-->

Newspaper 2

Newspaper 3

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर हल || Electrician theory paper

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर हल || Electrician theory paper

 122. वे पदार्थ जिनकी चुम्बकशीलता (permeability) निर्वात से कम होती है, कहलाते हैं


(A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
(B) अनुचुम्बकीय पदार्थ
(C) द्वि-ध्रुवीय
(D) लौह-चुम्बकीय पदार्थ
उत्तरD 



123. एक लौह चुम्बकीय कोर का चुम्बकन व विचुम्बकन किया जाता है, इसमें हिस्टोरिसिस हानि केवल तब होगी जब चक्र (magnetising cycle) -

(A) प्रत्यावर्ती हो
(B) स्पंदित हो
(C) परिभ्रमण करने वाला हो
(D) उपरोक्त में कोई भी होने पर
उत्तर D



124. हिस्टेरिसिस हानि कम करने के लिये आवश्यक है 

(A) B-H वक्र का अधिक क्षेत्रफल
(B) निम्न प्रतिरोधकता
(C) उच्च प्रतिरोधकता
(D) निम्न हिस्टेरीसिस गुणांक
उत्तर D



125. किसी चुम्बकीय परिपथ का m.m.f. विद्युत परिपथ में संगत होगा

(A) शक्ति के
(B) धारा के
(C) विद्युत वाहक बल के
(D) वोल्ट के
उत्तर C



126. प्रत्यावर्ती धारा में चुम्बक बनाने के लिये पदार्थ में निम्नलिखत में से कौन-सा गुण होना चाहिये

(A) उच्च धारण क्षमता (retentivity) तथा उच्च विचुम्बकन 
(B) उच्च विचुम्बकन तथा निम्न घनत्व
(C) हिस्टेरिसिस लूप का अधिक क्षेत्रफल
(D) हिस्टोरिसिस लूप का कम क्षेत्रफल
उत्तर C




127. उच्च आवृत्ति पर कार्य करने वाले ट्राँसफॉर्मर के कोर के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला पदार्थ होगा

(A) फैराइट
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन इस्पात
(D) ताँबा
उत्तर A



128. एक छड़ चुम्बक को L की शक्ल में मोड़ा गया है। मुड़े हुये चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण

(A) शून्य हो जायेगा
(B) प्रारम्भिक मान का आधा हो जायेगा
(C) प्रारम्भिक मान का 1/√2
(D) परिवर्तित नहीं होगा
उत्तर C


129. पदार्थ का वह गुण जो इसमें चुम्बकीय फ्लक्स के उत्पन्न होने का विरोध करता है

(A) प्रतिष्टम्भ (reluctance)
(B) चुम्बकीय वाहक बल
(C) चुम्बकशीलता
(D) प्रतिष्टम्भता (reluctivity)
उत्तर A


130. निम्नलिखित में से लौह चुम्बकीय पदार्थ है

(A) कॉपर
(B) टंगस्टन
(C) निकिल
(D) एल्यूमीनियम
उत्तर C




131. विद्युत मशीनों का कोर पटलित (लैमिनेटेड) होता है जिससे कम हो जाती है

(A) भँवर धारा हानि
(B) हिस्टेरिसिस हानि
(C) कॉपर हानि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तरA



132. विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र की तुलना में निम्नलिखित में से परस्पर असंगत होंगे

(A) चुम्बकशीलता तथा चालकता
(B) प्रतिष्टम्भ (reluctance) तथा प्रतिरोध
(C) फ्लक्स व धारा प्रवाह
(D) चुम्बकत्व वाहक बल तथा विद्युत बल
(E) उपरोक्त सभी
(F) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर F




133. विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र की तुलना में फ्लक्स संगत होगा

(A) चालकता के
(B) वि. वा. बल के
(C) प्रतिष्टम्भ (reluctance) के
(D) धारा के
उत्तर D



134. बायें हाथ के नियम में अंगूठा प्रदर्शित करता है

(A) वोल्टता को
(B) चुम्बकीय क्षेत्र को
(C) चालक पर लगने वाले बल को
(D) धारा को
उत्तर, C



135. प्रतिष्टम्भ का व्युत्क्रम है

(A) प्रवेश्यता
(B) चुम्बकीय प्रवृत्ति 
(C) प्रतिष्टम्भता (reluctivity)
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तरA


136. इस्पात को चुम्बकित करना कठिन है, क्योंकि

(A) इसमें जंग शीघ्र लग जाता है 
(B) इसी चुम्बकशीलता उच्च होती है
(C) इसकी चुम्बकशीलता निम्न होती है
(D) इसका आपेक्षित घनत्व बहुत उच्च होता है
उत्तरC




137. आपेक्षित चुम्बकशीलता इकाई से कम होती है

(A) फैराइट के लिए
(B) प्रति चुम्बकीय पदार्थों के लिए
(C) लौह चुम्बकीय पदार्थों के लिए 
(D) उपरोक्त में से किसी के लिये नहीं
उत्तर, B



138. जब एक चालक चुम्बकीय फ्लक्स को काटता है तब इसमें वि. वा. बल उत्पन्न होता है। इस तथ्य का कारण है

(A) फैराडे का नियम 
(B) जूल का नियम
(C) वेबर का सिद्धान्त
(D) कूलॉम का नियम
उत्तर A



139. बायें हाथ के नियम द्वारा ज्ञात करते हैं

(A) धारा, उत्पन्न चुम्बकत्व वाहक चालक बल तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(B) स्वप्रेरण, अन्योन्य प्रेरण तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा 
(C) विद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(D) धारा, चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
उत्तर, D




140. हिस्टोरिसिस हानि निर्भर करती है

(A) आवृत्ति पर
(B) पदार्थ के तापमान पर
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता पर 
(D) पदार्थ के आयतन पर
उत्तर B

0 Response to "इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर हल || Electrician theory paper"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4