1. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है
(a) सूर्य
(b) पेट्रोलियम
(c) कोयला
(d) प्राकृतिक गैस
2. सूर्य की सतह का लगभग तापमान है
(a) 24000°C
(b) 12000°C
(c) 36000°C
(d) 6000°C
3. बायो गैस का उत्पादन........... किया जाता है।.
(a) गौमूत्र से
(b) पशुओं के गीले गोबर से
(c) प्लास्टिक कूड़े से
(d) सूखे पत्तों से
4. जल विद्युत संयन्त्रों में यदि किसी नदी/नहर अथवा जलाशय के जल को एक ढालू सुरंग के द्वारा जल-टरबाइन को प्रदान किया जाता है तो जल मार्ग का नाम होता है
(a) ड्रेनेज
(b) पेनस्टॉक
(c) टेल रेस
(d) नलिका)
5. निम्न में से किस प्रकार के ईंधन में विस्फोट होने की सम्भावना नहीं होती है ?
(a) ठोस ईंध...
(b) द्रव ईंधन
(c) गैसीय ईंधन
(d) ये सभी
6. निम्न में से किस प्रकार के शक्ति संयन्त्रों का प्रयोग
सर्वाधिक होता है ?
(a) डीजल आधारित
(b) पवन आधारित
(c) कोयला आधारित
(d) ज्वारीय ऊर्जा आधारित
7. हाइड्रो-इलेक्ट्रिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग किन स्थानों पर किया जा सकता है?
(a) मैदानी क्षेत्रों में
(b) पहाड़ी क्षेत्रों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. इनमें से किससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है?
(a) सौर ऊर्जा स्रोत
(b) पवन ऊर्जा स्रोत
(c) बायोगैस ऊर्जा स्रोत
(d) ज्वारीय तरंग ऊर्जा स्रोत
9. भू-उपग्रहों एवं अन्तरिक्ष यानों में विद्युत शक्ति आपति हेतु किस प्रकार का विद्युत उत्पादक संयन्त्र प्रयोग किया जाता है?
(a) पेट्रोल इंजन चालित आल्टरनेटर
(b) जल-वाष्प चालित वाष्प इंजन युक्त आल्टरनेटर
(c) निकिल-कैडमियम बैटरीज
(d) सौर पैनल
10. निम्न में से कौन-से पारम्परिक ऊर्जा स्रोत हैं?
(a) कोयला
(b) पेट्रोल.
(c) प्राकृतिक गैस
(d) ये सभी
11. निम्न में से किसका ईंधन परिवहन मूल्य शून्य होता है
(a) तापीय ऊर्जा स्रोत
(b) हाइड्रो-इलेक्ट्रिक ऊर्जा स्रोत
(c) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
(d) उपर्युक्त सभी
12. सूर्य पर ऊर्जा के स्रोत का कारण है
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय कर्षण
(c) नाभिकीय संलयन
(d) ऊष्मा
13. सामान्यतः डीजल विद्युत शक्ति उत्पादक सेट किस - क्षमता में बनाए जाते हैं?
(a) 0.5 से 2.0 kVA
(b) 1.0 से 5.0kVA
(c) 0.5 से 100 kVA
(d) 100 से 10,000 kVA
14. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जन का कारण है।
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) हाइड्रोजन का दहन
(d) यरेनियम का दहन
15. लिग्नाइट का उपयोग किसे गर्म करने में किया जाता है
(a) बॉयलर
(b) ओवन
(c) फरनेस
(d) इनमें से कोई नहीं
16. चारकोल का निर्माण निम्न प्रक्रिया द्वारा होता है।
(a) डिस्टीलेशन
(b) दहन
(c) आंशिक दहन
(d) कार्बोराइजेशन
17. बिटूमिनस कोयले के निम्न वोलेटाइल प्रकार में कार्बन की मात्रा होती है।
(a) 78-86%
(b) 69-78%
(c) 60-68%
(d) इनमें से कोई नहीं
18. कोक (coke) में लगभग कितने प्रतिशत कार्बन होता है।
(a) 60%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 90%
19. निम्न में से सबसे उच्च कोटि का कोयला है।
(a) बिटूमिनस
(b) एन्थ्रेसाइट
(c) सब-बिटूमिनस
(d) पल्वेराइज
20, परम्परागत ऊर्जा स्रोत, गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत की अपेक्षा होते हैं
(a)सस्ते
(b) महँगे
(c) समान मूल्य
(d) अनिर्धारित
उत्तर - 1d, 2d, 3b, 4b, 5a, 6c, 7c, 8b, 9d, 10d, 11b, 12c, 13c, 14a, 15a, 16c, 17a, 18d, 19b, 20b
0 टिप्पणियाँ