-->

Newspaper 2

Newspaper 3

आई टी आई कालेज कब खुलेगा

आई टी आई कालेज कब खुलेगा

आई टी आई कालेज कब खुलेगा

आईटीआई बच्चों का सबसे बड़ी दिक्कत या रही है कि कॉलेज कब खुले जाएंगे जैसे कि आप सभी को मालूम है आईटीआई का एग्जाम जो पैटर्न है उसके अनुसार यहां पर DGT ने यह कहा है कि आपकी जो एग्जाम होंगे वह जुलाई में होंगे ऐसे में यहां पर एक जानकारी निकलकर एक आ गई है कालेज गाइडलाइन है उसके अनुसार जो कॉलेज है वह खोले जाएंगे || वह कब खोले जाएंगे इसके बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी दी गई है


उपरोक्त विषयान्तर्गत एवं संदर्भित पत्रों के द्वारा अप्रेल 2021 से लॉक डाउन लागू होने के कारण आई.टी.आई. संस्थानों में प्रशिक्षण कार्य बंद किये गये थे जिसके कारण प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण भी 16.04.2021 से स्थगित किया गया था। लॉक डाउन के द्वौरान प्रशिक्षणार्थियों के व्यवसायों के पाठ्यक्रमों के सैद्धान्तिक पार्ट को पूर्ण करने के लिए ई-कन्टेन्ट विभागीय वेबसाईट www.livelihood.rajasthan.gov.in तथा भारत सरकार की वेबसाईट www.bharatskills.gov.in पर उपलब्ध विभिन्न व्यवसायों के ई-कन्टेन्ट तथा अन्य ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सैद्धान्तिक प्रशिक्षण कार्य / वर्कशॉप केलकुलेशन / एम्प्लॉयबिलिटी स्कील / इंजीनियरिंग ड्राईंग के ऑनलाईन कक्षाओं का आयोजन करवाकर सैद्धान्तिक पाठ्यक्रम पूर्ण करवाने के दिशा-निर्देश जारी किये गये थे।

अतः निर्देशानुसार निर्देशित किया जाता है कि राज्य सरकार के संदर्भित आदेश के तहत् त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 4.0 (प्रति संलग्न) में जारी नई गाईडलाईन के बिन्दु संख्या 2 "प्रदेश के समस्त कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रातः 8.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलने की अनुमति होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम-से-कम Ist dose लगवा ली हो की पालना में दिनांक 22.07.2021 से राजकीय / प्राईवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करें।

उक्त के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सोशल डिस्टेन्सींग तथा कोरोना से बचाव के मापदण्डों की पालना पूर्णतः सुनिश्चित की जावें। संस्थान में ई-कन्टेन्ट तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से सैद्धांतिक प्रशिक्षण कार्य / वर्कशॉप केलकुलेशन / एन्प्लॉयबीलिटी स्किल के अध्ययन करवाने का कार्य पूर्ण करवाया जावें। वंचित तबके के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण ई-कन्टेन्ट तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सकते हैं, उन्हें संस्थान में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जावें । जिन व्यवसायों / यूनिटों में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या प्रवेश क्षमता से आधे से अधिक है उनमें

प्रशिक्षणार्थियों को 02 बेच में विभक्त कर प्रत्येक बेच को एक-एक दिन के अन्तराल से (Alternate Day) संस्थान में प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्य / इंजीनियरिंग ड्राईंग का प्रशिक्षण सम्पादित करवाया जावें एवं तदनुसार प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिति की गणना भी की जावें। उदाहरणार्थ इलैक्ट्रीशियन व्यवसाय में प्रत्येक यनिट में अधिकतम प्रवेश क्षमता / प्रवेश स्थान 20 प्रशिक्षणार्थी है। यदि किसी यनिट में 10 से अधिक (यथा 15 ) प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणरत है तो उन्हें 02 बेच (प्रथम बेच 08, द्वितीय बेच 07 प्रशिक्षणार्थी ) में विभक्त कर उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण कार्य सम्पादित करवाया जावें तथा प्रशिक्षणार्थियों को सैद्धांतिक पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन कक्षाओ / ई-कन्टेन्ट से अध्ययन में रहे गये डाउट / प्रश्नों का समाधान यथा संभव ऑनलाईन ही किया जावें तथा आवश्यकता होने पर प्रशिक्षणार्थी के प्रायोगिक प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षणार्थियों के डाउट / प्रश्नों का समाधान किया जावें ।

संलग्नः- उपरोक्तानुसार।






0 Response to "आई टी आई कालेज कब खुलेगा"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4