1. अर्थिंग कैसे नापी जाती है ?
(A) टेस्टर से
(B) अर्थ टेस्टर से
(C) एम्पियर मीटर से
(D) वोल्टमीटर से
उत्तर B
2. जमीन में दबाये जाने वाले पाइप.. ............कहते हैं।
(A) अर्थ इलैक्ट्रोड
(B) अर्थिंग रेजिस्टेंस
(C) अर्थ लीड
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A
3. प्लेट अर्थिंग के लिए कौन-सा स्थल उपयुक्त होता है ?
(A) भवन
(B) विद्युत उपकरण
(C) कम्प्यूटर सर्किट
(D) जनरेटिंग स्टेशन
उत्तर D
4. मध्यम स्तर की वोल्टेज पर कार्य करने वाली मशीनों को कौन-सी अर्थिंग देनी चाहिए।
(A) पाइप अर्थिंग
(B) प्लेट-अर्थिंग
(C) डबल अर्थिंग
(D) उपयुक्त सभी
उत्तरC
5. अर्थिंग पाइप का नीचे वाला सिरा भूमि से कितना ऊपर रखना चाहिए?
(A) 25cm
(B) 5 cm
(C) 20 cm
(D) 15cm
उत्तर B
6. उपकरणों की धातु से बनी बॉडी को अर्थ करने का क्या उद्देश्य है ?
(A) वोल्टेज के बदलाव को सीमित करना
(B) ओवरलोड प्रभाव को समाप्त करना
(C) इलैक्ट्रिक शॉक की संभावना को समाप्त
(D) मशीन को शीतलन प्रदान करना करना
उत्तर C
7. घरेलू वायरिंग में अर्थिंग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तार के न्यूनतम आकार क्या होता है ?
(A) 3m
(B) 1.25m
(C) 4m
(D) 2.5m
उत्तर D
8. ELCB का सम्पूर्ण फार्म क्या है ?
(A) अर्थ लोड कंट्रोल ब्रेकर
(B) अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर
(C) अर्थ लाइन सर्किट ब्रेकर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर B
9. अर्थिंग में G 1 पाइप को क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) भूमि में लगाये तारो की सुरक्षा प्रदान करना
(B) भूमि के गड्ढे को ढापना
(C) भूमि में नमी वृद्धि हेतु जल डालना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर A
10. प्लेट अर्थिग में प्रयुक्त पदार्थ है
(A) नमक
(B) कोयला
(C) (a) और (b) दोनों
(D) सोडा
उत्तर C
11. अर्थिंग के लिए प्रयोग होने वाली तांबे की साइज क्या होती
(A) डाई स्टील से
(B) गैलवेनाइज्ड आयरन से
(C) तांबे से
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर B
(12) अर्थिंग के लिए प्रयोग होने वाली तांबे
(A) 60cm x 60cm x 6.35cm
(B) 60cm x 60cm x 3.18cm
(C) 60cm x 60cm x 6.18cm
(D) 60cm x 60cm x 3.35cm
उत्तर B
13. प्लेट अर्थिंग में प्लेट की गहराई कितनी होनी चाहिए ?
(A) 10 मीटर
(B) 5 मीटर
(C) 3 मीटर
(D) 6 मीटर
उत्तर C
14. अर्थिंग में कीप का प्रयोग किसलिए किया जाता है।
(A) पानी डालने के लिए
(B) कोयला डालने के लिए
(C) नमक डालने के लिए
(D) रेत डालने के लिए
उत्तर A
15, कास्ट आयरन बॉक्स का साइज........ होता है
(A) 20cm x 70cm
(B) 20cm x 30 cm
(C) 30cm x 20cm
(D) 30cm x 30 cm
उत्तर D
16. गिली अवस्था में मानव शरीर का प्रतिरोध रह जाता है
(A) 5052
(B) 50052
(C) 50052
(D) 50,00052
उत्तर C
(17) अर्थ भवन से बाहर कितनी दूरी पर करना चाहिए ?
(A) 1.5 मीटर
(B) 1.0 मीटर
(C) 0.5 मीटर
(D) 2.0 मीटर
उत्तर A
18. मैगर किस रेंज में प्रतिरोध को नापता है ?
(A) ओह्म रेंज में
(B) मैग ओह्म रेंज में
(C) मिली ओह्न रेंज में
(D) किलो ओह्म रेंज
उत्तर B
19. अर्थ प्रतिरोध को केसे कम किया जा सकता है ?
(A) प्लेट का आकार बढ़ाकर
(B) गहराई बढ़ाकर
(C) पानी डालकर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर B
0 टिप्पणियाँ