डी. सी. जनरेटर || DC Generator
इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रिशियन आईटीआई डीसी जरनेटर से संबंधित क्वेश्चन बताया गया है जोकि परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है
41. जनरेटर में ब्रुश के अत्याधिक तनाव से
(A) मशीन का वेग कम हो जाएगा
(B) निर्गम का वेग कम हो जाएगा
(C) निर्गम वोल्टेज बढ़ जाएगी
(D) सतह घिस जाएगी
उत्तर D
42 आर्क वैल्डिंग के लिए... ...का प्रयोग किया जाता है।
(A) D.C. सीरीज जनरेटर
(B) D.C. शंट जनरेटर
(C) D.C. कम्पाउण्ड फिडरेंशियल जनरेटर
(D) कम्युटेटिव कम्पाऊंड जनरेटर
उत्तर C
43. इंटरपोल के कनैक्शन किए जाते हैं।
(A) आर्मेचर के श्रेणी क्रम में
(B) शंट वाइडिंग के श्रेणी क्रम में
(C) भार के श्रेणी क्रम में
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर A
44 कम्यूटेशन को कम करने के लिए... ..का प्रयोग किया जाता है।
(A) मुख्य ध्रुव
(B) इंटरपोल
(C) कपनसेटिंग वाइंडिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर B
45. D.C. जनरेटर की रेटिंग की जाती है
(A) वाट में
(B) एम्पीयर में
(C) किलोवाट मे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर C
46. जनरेटर के घूर्णन करने वाले भाग को.. .कहा जाता है।
(A) ब्रश होल्डर
(B) आर्मेचर
(C) योक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B
47. आर्मेचर की आकृति... ......होती है।
(A) वृताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) बेलनाकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर C
48. आर्मेचर में वाइंडिंग के लिए बनाये गये खांचे............कहलाते हैं
(A) वैव
(B) बाइडिंग ट्रे
(C) स्लॉट
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B
49. लैप वाइंडिंग में समानान्तर पथों की संख्या होती है।
(A) पोलो से कम
(B) पोलों से ज्यादा
(C) पोलों के बराबर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर C
50. कार्बन ब्रुश की आकृति होती है
(A) आयताकार
(B) वर्गाकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B
52. लैप वाइंडिंग को......भी कहा जाता है
(A) उत्तेजन वाइंडिंग
(B) समानान्तर वाइंडिंग
(C) एकल ध्रुवीय वाइंडिंग
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A
53. बैटरी चार्जिंग के लिए......लगाया जाता है
(A) कम्पाऊंड जनरेटर
(B) श्रेणी जनरेटर
(C) शंट जनरेटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर C
54. लाइन में वोल्टेज घटन पर उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए..... जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है।
(A) श्रेणी
(B) शंट
(C) कम्पाऊंड
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर C
56. डी.सी. जनरेटर की कॉपर हानि....... . के बराबर होती है।
(A) 1a Ra²
(B) 1a2 Ra
(C) 1/Ra2
(D) Ra2/1a
उत्तर B
59. डी.सी. जनरेटर की वोल्टेज बढ़ाई जा सकती है
(A) स्पीड बढ़ाकर
(B) स्पीड को घटाकर
(C) आर्मेचर की लम्बाई बढ़ाकर
(D) कार्बन ब्रुश को बदलकर
उत्तर A
60. डी.सी. जनरेटर में कम्प्यूटेटर का कार्य है
(A) आल्टरनेटिंग वोल्टेज को डायरेक्ट वोल्टेज में बदलना
(B) आल्टरनेटिंग करंट को D.C. करंट में बदलनी
(C) स्पीड को कंट्रोल करना है
(D) स्पार्किंग को कम करना है।
उत्तर A
0 Response to "डी. सी. जनरेटर || DC Generator"
एक टिप्पणी भेजें