-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI ELECTRICIAN MORDAL PAPER PDF DOWNLOAD

ITI ELECTRICIAN MORDAL PAPER PDF DOWNLOAD

​61. निम्न में से सबसे खराब गुणवत्ता वाला कोयला है


(a) बिटुमिन

(b) एन्थ्रेसाइट

(c) पीट

(d) लिग्नाइट


62. मल्टीब्लेड्स प्रकार की पवन चक्की के ब्लेड्स निर्मित होते हैं


(a) मैटेलिक शीट से 

(b) ऐलुमिनियम से

(c) (a) व (b) दोनों से 

(d) स्टील से


63. सेवोनियस पवन चक्की की दक्षता होती है।


(a) 25%

(b) 10%

(c) 15%

(d) 90%


64. बायोगैस/गोबर गैस के उत्पादन को प्रभावित करने वाला कारक है।


(a) भौतिक परिस्थितियाँ

(b) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति

(c) प्रतिक्रिया समय

(d) उपर्युक्त सभी


65. बायोगैस के संयन्त्र के अन्दर तापमान होता है।


(a) 10 से 20°C

(b) 20 से 30°C

(c) 35 से 40°C

(d) 5 से 10°C



66. बिटुमिन कोयले का कैलोरीफिक मान होता है।


(a) 5000 kcal/kg 

(b) 7,600kcal/kg

(c) 8,500 kcal/kg

(d) 11,000 kcal/kg


67. किस प्रकार के ईंधन को जलाने के लिए विशेष प्रकार के बर्नरों की आवश्यकता होती है?


(a) ठोस ईंधन 

(b) द्रव ईंधन

(c) गैस ईंधन

(d) इनमें से कोई नहीं



68. प्राकृतिक गैस का कैलोरोफिक मान होता है।


(a) 500 kcal/kg 

(b) 8,500 kcal/kg

(c) 7,600kcal/kg

(d) 520kcal/m 3




69. डीजल तेल में हाइड्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है


(a) 12.8%

(b) 11.9%

(c) 90%

(d) 40.5%




70. कृत्रिम गैस है


(a) प्रोड्यूसर गैस

(b) कोक ओवन गैस

(c) सेमी कोक गैस

(d) ये सभी




71. प्राकृतिक गैस है 


(a) ऐसीटिलीन

(b) एथिलीन

(c) मेथेन

(d) ये सभी




72. स्लरी में कार्बन और नाइट्रोजन का अनुपात है


(a) 25: 1 30: 1 

(b) 35:1

(c) 1:40

(d) 1:25


73..........ऊर्जा का उपयोग जल खींचने के पम्प को चलाने में किया जाता है।


(a) पवन

(b) सौर

(c) ज्वार-भाटा 

(d) इनमें से कोई नहीं


74. लिग्नाइट के संगठन में कार्बन का प्रतिशत होता है।


(a) 90%

(b) 86%

(c) 83%

(d) 67%



75. निम्न में से कृत्रिम ईंधन नहीं है 


(a) कोक ओवन गैस

(b) वाटर गैस

(c) मेथेन गैस

(d) प्रोड्यूसर गैस



76. पेट्रोल में कार्बन की प्रतिशत मात्रा होती है


(a) 82%

(b) 40%

(c) 59%

(d) 86%



77. किस कोयले में राख (ash) की मात्रा सर्वाधिक

होती है ? 


(a) लिग्नाइट

(b) बिटुमिन

(c) एन्थ्रेसाइट

(d) इनमें से कोई नहीं



78. पेट्रोल का कैलोरीफिक मान होता है 


(a) 5000 kcal/kg

(b) 7600kcal/kg 

(c) 8500 kcal/kg

(d) 11,110 kcal/kg



79. विद्युत शक्ति ऊर्जा के स्रोत हैं


(a) तापीय ऊर्जा

(b) जल ऊर्जा

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) ये सभी



80. भारी अस्थिर नाभिक वाले  अवयव हैं।


(a) यूरेनियम 

(b) थोरियम

(c) (a) व (b) दोनों

(d) प्लेटिनम







उत्तर - 61c, 62c, 63c, 64d, 65c, 66b, 67b, 68d 69d, 70d, 71d, 72a, 73b, 74d, 75c, 76d, 77a, 78d, 79d, 80c

0 Response to "ITI ELECTRICIAN MORDAL PAPER PDF DOWNLOAD"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4