Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI Electrician theory Question

​1. हमें एक ऐसे विद्युत तापक को जाँचना है जो गर्म नहीं होता। हमें ज्ञात हुआ कि पूर्ति सर्किट और अनुरूपी स्विच में कोई खराबी नहीं है। इस दोष को दूर करने के लिए हमें आगे कौन-सा कदम उठाना चाहिए?


(a) तापक को पूरा खोलकर सभी पुर्जों की जाँच करना 

(b) तापक के निर्माता/संभरक से खराबी चार्ट के

लिए सम्पर्क करना

(c) विद्युतरोधी-प्रतिरोध की जाँच के लिए मैगर का उपयोग करना 

(d) तापक के टर्मिनल बॉक्स पर वोल्टता की जाँच

करना 




2. स्वचालित विद्युत इस्तरी में तापमान नियन्त्रक युक्ति होती है


(a) तापक तन्तु

(b) थर्मोस्टेट

(c) सोल प्लेट 

(d) प्रेशर प्लेट




3. विद्युत जल-तापक और संयोजक केबल के बीच IS के अनुसार विद्युत प्रतिरोध कितना होना चाहिए?


(a) 0.01 मेगा-ओल

(b) 0.5 मेगा-ओह्य से कम नहीं

(c) 1.0 किलो-ओझ

(d) 0.01 किलो-ओह्म




4. साधारणतः तापन साधनों में प्रयुक्त विद्युत केबल में विद्युत शक्ति की कुछ क्षति हो जाती है, जिसका कारण होता है।


(a) केबल के अचालक आवरण की किस्म 

(b) विद्युत धारा जनित ऊष्मा

(c) केबल के चारों ओर का वातावरण

(d) ऊष्मा विकिरण न हो पाना




5. फ्लैट में रहने वाले निवासियों ने शिकायत की है कि वे पानी के नल में हमेशा विद्युत आघात अनुभव करते हैं। बिजली मिस्त्री ने शिकायत दूर कर दी, उसके " अनुसार दोष जल-तापक में है। उसके द्वारा मरम्मत करने के बाद जल के नल में कभी-कभी विद्युत आघात का अनुभव होता है। वास्तविक त्रुटि थी 


(a) जल-तापक भली प्रकार 'अर्थ' से संयोजित नहीं था

(b) ऑन-ऑफ स्विच दोषयुक्त था

(c) प्लग-टॉप में तार भली प्रकार फँसे हुए नहीं थे 

(d) निकास नली में जल का रिसाव था




6. एकल तन्तु वाले विद्युत तापक की तापमान सीमा होती


(a) 300°C से 400°C

(b) 500°C से 600°C)

(c) 750°C से 900°C

(d) 1100°C से 1300°C



7. एक 1000W, 230 V विद्युत केतली को 15 A के प्लग-सर्किट से संयोजित किया जाता है और संयोजक केबल भी 15 A धारा वहन क्षमता वाला प्रयोग किया जाता है। इस उपकरण की सुरक्षा के लिए फ्यूज का मान क्या होगा?



(a) 4.0 A

(b) 5.0 A

(c) 10.0 A

(d) 15.0 A



8. विद्युत तापक में प्रयुक्त ऊष्मारोधी अचालक है


(a) अभ्रक

(b) चीनी मिट्टी

(c) ऐस्बेस्ट् 

(d) ग्लास-वूल




9. गीजर की बाह्य तथा आन्तरिक टंकियों के बीच भरा जाने वाला पदार्थ है


(a) वायु

(b) ग्लास वूल

(c) अभ्रक-चूर्ण

(D) रेत



10. सीलिंग फैन के स्वीप को निम्नलिखित के सन्दर्भ में प्रकट किया जाता है


(a) उसके घूर्णन से बने वृत्त के व्यास से 

(b) ब्लेड की लम्बाई का दोगुना

(c) ब्लेड के छोर से मोटर के केन्द्र तक की दूरी 

(d) ब्लेड के छोर से मोटर के केन्द्र की दोगुना दूरी 



11. किस प्रकार की वाशिंग मशीन में ड्रम ही भारत कपड़ों को धोने के लिए घूर्णन करता है?


(a) पल्सेटर प्रकार

(b) विडोलक प्रकार

(c) टम्बलर प्रकार

(d) विक्षोभ जेट प्रकार



12. यदि किसी कार्यरत् छत के पंखे के संधारित्र (capacitor) का एक संयोजक खुल जाए तो


(a) पंखा किसी भी दिशा में घूर्णन कर सकेगा 

(b) पंखा रुक जाएगा

(c) पंखा एक बार रुक जाने पर पुनः चालू नहीं होगा (d) पंखे की घूर्णन गति को रेगुलेटर से चालू करने में कठिनाई होगी




13. यदि कोई मेज का पंखा गति नियन्त्रण नॉब से अप्रभावित रहता है तो उसका 



(a) संधारित्र (capacitor) जल गया है

(b) रेगुलेटर ओपन-सर्किट है

(c) रेगुलेटर शॉर्ट सर्किट है। 

(d) ऑसिलेटिंग प्रणाली दोषयुक्त है



14. यदि एक एकल-फेज, 230V, 48 इंच छत के पंखे को 120 V पर प्रचालित किया जाए तो


(a) वह चलेगा ही नहीं

(b) वह धीमा चलेगा

(c) वह सामान्य गति पर चलेगा परन्तु, बहुत गर्म हो जाएगा

(d) वह सामान्य गति पर चलेगा



15. यदि मिक्सर की आर्मेचर-कुण्डलन खुली हुई है तो 


(a) मिक्सर उच्च गति पर चलेगा

(b) मिक्सर निम्न गति पर चलेगा

(c) मिक्सर चलेगा ही नहीं

(d) मिक्सर गर्म हो जाएगा 



16. यदि किसी वाशिंग मशीन की बेल्ट ढीली हो जाए तो क्या होगा?


(a) मशीन पूर्णतः ठप हो जाएगी 

(b) केवल पल्सेटर घूर्णन नहीं करेगा

(c) केवल स्पिन-टब नहीं घूमेगा

(d) मशीन के कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा




17. एक नए थर्मोस्टेट स्विच का प्रतिरोध होना चाहिए


(a) केवल कुछ ओह्म (10 से कम) या शून्य

(b) किलो-ओह्म

(c) मेगा-ओह्य

(d) अनन्त



18. किसी अधिष्ठापन की भू-धारा का मान उसकी धारा क्षमता पर निर्भर करता है। 3 kW, 240 V गीजर के लिए भू-प्रतिरोध मान की अधिकतम सुरक्षित सीमा है


(a) 82ओम

(b) 122 ओम 

(c) 182 ओम

(d) 242ओम





19. समान लम्बाई और विशिष्ट प्रतिरोध, परन्तु 3% निम्नतर व्यास सहित एलीमेण्ट का उपयोग करते हुए आप किसी विद्युत टोस्टर के एलीमेण्ट को बदलते हैं। एलीमेण्ट को बदलने के बाद कार्यकारी तापमान का क्या होगा ?


(a) तापमान लगभग 3% घटेगा

(b) तापमान समान रहेगा

(c) तापमान लगभग 3% बढ़ेगा

(d) तापमान 3% से अधिक बढ़ेगा


20. प्रचालन वोल्टता की उपस्थिति में विद्युत उपकरणों में लघु-पथ होने पर दोष का निवारण क्यों नहीं किया जा सकता ?


(a) उच्च लघु-पथ धारा मापक उपकरण को खराब कर सकती है। 

(b) सप्लाई साइड से जुड़ा अति धारा प्रोटेक्शन

चालू होकर सप्लाई को बन्द कर देगा 

(c) उच्च लघु-पथ वोल्टता से खतरनाक इलेक्ट्रिक

आर्क पैदा हो सकता है 

(d) उच्च लघु-पथ धारा सप्लाई स्रोत को ओवरलोड कर सकती है






उत्तर - 1a, 2b, 3d, 4b, 5a, 6c, 7b, 8b, 9b, 10d, 11c, 12c, 13d, 14c, 15b, 16a, 17c, 18c, 19a, 20d







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ