Looking For Anything Specific?

Header Ads

iti 2nd year electrician theory most important question

​21. सब बिटूमिनस कोयला, लिग्नाइट कोयले की अपेक्षा होता है


(a) कठोर

(b) मृदु

(c) भंगुर

(d) परिवर्तनशील




22. मुख्य रूप से उपयोग किया जाने वाला द्रव ईंधन है


(a) केरोसिन

(b) कोलतार

(c) सोलर तेल

(d) पेट्रोल



23. पल्वेराइज्ड कोयला होता है।


(a) धुम्र रहित कोयला 

(b) राख रहित कोयला

(c) छोटे-छोटे कणों में टूटा हुआ कोयला

(d) देर तक जलने वाला कोयला


24. तापीय शक्ति संयन्त्र में संघनित्र का कार्य है


(a) बॉयलर से आने वाली भाप को ठण्डा करना 

(b) अतितापक से प्राप्त भाप को ठण्डा करना

(c) टरबाइन में भाप सप्लाई करने से पहले भाप का

दाब बढ़ाना

(d) टरबाइन से प्राप्त भाप को ठण्डा करना



25. तापीय शक्ति संयन्त्र में टरबाइन से निकली भाप को संघनित्र में शीतल (ठण्डा) करने के लिए


(a) जल का उपयोग होता है

(b) मोबिल ऑयल का उपयोग होता है।

(c) हाइड्रोजन का उपयोग होता है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


 26. संयन्त्र में भण्डार से बॉयलर तक कोयला


(a) बाल्टियों द्वारा ले जाया जाता है 

(b) V- बैल्ट द्वारा ले जाया जाता है।

(c) ट्रॉली द्वारा ले जाया जाता है 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


27. अतितापक में


(a) तापक्रम स्थिर रहता है, दाब बढ़ता है। ,

(b) तापक्रम कम होता है, दाब बढ़ता है

(c) तापक्रम बढ़ता है, दाब स्थिर रहता है। 

(d) ताप एवं दाब दोनों स्थिर रहते हैं


28. दग्ध गैसों के रूप में व्यर्थ जाने वाली ऊष्मा को पुनः तापन के लिए प्रयोग करने हेतु प्रयुक्त उपकरण है


(a) अतितापक

(b) बॉयलर

(c) मितोपयोजक

(d) चिमनी



29. बाँध के पीछे जमा जल को क्या कहते हैं?


(a) टेल रेस 

(b) हेड रेस

(c) उत्पल्व मार्ग

(d) इनमें से कोई नहीं


30. ड्राफ्ट ट्यूब के द्वारा कार्य किया जाता है 


(a) टरबाइन से निकले जल को टेल रेस में.विसर्जित किया जाता है।

(b) पेनस्टॉक में आने वाले जल को रोका जाता है।

(c) बाँध में तैरने वाले पदार्थों को बाहर निकाला जाता है।

(d) जल को वाल्व हाउस तक पहुँचाया जाता है।



31. मध्यम शीर्ष शक्ति संयन्त्र का जल शीर्ष कितना होता है?


(a) 10-40 मीटर

(b) 60-120 मीटर

(c) 100-170 मीटर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



32. शीर्ष के आधार पर जल विद्युत शक्ति संयन्त्र कितने प्रकार के होते हैं?


(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच



33. टरबाइन की गति को किसके द्वारा नियन्त्रित किया जाता है ?


(a) वाल्व हाउस

(b) प्रत्यावर्तक

(c) गवर्नर

(d) पावर हाउस


34. वाल्व हाउस द्वारा कार्य किया जाता है।


(a) बाँध में तैरने वाले पदार्थों को बाहर निकालना।

(b) जल को ड्रॉफ्ट ट्यूब तक पहुँचाना।

(c) जल को सूखे मौसम के लिए एकत्रित करना।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


35. प्रेशर चैनल का कार्य होता है


(a) पावर हाउस तक जल पहुँचाना

(b) टेल रेस तक जल पहुँचाना

(c) वाल्व हाउस तक जल पहुँचाना 

(d) हेड रेस तक जल पहुँचाना



36. ऑल्टरनेटर के द्वारा ऊर्जा का........ होता है।


(a) रूपान्तरण

(b) अवशोषण

(c) स्थानान्तरण

(d) इनमें से कोई नहीं



37. मंदक के रूप में कौन-सा अवयव प्रयोग किया जाता है


(a) ग्रेफाइट

(b) भारी जल

(c) बेरिलियम

(d) ये सभी



38. नियन्त्रक छड़ का कार्य है


(a) रिएक्टर में उत्पन्न ऊष्मा को कम करना

(b) भारी जल

(c) उत्पन्न अतिरिक्त न्यूट्रॉनों को सोखना

(d) ये सभी





39. मंदक का कार्य है


(a) न्यूट्रॉन की गतिज ऊर्जा को धीमा करना

(b) इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा को धीमा करना 

(c) प्रोटॉन की गतिज ऊर्जा को धीमा करना

(d) उपर्युक्त सभी


40. परावर्तक का कार्य है


(a) प्रोटॉन को संरक्षित करना

(b) न्यूट्रॉन को संरक्षित करना

(c) इलेक्ट्रॉन को संरक्षित करना

(d) उपर्युक्त सभी



उत्तर- 21a, 22d, 23c, 24d, 25a, 26b, 27c, 28c, 29b, 30a, 31b, 32b, 33c, 34d, 35c, 36a, 37d, 38d, 39a, 40b, 











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ