-->

Newspaper 2

Newspaper 3

 Electrician Paper PDF Download || आई टी आई इलेक्ट्रीशियन पेपर डाउनलोड

Electrician Paper PDF Download || आई टी आई इलेक्ट्रीशियन पेपर डाउनलोड

1. निम्नलिखित में अच्छा चालक कौन-सा नहीं है ?

(A) पीतल
(B) ताँबा
(C) यूरेका
(D) पी.वी.सी.


2. नाइक्रोम तार बनाया जाता है

(A) निकल व ताँबे से
(B) निकल व क्रोमियम से
(C) निकल व पीतल से
(D) निकल एवं जस्ते से








3. चालक जोड़ का प्रकार है

(A) पिगटैंल
(B) टी-जोड़
(C) ब्रिटानिया जोड़
(D) ऊपर बताये सभी



5. स्टैंडिड तारों का प्रयोग........ किया जाता है।


(A) घरेलू वायरिंग में
(B) आरमेचर वाइंडिंग में
(C) ऑवर हैड लाइन में
(D) क्वॉयल वाइंडिंग में





6. किट कोर फ्यूज के आधार पर कैरियर निर्माण में निम्न से कौन उपयोग में लाया जाता है ?

(A) बैकेलाइट
(B) पॉर्सलीन
(C) रेजिन
(D) माइका




7. निम्नलिखित में सबसे अच्छा कुचालक पदार्थ कौन-सा है ?

(A) बैकेलाइट
(B) पॉर्सलीन
(C) रेजिन
(D) माइका



9. मोटर के कनैक्शन में कौन-सी टेप प्रयोग होगी ?

(A) पी.वी.सी.
(B) प्लास्टिक
(C) वार्निश्ड क्रीमब्रिक
(D) रबड़



10. चाकू से केबल का इन्सुलेशन उतारते समय केबल न काटें। इसलिए चाकू को.......पर रखकर कार्य करें।

(A) 20°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 90°



11. ब्रितानिया जोड़ कहाँ लगाया जाता हैं

(A) अंडर ग्राउंड केबल
(B) ऑवर हैड लाइन
(C) बैटन वायरिंग
(D) कन्ड्यूट वायरिंग


12. वह चालक जो ठोस न बनाकर कई बारीक तारों को रस्से की तरह लपेट कर बनाए जाते हैं, वह क्या कहलाते हैं ?

(A) ACSR
(B) मरोड चालक
(C) स्ट्रैन्डर्ड चालक
(D) दृढ़ चालक


13. भारतीय विद्युत नियमानुसार न्यूटल का रंग क्या होता है ?

(A) काला
(B) नीला
(C) हरा
(D) लाल


14. तापमान बढ़ने इन्सुलेटर का प्रतिरोध...... जाता है।

(A) घट
(B) बढ़
(C) औसतन
(D) नहीं बदलता


15. कॉपर तार का साइज़ किससे लिया जाता है ?

(A) S.W.G.
(B) माइक्रोमीटर
(C) (A) और (B) दोनों 
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



16. नेटवर्क में कौन-सी तार का प्रयोग करते हैं ?

(A) P.I.C.
(B) P.V.C.
(C) C.A.C.
(D) P.C.Q.C.


17. निम्न में कौन-से कन्डक्टिंग मैटिरियल की सबसे कम रेजिस्टविटी होती है।

(A) सिल्वर
(B) कॉपर
(C) एल्यूमिनियम
(D) सोना


18. सुपर कन्डक्टर्स की कन्डक्टिविटी....... होती है

(A) 10ओम
(B) 0.05 ओम
(C) शून्य ओम
(D) इनमें कोई नहीं


19 ताँबा........... का मिश्रण है।

(A) कॉपर और टिन 
(B) कॉपर और ब्रॉज
(C) कॉपर और जिंक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं


20 निम्न में विद्युत का सबसे अच्छा कन्डक्टर... है

(A) कार्बन
(B) एल्यूमिनियम
(C) कॉपर
(D) टैग्स्टन



उत्तर- 1c, 2b, 3d, 4b, 5c, 6b, 7b, 8d, 9c, 10a, 11b, 12c, 13a, 14a, 15c, 16a, 17d, 18c, 19c, 20c



0 Response to " Electrician Paper PDF Download || आई टी आई इलेक्ट्रीशियन पेपर डाउनलोड"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4