-->

Newspaper 2

Newspaper 3

iti electrician exam model question paper

iti electrician exam model question paper

​1. एमसीबी (टीपीएन) में खंभों की संख्या.......... 

होती है।


(a) 2

(b) 4

(c) 3

(d) 5


2. ए०सी० को डी०सी० में....... बदलता है।


(a) आल्टरनेटर

(b) मोटर

(c) ट्रांसफॉर्मर

(d) रेक्टिफायर









3. फ्यूज वायर में प्रयुक्त होने वाली सामग्री.......... 

होनी चाहिए।


(a) निम्न प्रतिरोधी और उच्च गलनांक वाली

(b) उच्च प्रतिरोधी और उच्च गलनांक वाली

(c) उच्च प्रतिरोधी और निम्न गलनांक वाली 

(d) निम्न प्रतिरोधी और निम्न गलनांक वाली


4. बुछोल्ज रिले का आमतौर पर......... सुरक्षा के

लिए प्रयोग किया जाता है।


(a) पारेषण लाइन 

(b) आल्टरनेटर

(c) ट्रांसफॉर्मर

(d) मोटर









5. एमसीबी का विस्तारित रूप....... है


(a) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर 

(b) मिनिमम कैपिसिटी ब्रेकर

(c) मॉल्डेड सर्किट ब्रेकर

(d) मैक्सिमम कैपिसिटी ब्रेकर


6. निम्न में से कौन फ्यूज का प्रकार नहीं है?


(a) एच०आर०सी०

(b) सेमी इंक्लोज्ड रिवायरेबल

(c) सिरैमिक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं









7. फ्यूज की रेटिंग हमेशा... . ..... में दिखायी जाती है


(a) वोल्ट

(b) ऐम्पियर

(c) ऐम्पियर-वोल्ट

(d) ऐम्पियर-घंटा



8. फ्यूज............ होता है।


(a) हमेशा श्रेणीक्रम में सर्किट से जुड़ा होता है

(b) हमेशा समानांतर क्रम में सर्किट से जुड़ा होता है। (c) सामान्यतौर पर श्रेणीक्रम में सर्किट से जुड़ा होता है

(d) सामान्यतौर पर समानांतर क्रम में सर्किट से जुड़ा होता है।








9. गीजर के अन्दर ..... होता है।


(a) फिलामेंट

(b) इमरशन रॉड

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


10. निम्न में से कौन गैरपारंपरिक (अक्षय) ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?


(a) ज्वारीय ऊर्जा

(b) भूतापीय ऊर्जा

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) पवन ऊर्जा





11. तापीय बिजली प्लांट में प्रयुक्त होने वाले कोयले में

राख की मात्रा... होती है।


(a) करीब 5% 

(b) करीब 10%

(c) करीब 20%

(d) करीब 10%




12. किसी थर्मल पावर प्लांट की दक्षता करीब.......... 

होती है।


(a) 100%

(b) 85%

(c) 80%

(d) 35%








13. निम्न में कौन-सा ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है?


(a) कोयला

(b) सौर

(c) छोटी जल योजना

(d) पवन



14. निम्न में............में सबसे अधिक ग्रिड स्थापित करने की क्षमता होती है


(a) सौर

(b) बायोमास

(c) पवन

(d) छोटी जल योजना








15. निम्न में कौन बायोमॉस का रूप है?


(a) वृक्ष संकुल

(b) फसलों का शेष

(c) पशु का गोबर

(d) ये सभी




16. थर्मल पावर प्लांट में कूलिंग टावर का प्रयोग.............के लिए होता है।


(a) कम दबाव के भाप को घनीभूत करने के लिए 

(b) घनीभूत भाप को ठंडा करने के लिए

(c) घनीभूत होने वाले वाष्प के लिए ठंडे पानी का प्रयोग कंडेशनर में होता है।

(d) बॉयलर के लिए ठंडे पानी की आपूर्ति के लिए










17. गैस टरबाइन का व्यापक रूप से......... में प्रयोग होता है।


(a) पम्पिंग स्टेशन 

(b) हवाई जहाज

(c) लोकोमोटिव

(d) ऑटोमोबाइल








18. पन बिजली पावर स्टेशन का....... लाभ है


(a) कम संचालन लागत

(b) प्रदूषण की समस्या से मुक्त 

(c) ईंधन ढुलाई की कोई समस्या नहीं 

(d) उपरोक्त सभी


19. खोई..........है।


(a) एक तरह का कोयला

(b) लकड़ी आदि वाला ईंधन 

(c) गन्ने का रेशे वाला भाग जो रस निकलने के बाद बच जाता है।

(d) धान का एक तरह का पुआल 



20. भूतापीय ऊर्जा ..............है।


(a) नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत

(b) वैकल्पिक ऊर्जा का स्रोत

(c) न खत्म होने वाला ऊर्जा का स्रोत

(d) उपर्युक्त में से कोई भी







.. उत्तर 1c, 2d, 3c, 4c, 5a, 6c, 7b, 8a, 9c, 10c, 11c, 12d, 13a, 14a, 15d, 16c, 17b, 18d, 19c, 20d






0 Response to "iti electrician exam model question paper"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4