ITI First Year Exam Question || ITI FIRST YEAR QUESTION PAPER
21 कठोर लकड़ी को समतल करने में प्रयुक्त रन्दा है
(A) बारीक धातु रन्दा
(B) गढ़क रन्दा
(C) अवतल रन्दा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. प्लो प्लेन का प्रयोग इस कार्य के लिए किया जाता है।
(A) सीधी व समतल सतह बनाने के लिए
(B) झिरी काटने के लिए
(C) रीबेट काटने के लिए
(D) सतह को फिनिंश कटने के लिए
23. फरमर चीज़ल का कटिंग ऐंगल होता हैं
(A) 15°C
(B) 20°C
(C) 25°C
(D) 30°C
24. फरमर या बेवल्ड एज फरमर चीज़ल के ब्लेड की चौड़ाई कितनी होती है ?
(A) 2 से 20 मि.मी.
(B) 2 से 50 मि.मी.
(C) 3 से 20 मि.मी.
(D) 3 से 50 मि.मी.
25. डवटेल व मोरटाईज के किनारों को साफ करने के लिए इस चीज का प्रयोग किया जाता है।
(A) सादा फारमर चीज़ल
(B) बेवल्ड फार्मर चीज़ल
(C) पटिंग चीज़ल
(D) मोटरटाईप चीज़ल
26. भारी कार्यों में कौन-सी चीज़ल का प्रयोग किया जाता है।
(A) बेवल्ड फार्मर चीज़ल
(B) सादा फरमर चीज़ल
(C) पटिंग चीज़ल
(D) मोटरपाइप चीज़ल
27. चीज़ल का ब्लेड इस धातु से बनाया जाता है ?
(A) हाई कार्बन स्टील
(B) स्टील
(C) फोर्ज्ड स्टील
(D) कार्बन स्टील
28. कटाई के इस औजार में ऊपर लकड़ी का हैंडल लगा होता है जिसका प्रयोग हार्ड बुड में बोल्ट आदि डालने के लिए सुराख करने में किया जाता है
(A) ऑगर
(B) ब्राड ऑल
(C) ट्विस्ट बिट
(D) सेंटर बिट
29. इस बिट की सहायता से 12 मि.मी. से 75 मि.मी. व्यास तक आवश्यकता अनुसार किसी भी व्यास का सुराख किया जा सकता है।
(A) कोबरा बिट
(B) ट्विस्ट बिट
(C) ऑगरा
(D) एक्सपेंशन बिट
30. हार्ड वुड के कोनीकल हैड स्क्रू के हैड की सीट बनाने के लिए सुराख के सिरे पर इस बिट का प्रयोग किया जाता है।
(A) कोबरा बिट
(B) काउंटर सिंक बिट
(C) डावल बिट
(D) ऑगर
31. निम्न में से बड़े-बड़े साईज का सुराख किस मशीन से किया जा सकता है।
(A) बेवल गीय टाईप हैड ड्रिलिंग मशीन
(B) ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन
(C) प्लेन ब्रेस
(D) रैचेट ब्रेस
32. निम्न में से रेशों के साथ काटने वाली छांटों
(A) रिप सॉ
(B) टैनन सॉ
(C) क्रॉस कट सॉ
33. इसमें से किस आरी की बैक पर लाईडिंग लगी होती हैं ?
(A) हैड सॉ
(B) पैनल सॉ
(C) रिप सॉ
(D) टेनन सॉ
34. इस आरी में विभिन्न कार्यों के लिए तीन ब्लेड का सैट होता है।
(A) कापिंग सॉ
(B) की होल सॉ
(C) नेस्ट ऑफ सॉ
(D) फ्रेट सॉ
35. यह सबसे लम्बा प्लेन होता है जिसका प्रयोग सीधी व समतल सतह बनाने के लिए किया जाता है।
(A) जैक प्लेन
(B) स्मूथिंग प्लेन
(C) ट्राइंग प्लेन
(D) टुथिंग प्लेन
36. यह प्लेन सतह को खुरदरा करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) जैक प्लेन
(B) टुथिंग प्लेन
(C) ट्राइंग प्लेन
(D) झिरी काटने के लिए
37. हैक्सा ब्लेड के दांतों की आकृति......... होती है जिससे कि ब्लेड फँसे नहीं।
(A) झुके
(B) ऊपर की ओर
(C) जिग-जैक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
38, माइक्रोमीटर का फ्रेम किस धातु का बना होता है ?
(A) क्रोमियम स्टील
(B) इन्वायर स्टील
(C) एल्यूमीनियम
(D) हाई स्पीड स्टील
39. ड्रिल किया छिद्र प्रयुक्त ड्रिल से बड़ा होता है। इसका निम्न में कौन सा कारण है ?
(A) देय बहुत अधिक है
(B) हैलिक्स कोण सही नहीं है
(C) लिप क्लीयरेन्स सही नहीं है।
(D) कटिंग किनारे की असमान लम्बाई
40. एक ऐंठित ड्रिल में कौन सा एक कोण बनता है ?
(A) छैनी कोण
(B) बिन्दु कोण
(C) हैलिक्स कोण
(D) लिप क्लीयरेन्स कोण
उत्तर- 21a, 22b, 23c, 24d 25b, 26d, 27c, 28a, 29d, 30b, 31b, 32a, 33d, 34c, 35c, 36b, 37c, 38b, 39d, 40b
0 Response to "ITI First Year Exam Question || ITI FIRST YEAR QUESTION PAPER"
एक टिप्पणी भेजें