Looking For Anything Specific?

Header Ads

आई टी आई आनलाइन परीक्षा कब होगा || ITI CBT EXAM KAB HOHA

आई टी आई आनलाइन परीक्षा कब होगा || ITI CBT EXAM KAB HOHA


आईटीआई परीक्षा में बदलाव देखने को मिल रहा है जो छात्र अभी तक एग्जाम नहीं दिए हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी जानकारी निकल के आ रही जो आपको इस पोस्ट में बताया गया है तो जितने भी छात्र आईटीआई  में  है ध्यान से पड़ेगा और समझने का प्रयास कीजिएगा

Bill of Material (Practical) for the trainees of (Annual-2018 & 2019) and CTS.

(Dual-2019) to conduct the AITT under CTS'2021-reg.


उपरोक्त विषय के संदर्भ में

सूचित किया जाता है कि डी०जी०टी० भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा PAN India basis पर छात्रों की परीक्षा / मुल्यांकन में uniformity लाने के लिये निर्णय लिया गया है कि AITT under


CTS 2020 (Annual System) के तहत निम्नलिखित 10 most popular trades की प्रैक्टिकल पैक्टीकल व ईन्जीनियरिंग ड्राइंग के प्रश्न पत्र State Directorate द्वारा भेजे जायेंगे।

इन्जीनियरिंग ड्राईन के प्रश्न पत्र डी०जी०टी भारत सरकार द्वारा भेजे जायेंगे। शेष व्यवसायों के लिये
आपको डी०जी०टी० भारत सरकार, नई दिल्ली से प्राप्त उक्त 10 व्यवसायों की मैटिरियल लिस्ट तथा डी०जी०टी० की ई-मेल दिनांक 27.07.2021 की प्रति संलग्न करके भेजते हुए निर्देश दिये जाते हैं कि उपरोक्त व्यवसायों के लिये डी०जी०टी० से प्राप्त मैटिरियल लिस्ट अनुसार पैक्टीकल की परीक्षा हेतू मैटिरियल का प्रबन्ध करें तथा टी०जी०टी० भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्ज अनुसार

प्रैक्टीकल परीक्षा हेतू मैटिरियल की व्यवस्था अपने स्तर पर करना सुनिश्चित करें।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ