1. खाँचे ( Slot) की चौड़ाई मापने के लिए निम्नलिखित कैलीपर का उपयोग होता है?
(A) असमान टाँग कैलीपर
(B) बाह्य कैलीपर (Outside Caliper)
(C) जैनी कैलीपर
(D) आन्तरिक कैलीपर (Inside Caliper)
उत्तर D
2. 60° प्रिक पंच का प्रयोग निम्नलिखित कार्य के लिए होता है-
A) चिह्नों को स्पष्ट करने हेतु
(B) विभाजक (Divider) बिन्दुओं की स्थिति निर्धारण हेतु
(C) छिद्रों (Holes) की स्थिति निर्धारण
(D) टूटी चूड़ी (Thread) को निकालने हेतु
उत्तर A
3. केन्द्र पंच (Center Punch) का बिन्दु कोण . होता है.
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर C
4.चिह्न (Marking) के समय संदर्भ सतह निम्नलिखित उपकरण द्वारा प्रदान किया जाता है-
(A) सरफेश गेज
(B) कार्य खण्ड (Work Piece)
(C) कार्य की ड्राइंग
(D) चिह्न टेबल की सतह (Marking Table Surface).
उत्तर D
5. खरोंचनी (Scriber) निम्नलिखित पदार्थ की बनी होती है-
(A) मृदु इस्पात ( Mild Steel)
(B) उच्च कार्बन इस्पात (High Carbon Steel)
(C) पीतल (Brass)
(D) ढलवाँ लोहा
उत्तरB
6.समान्तर ब्लॉक (Parallel Block) का इस्तेमाल निम्नलिखित कार्य के लिए किया जाता है-
(A) किसी किनारे से समान्तर रेखायें खींचने के लिए।
(B) मशीनों को लेवल करने के लिए।
(C) समान्तर चाबी घाट (Key Ways) काटने के लिए।
(D) कार्यखण्डों को क्षैतिज (Horizontal) रूप में लगाने के लिए।
उत्तर D
7. किसी कोण प्लेट (Angle Plate) के अमशीनीकृत हिस्से में रिब्स (Ribs) बनाने का प्रयोजन निम्नलिखित है।
(A) प्रयोग में आसानी
(B) निर्माण में सुविधाजनक
(C) मशीन पर लगाते समय क्लैम्पिंग
(D) दृढ़ता के लिए एवं विकृति रोकने के लिए।
उत्तर D
8. कोण प्लेट (Angle Plate) में खाँचे (Groove) बनाने कारण होता है।
(A) भार को कम करना
(B) कार्य को सरेखिक बनाना
(C) हुक लगाकर उठाना
(D) बोल्ट लगाना
उत्तर D
9.कोण प्लेट (Angle Plate) की साइज वर्णन निम्नलिखित द्वारा किया जाता है-
(A) भार
(B) लम्बाई
(C) लम्बाई × चौड़ाई
(D) साइज संख्या.
उत्तर D
10.'V' ब्लॉक के खाँचे (Groove) का अन्तः कोण (Internal Angle) सदैव होता है।
(A) 45°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर C
11.' ब्लॉक निम्नलिखित ग्रेड में उपलब्ध होते हैं-
(A) A तथा B
(B) A, B तथा C
(C) 1, 2 तथा 3
(D) 1 तथा 2
उत्तर A
12.A ग्रेड के 'V' ब्लॉक का पदार्थ है-
A) ढलवाँ लोहा
(B) मृदु इस्पात
(C) इस्पात (Steel)
(D) ढलवाँ इस्पात
उत्तर C
13. सतह प्लेट (Surface Plate) का प्रयोग चिन्हन (marking) के लिए किया जाता है क्योंकि
(A) यह भारी अवयवों का भार सह सकता है।
(B) इसमें एक बड़ी सतह क्षेत्र प्राप्त होती है।
(C) इस पर चिन्हन (Marking) औजार आसानी से चलाये जा सकते हैं।
(D) यह एक डॉटम सतह प्रदान करता है।
उत्तर D
14.निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता ग्रेनाइट सरफेश प्लेट (Surface Plate) की नहीं होती-
(A) ठोस तथा स्थाई पदार्थ
(B) उच्च परिष्करण बनाये रखना
(C) खरोंचे जाने पर रेशे उत्पन्न हो जाते हैं
(D) जंगरोधी
उत्तर C
15. कम्बीनेशन सैट के किस हैड के साथ स्क्राईबर संलग्न (जुड़ा ) होता है?
(A) केन्द्र शीर्ष
(B) चौदा शीर्ष
(C) वर्ग शीर्ष(Square Head)
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर C
16. डिवाईडर का साईज लिया जाता है।
(A) पिवट पिन से बिन्दु तक की दूरी से
(B) पिवट पिन से उपर तक की दूरी से
(C) टांगो की पूरी लम्बाई से
(D) केबल बिन्दु की लम्बाई से
उत्तर A
17. ग्रेड B वाले 'बी' ब्लाक की धातु होती है
(A) पिटवां लोहा
(B) मृदु इस्पात
(C) उच्च गति इस्पात
D) आबदध कण ढंलवा लोहा
उत्तर D
18. ट्राई स्क्वायर का प्रयोग कार्यखण्ड को जाँचने में किया जाता है।
(A) 90* कोण
(B) 45- कोण
(C) लम्बाई में
(D) गहराई में
उत्तर A
19. सार्वभौमिक या सार्वत्रिक सतही गेज का यह भाग डेटम सतह के समान्तर रेखायें खींचने में सहायक होता है।
(A) आधार
(B) सूक्ष्म समायोजन पैंच
(C) अनुसरण पिर्ने
(D) रॉकर भुजा
उत्तर C
20. टाई स्क्वायर के नीचे स्टॉक में अण्डरकट लगाने का क्या प्रयोजन है।
(A) ट्राई स्क्वायर का साईज चैक करने के लिए
(B) ट्राई स्क्वायर की सुन्दरता बढाने के लिए
( C) ब्लेड तथा स्टॉक के बीच कोण के समायोजन के लिए
(D) जॉब के किनारों की बर्र को स्थान देने के लिए
उत्तर D