Looking For Anything Specific?

Header Ads

उत्तर प्रदेश आई टी आई एडमिशन कब होगा || UP ITI ADMISSION 2021

प्रवेश सूचना सत्र 2021-2022


प्रदेश के राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2021 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र हेतु कोविड–19 महामारी तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा, तथा उस पर बने हुए Tech "Online Submission of Application for Admission for Session 2021-22" for Government / Private ITI” पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे “Preview" वाले पृष्ठ पर अंकित Proceed For Payment' के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग / यू०पी०आई० के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट कर सकते हैं, या डाउनलोड कर सकता है 2 of 2नलाइन आवेदन की सुविधा दिनांक 04.08.2021 से 28.08.2021 रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ