Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI CBT EXAM KAB HOHA 2021 || आई टी आई आनलाइन परीक्षा कब होगा

आईटीआई का रिजल्ट जारी कर दिया गया लेकिन बहुत सारे ऐसे भी बच्चे जिनका अभी तक एग्जाम नहीं हुआ है ऐसे में आईटीआई की तरफ से एक नई नोटिस जारी की गई है जो आप यहां पर पढ़ सकते हैं इस नोटिस में क्या दिया गया इसको आप आसानी से पढ़ कर समझ सकते हैं ताकि आपकी जो एग्जाम होने वाली है कब होने वाली है और इसका टाइम टेबल कब जारी किया जाएगा अभी हाल ही में आईटीआई की परीक्षा का फीस पेमेंट का डेट आया था और सभी बच्चों ने फिर से लगभग जमा कर दिया है कुछ ऐसे भी बचे जिनको जानकारी नहीं थी कि हमारा आईटीआई का फीस पेमेंट कब होगा और कब तक जारी किया गया लेकिन अब आईटीआई का फीस पेमेंट का डेट खत्म हो चुका है ऐसे में गिल्टी की तरफ से एक नया नोटिस जारी किया गया है जिसको आप ध्यान से पढ़िए और समझने का प्रयास कीजिए

CBT परीक्षा हेतु सूचना



सत्र 2018-20 एवं 2019-21 के सभी प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया जाता है कि आगामी AITTE JULY 2021, CBT परीक्षा में बचे हुए Theory Paper की परीक्षा July के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसा कई राज्यों में देखा गया है कि बहुत ही Short Period Notice में DGT ने परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित कर CBT परीक्षा का आयोजन करवाया है। इसलिए वैसे सभी प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया जाता है, जो किसी काम से या अन्यथा अपने गाँव में है वे सभी अपने ITI

के जिले में 22 या 23 July तक उपस्तिथ हो जाएंगे। साथ ही आप सभी Bharatskills.gov.in में दिए गए Question Bank, Video एंव College के द्वारा दिए गए Study Material को पढ़ कर आगामी CBT परीक्षा की तैयारी करेंगे। कॉलेज के द्वारा प्रति सप्ताह 3 दिन आप सभी का CBT परीक्षा तैयारी हेतु Test का आयोजन भी करवाया जाएगा जो आप पर बैठे भी दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने Class Teacher से संपर्क करें।

Note:- परीक्षा कार्यक्रम में फेर बदल होने पर College जिम्मेवार नहीं होगा।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ