आईटीआई छात्र प्रसान है आईटीआई की परीक्षा कब होगी लेकिन आईटीआई की परीक्षा डेली कराई जा रही है , इस समय आईटीआई की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही है जिसमें आईटीआई के छात्रों को एक नोटिस के तौर पर कॉलेज पर चिपकाया जा रहा है जिसमें आईटीआई के छात्रों को यह सूचित किया जा रहा है कि आपकी जो परीक्षा है वह कब से कब तक होगी जिसमें मैंने आपको बहुत सारे नोटिस पहले भी दे दिया है जो डिजिटी द्वारा भेजा गया था एक और नोटिस यहां पर भेजा गया है की जिन छात्रों का अभी तक आईटीआई की परीक्षा नहीं हुई है उनकी परीक्षा होगी जिसका डेट भी निर्धारित किया गया है जितने भी छात्र आईटीआई के हैं चाहे वह 1 ईयर कोर्स कर रहे हैं या 2 ईयर कोर्स कर रहे हैं सभी की परीक्षा की नोटिस भेज दी गई है यदि आप आईटीआई के छात्र हैं और आप उस नोटिस को डाउनलोड करना चाहते हैं अपनी मोबाइल में देखना चाहते हैं की इस नोटिस में हमारा नाम है या नहीं है तो हमारा एग्जाम कब होगा यदि आपका इस नोटिस में नाम नहीं है तो अगला जो नोटिस भेजा जाएगा उसमें नाम देखने को मिल जाएगा यदि आप नोटिस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपक नीचे एक डाउनलोड लिखा हुआ लिंक मिल जाएगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपना नाम देखकर निर्धारित समय पर एग्जाम देने जा सकते हैं
0 टिप्पणियाँ