81. विद्युत ग्राइन्डर की मोटर धीमी गति से चलती है तो सम्भावित दोष होगा
(a) वाइन्डिंग में शॉर्ट सर्किट
(b) बियरिंग में दोष
(c) कैपेसिटर शॉर्ट होना
(d) उपर्युक्त सभी
82. यदि वाटर कूलर की मोटर आवाज करती है तो 8
सम्भावित दोष होगा
(a) मोटर शाफ्ट का समंजन सही नहीं होना
(b) नट-बोल्ट ढीले हो सकते हैं
(c) मोटर के रोटर में कोई चालक ढीला हो
(d) उपर्युक्त सभी
83. बीजों को खेत में समान रूप से डालने में प्रयुक्त
उपकार
(a) स्प्रेयर
(b) टिलेज
(c) फर्टिलाइजर
(D) डैंग
84. यदि जेट पम्प जल नहीं देता है तो इस दोष का कारण
(a) सक्शन पाइप तथा इलेक्शन पाइप का प्राइम न होना
(b) पाइप में कचरे की उपस्थिति
(c) बाल बियरिंग का क्षतिग्रस्त होना
(d) उपर्युक्त सभी
85. लाल रंग के तार आमतौर पर जाने जाते हैं।
(a) अर्थ
(b) न्यूट्रल
(c) फेज
(d) इंसुलेटेड तार
86. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?
(a) कार्बन
(b) निकेल
(c) ऐलुमिनियम
(d) टंगस्टन
87. एयर सर्किट ब्रेकर में आर्क को लुप्त करने के लिए किस माध्यम का प्रयोग होता है?
(a) SF6
(b) ऑयल
(c) हवा
(d) पानी
88. SF6 गैस है
(a) सल्फर फ्लोराइड
(b) सल्फर डाइफ्लोराइड
(c) सल्फर हेक्सा-डाइफ्लोराइड
(d) सल्फर हेक्सा-फ्लोराइड
89. EHT अनुप्रयोग के लिए निम्न में कौन-से सर्किट ब्रेकर को वरीयता दी जाती है?
(a) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(b) मिनियम ऑयल सर्किट ब्रेकर
(c) बल्क ऑयल सर्किट ब्रेकर
(d) SF6 ऑयल सर्किट ब्रेकरे
उत्तर - 81d, 82d, 83b, 84a, 85c, 86d, 87c, 88d, 89d
0 टिप्पणियाँ