Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI Question Paper 2021 pdf ,ITI 1st Year Electrician Paper

21. निम्न में कौन-सा इन्शुलेटिंग मैटिरियल है।

(A) बिना इन्शुलेशन
(B) इन्शुलोटड
(C) क्रेपिंग प्लायर


22. निम्न में कौन-सा इन्शुलेटिंग मैटिरियल हैं।

(A) कॉपर
(B) सोना
(C) चाँदी
(D) कागज


23. स्टील रूल कौन-से धातु से बना है

(A) स्टैनलैस स्टील
(B) माइल्ड स्टील
(C) पीतल
(d) कॉपर


24. फाइल कौन-से धातु से बनती है।

(A) कास्ट आयरन
(B) शॉट आयरन
(C) नीकल स्टील
(d) हाई कार्बन स्टील


25. ट्राई स्क्वयर जॉब को......... कोण पर चैक करते हैं।

(A) 90° कोण
(B) शॉट आयरन
(C) 45° कोण



26. हैक्सॉ ब्लेड की लम्बाई मापी जाती है।

(A) पिन के दोनों छेदों से 
(B) पिन छेद के अतिरिक्त सिरे से
(C) ब्लेड की कुल लम्बाई से
(D) एक पिन छेद के मध्य से दूसरे पिन छेद तक


27. कॉम्बीनेशन प्लायर किस काम आता है ?

(A) तारों को जोड़ने में 
(B) तारों को मोड़ने में
(C) तारों को काटने में
(D) उपरोक्त सभी

28. औज़ारों की देखरेख आवश्यक है, क्योंकि इससे औज़ारों की

(A) उम्र बढ़ती है
(B) उम्र घटती है
(C) कार्य अच्छे से होता है
(D) इनमें से कोई नहीं


29. चूड़ी काटने के लिए किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है ?

(A) आरी
(B) डाई
(C) प्लायर
(D) चीज़ल


30. छैनी किस धातु की बनी होती है ?

(A) आयरन
(B) कॉपर
(C) कार्बन स्टील
(D) टीन


31. डाई किस धातु की बनाई जाती है ?

(A) कार्बन स्टील
(B) आयरन
(C) जिंक
(D) कॉपर



32. गोलाकार पाइप बनाने के लिए किस वाइस का प्रयोग करते है

(A) बैंच वाइस
(B) पाइप वाइस
(C) पीन वाइस
(D) लैग वाइस


33. दीवार में गिट्टी लगाने के लिए कौन-सी चीज़ल प्रयोग की जाती है ?

(A) फरमर चीज़ल
(B) हॉट चीज़ल
(C) कोल्ड चीज़ल 
(D) फिक्सड ड्रिल मशीन


34. लोहे को काटते समय हैक्सा ब्लेड पर क्या डालते हैं ?

(A) पानी
(B) एसिड
(C) ग्रीस
(D) तेल


35. ताँबे या एल्यूमीनियम की पतली चादरों को सीधा करने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) हैक्सा
(B) मैलट
(C) पोकर
(D) छड़


36. लोहा काटने की आरी के ब्लेड की लम्बाई...... होती है।

(A) 45cm
(B) 90cm
(C) 30cm
(D) 25cm


37. पंच किस धातु से बनता है ?

(A) लोहा
(B) कार्बन स्टील
(C) स्टील
(D) ताँबा


38. पुल्ली पुलर में....... टांग होती है।

(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार


39. पुल्ली को किस यन्त्र से निकाला जाता है ?

(A) हथौड़े से
(B) हैक्सा से
(C) स्पेनर सैट से
(D) पुल्ली पुलर


40. सेंटर पंच का कोण कितना होता है ?

(A) 90°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 120°


उत्तर- 21b, 22d, 23a, 24a, 25a, 26c, 27c, 28a, 29b, 30c, 31a, 32b, 33c, 34a, 35b, 36c, 37b, 38c, 39d, 40a






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ