग्न क्वॉयल की प्रथम एक्टिव साइडों के बीच की दूरी को कहते हैं
(a) बैक-पिच
(b) वाइण्डिग-पिच
(c) फ्रन्ट-पिच
(d) पोल-पिच
उत्तर - 22c, 23c, 24a, 25d, 26a, 27b, 28a, 29d, 30d, 31a, 32c, 33c, 34b, 35b, 36d, 37d, 38a, 39b
0 टिप्पणियाँ