21. 100 वॉट का बल्ब कमरे के हीटर से श्रृंखला में जुड़ा है और अब अगर 100 को 40 से बदल दिया जाए तो हीटर का उत्तर.......
(A) बढ़ेगा
(B) कम होगा
(C) वही रहेगा
23. दो हीटर 1000 W और 250 V जो एक श्रृंखला से जुड़े हुए है। सप्लाई में से कितने वाट पावर निकलेगी ?
(A) 1000
(B) 500
(C) 250
(D) 1200
25. चार 100 W लैंप 200V की सप्लाई लाईन द्वारा समानांतर से जुड़े हैं, अगर एक लैंप खराब हो गया तो
(A) कोई भी नहीं चलेगा
(B) सारी चलेगी।
(C) बाकी तीन चलेगी
(D) कोई भी नहीं
26. वो नेटवर्क जिसमें e.m.f. के एक से ज्यादा साधन है उस नेटवर्क को...
(A) निष्क्रिय
(B) सक्रिया
(C) रेखीय
(D) गैर रेखीय
27. किरचौफस वोल्टेज Low केवल..... ..इस पर लागू होता है।
(A) इलैक्ट्रिक करंट
(B) इनेकटरिक सरकट
(C) जंक्शन
(D) शाखा
28. कितनी सारी शाखाओं से बने हुए बंद रास्ते के नेटवर्क को..... .... कहते हैं।
(A) सरकट
(B) लूप
(C) जंक्शन
(D) शाखा
28. कितनी सारी शाखाओं से बने हुए बंद रास्ते के नेटवर्क को..... .... कहते हैं।
(A) सरकट
(B) लूप
(C) जंक्शन
(D) शाखा
29. दो रजिस्टर 12 W और 4 W एक शृंखला में जुड़े हैं, इनके बीच में कुछ रखा गया और इनका प्रतिरोध क्या होगा।
(A) 4
(B) 12
(C) o
(D) 16
30. इनमें से कौन-सी एक जेसे भाग है एक श्रृंखला सर्किट के ?
(A) वोल्टेज
(B) पावर
(C) करंट
(D) रेजिस्टर
31. जब पैरेलल सर्किट की एक टांग खुली हो, तो करंट की सप्लाई
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) सही
32. रेजिस्टैंस में करंट निर्भर करता है
(A) केवल एप्लाइड वोल्टेज
(B) केवल ओह्म का मान
(C) ओह्न का मान और एप्लाइड वोल्टेज
(D) इनमें से कोई नहीं
34. जब वोल्टेज स्थिर रहती है तब -
(A) R करंट की मात्रा रेजिस्टैंस के समानुपात होती है
(B) I = R
(C) R के व्युत्क्रमानुपाती
(D) R में बदलाव के बाद भी स्थिर
37. चालक में करंट बहने से ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रभाव को कहते हैं
(A) रासायनिक प्रभाव
(B) इलैक्ट्रिकल प्रभाव
(C) प्रापीय प्रभाव
(D) चुम्बकीय प्रभाव
38. ओहा का सिद्धान्त....... ..पर लागू होता है।
(A) D.C.
(B) AC
(C) AC और DC दोनों
(D) उपरोक्त में किसी पर नहीं
39. एक हीटर 1200W, 220V की रेटिंग का है। उसके हीटिंग एलीमेन्ट में करंट तथा रेजिस्टैंस की मात्रा की गणना करें ?
(A) 5.A amp और 40.74 ओम
(B) 4 amp और 62.5 ओम
(C) 5 amp और 62.5 ओम
(D) 6 amp और 41.60 ओम
40. इलैक्ट्रिक हीटर जिसकी 240 V और 4 amp है उसकी पावर इनपुट क्या होगी ?
(A) 480W
(B) 960 W
(C) 360W
(D) 720 W
उत्तर 21b, 22d, 23b, 24c, 25c, 26b, 27d, 28c, 29b, 30c, 31c, 32c, 33a, 34c, 35b, 36c, 37a, 38c, 38c, 39a, 40b
0 टिप्पणियाँ