औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड-19 के संक्रमण के कारण भौतिक रूप से अवरुद्ध चल रहीं प्रशिक्षण सम्बन्धी गतिविधयों को प्रारम्भ करने की अनुमति मांगी गई है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण सत्र प्रत्येक वर्ष माह अगस्त से प्रारम्भ होता है तथा अगले वर्ष जुलाई में समाप्त हो जाता है। उल्लेखनीय है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण सम्बन्धी समस्त गतिविधियों हेतु कैलेण्डर एम०सी०वी०टी०, भारत) सरकार द्वारा जारी किया जाता है। चालू वर्ष 2021 के प्रशिक्षण सत्र में दो श्रेणी के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थी
उपलब्ध होंगे:
1. एन०सी०वी०टी०, भारत सरकार द्वारा वार्षिक परीक्षा के कैलेण्डर को जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार समस्त प्रकृति के प्रशिक्षार्थियों की अनुपूरक व नियमित परीक्षायें माह अगस्त से अक्टूबर, 2021 के मध्य सम्पादित होंगी। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण वर्तमान में प्रशिक्षणरत् प्रशिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय के पाठ्यक्रम हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण ही प्रदान किया गया है। इसके साथ-साथ ऐसे समस्त प्रशिक्षार्थी जिनका प्रवेश वर्ष 2020 के प्रशिक्षण सत्र में 02 वर्षीय व्यवसायों में हुआ था तथा अब (अगस्त, 2021 से) वे द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु स्वतः प्रोन्नत हो गये हैं। अतः उल्लिखित परिस्थितियों में समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को भौतिक रुप संचालित करते हुये प्रशिखण कार्य को प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता है।
2. वर्ष 2021 के प्रशिक्षण सत्र हतु नये अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रदान करने के उपरान्त उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाना एन०सी०वी०टी०, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 के प्रशिक्षण सत्र को दिनांक: 23 सितम्बर, 2021 से प्रारम्भ किये जाने की सूचना प्रेषित की गई है। एस०सी०वी०टी० उ०प्र०) द्वारा वर्ष 2021 से प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु आवश्यक कार्यवाहियां सम्पादित की जा रही हैं तथा प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनाँक 04 अगस्त, 2021 से प्रारम्भ हो जायेगा।
उपरोक्त बिन्दु संख्या-1 व 2 के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा की मान्यता से संचालित स्कूलों में दिनाँकः 16 अगस्त, 2021 से तथा उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित महाविद्यालयों में दिनांक: 01 सितम्बर, 2021 से भौतिक रुप से पठन-पठन का कार्य प्रारम्भ होगा। उक्त समस्त के परिपेक्ष्य में प्रस्ताव है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण सम्बन्धी गतिविधियों को भौतिक रुप से दिनांक: 16 अगस्त, 2021 अथवा 01 सितम्बर, 2021 से संचालित किये
0 टिप्पणियाँ