-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI 2nd Year electrician Paper || इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर

ITI 2nd Year electrician Paper || इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर

1. आरमेचर डी०सी० मशीनों का आमतौर पर..... स्पोर्टिड होता है।

(A) बाल बीयरिंग
(B) मैग्नेटिक बीयरिंग
(C) ब्रुश बीयरिंग
उत्तर A



2. डी०सी० जनरेटर का आरमेचर लैमीनेटिड कोर से बना होता है, रिडूयस करने के लिए

(A) एड्री (Eddy) करंट लॉस
(B) कॉपर लॉसिस
उत्तर A


3. ऑटोमोबाइल बैटरियों को चार्ज करने के लिए कौन-से जनरेटर मुख्य किए जाते ?

(A) सीरीज जनरेटर
(B) शंट जनरेटर
(C) कम्पाऊड जनरेटर
उत्तर B


4. आर्क वैल्डिंग में किस तरह के जनरेटर का प्रयोग होता है ? 

(A) कम्यूलेटिव कम्पाऊंड डी०सी० जनरेटर 
(B) डिफरैंशियल कम्पाऊंड डी०सी० जनरेटर
उत्तर B


5. इंटरपोल आमतौर पर के साथ आघात होते हैं । 
(A) बहुत अच्छी गेज कॉपर वायर
(B) इंसुलेटिंग मैटीरियल 
(C) भारी गेज कॉपर वायर
उत्तर B


6. फिक्सड पोल के नंबर और आरमेचर कंडक्टर्स के लिए कौन-सी वाइडिंग सबसे अधिक (E.M.F.) ई०एम०एफ० देगी । 

(A) लैप वाईडिंग
(B) वेव वाईडिंग
(C) इनमें में से कोई
उत्तर B


7. डी०सी० सीरिज जनरेटर के टर्मिनल की वोल्टेज निर्धारित आर०पी०एम० पर चलती है और कोई भी लोड........ 

(A) शून्य
(B) बहुत कम
(C) पूर्ण निर्धारित वोल्टेज
उत्तर B



8. डी०सी० जनरेटर वोल्टेज.........  पर निर्भर करती है।

(A) गति 
(B) बारंबारता
(C) रचना
(D) कम्यूटेशन
उत्तर A


9. कॉपर लॉसिस

(A) स्थिर
(B) अस्थिर
उत्तर B


10. डी०सी० सीरीज जनरेटर की वोल्टेज कब बढ़ती है। 

(A) लोड करंट के घटने पर
(B) लोड करंट बढ़ने पर
उत्तर B



11. किस तरह का जनरेटर बनता है यदि कोई भी रैसिडयूल मैग्नेट न हो वहाँ 

(A) सैल्फ एक्साइटिड जनरेटर
(B) सैपरेटरली एक्साइटिड जनरेटर
उत्तर B



12. रैसिड्यूल मैंग्नेटिसम डी०सी० जनरेटर में हानि हो सकती..... वजह से

(A) अचानक खुले सर्किट 
(B) ओवर लोडिंग
(C) प्रोलोंगड प्रयोग जनरेटर का 
(D) कोई भी नहीं
उत्तर C


13. डी०सी० मशीन के कम्यूटेटर सैंगमैंटस...... की बनी होती।

(A) कार्बन
(B) स्टेनलैस स्टील
(C) हार्ड ड्रा कॉपर
(D) टंगस्टन
उत्तर C


14. डी०सी० जनरेटर में बाहरी सर्किट में करंट आरमेचर के साथ.... द्वारा होता है।

(A) कम्यूटेटर
(B) स्लिप रिंग
(C) ऊपरोक्त में से कोई नही 
उत्तर A

15. डी०सी० जनरेटर का समानांतर आपरेशन,.... द्वारा होता है। 

(A) कैपेसिटी के बढ़ने
(B) कैपेसिटी के घटने
(C) ऊपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर C

16. रेसिडयूल मैग्नेटिज्म में फंक्शन क्या हैं?

(A) डी०सी० जनरेटर
(B) वोल्टेज बनाना
(C) बारबारता बनाना
(D) उपरोक्त में से कोई
उत्तर A



17. फील्ड क्वायल . ......... के साथ वाऊंड होती है

(A) स्टील की तार
(B) कॉपर की तार
(C) इमैनेटिड तार
(D) यूरेका
उत्तर C


18. किस प्रक्रिया द्वारा ई०एम०एफ० इंडसूयड होती डी०सी० जनरेटर में

(A) कैमिकल 
(B) डायनामिक
(C) थर्मल
(D) मैगनेटिक 
उत्तर B



19. डी०सी० मशीन के रोटेटिंग पार्ट को.... कहते हैं।

(A) रोटर
(B) फील्ड
(C) आरमेचर
(D) स्टेटर
उत्तर C


20. आरमेचर वाइडिंग का कंडक्टर कम्यूटेटर को सोल्डर पर.....

(A) सैग्मेंट
(B) राइजर
(C) कार्बन ब्रुश
उत्तर B




0 Response to "ITI 2nd Year electrician Paper || इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4