Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI 2nd year electrician theory model paper || ITI Paper

​21. जेट पम्प में यूजित मोटर की गति लगभग कितनी

होती है ?


(a) 3240rpm

(b) 2880 rpm

(c) 5640rpm

(d) 1260 rpm



22. जेट पम्प में पानी के प्रेशर को मापने के लिए कौन-सा यन्त्र उपयोग में लेते हैं?


(a) प्रेशर गेज

(b) स्पीडोमीटर

(c) वाटरमीटर

(d) इनमें से कोई नहीं


23. जेट पम्प कितनी गहराई तक पानी निकाल सकता है


(a) 180 फुट

(b) 580 फुट

(c) 380 फुट

(d) 280 फुट


24. सबमर्सिबल पम्प किसी भी गहराई से जल उठा सकते हैं; क्योंकि


(a) इसकी मशीन की लम्बाई पर्याप्त होती हैं। 

(b) इसकी दक्षता अधिक होती है

(C) इसमें चूषण पाइप नहीं होता 

(d) इसका व्यास कम होता है


25. छत के पंखों में उपयोग में ली जाने वाली मोटर है


(a) तुल्यकालिक मोटर

(b) यूनिवर्सल मोटर

(c) स्थायी संधारित्र एककलीय प्रेरण मोटर

(d) त्रिकलीय प्रेरण मोटर..


26. जेट पम्प यूजित मोटर का प्रकार बताइए


(a) स्टेपर मोटर

(b) हाइब्रिड मोटर

(c) परमानेन्ट कैपेसिटर मोटर 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


27. किसी सिस्टम में कुल लम्बाई का कितना मार्जिन

रखना चाहिए?


(a) 10%

(b) 20%

(c) 30%

(d) 40%



28. ....... के कारण मोटर चलते समय आवाज

करती है।


(a) फ्यूज के उड़ जाने के कारण 

(b) स्विच के खराब होने के कारण

(c) ढीले संयोजनों के कारण 

(d) बियरिंग के घिस जाने के कारण


(29) अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर की आवश्यकता होती

जब


(a) लोड 3 kW से अधिक हो

(b) लोड 5kW से अधिक हो

(c) लोड 7kW से अधिक हो 

(d) लोड 9 kW से अधिक हो



30. बड़े इन्सटॉलेशन में औजार प्रभार............... से

अधिक नहीं होनी चाहिए।


(a) 5% 

(b) 10% 

(c) 15% 

(d) 20%



31. किस कारण पंखा कम गति से चलता है ?


(a) वाइन्डिंग में कमी के कारण 

(b) कैपेसिटर के दोष के कारण

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



32. विद्युत वायरिंग में अधिकतर किस धातु तार उपयोग किए जाते हैं


(a) ऐलुमिनियम

(b) लोहे

(c) इस्पात

(d) इनमें से कोई नहीं


33. विद्युत वायरिंग के लिए किस नियम का पालन करना चाहिए?


(a) भारतीय विद्युत नियम, 1948 

(b) भारतीय विद्युत नियम, 1950

(c) भारतीय विद्युत नियम, 1954 

(d) भारतीय विद्युत नियम,1956


34. एक पावर सर्किट में प्लग प्वॉइन्ट की संख्या . से अधिक नहीं होनी चाहिए।


(a) 2

(b) 3

(C) 1

(d) 5



35. सीलिंग फैन की बॉटम से छत की ऊँचाई कम-से-कम..... होनी चाहिए।


(a) 1.75 मी

(b) 2.75 मी

(c) 3.75 मी

(d) 4.75 मी



36 4kW के ऊपर के लोड के लिए ......... फेज की

व्यवस्था होनी चाहिए।


(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4



37. गीजर में पानी ज्यादा गर्म होने का कारण है


(a) फ्यूज उड़ जाता है 

(b) गलत कनेक्शन 

(c) थर्मोस्टेट में कमी 

(d) इनमें से कोई नहीं



38. स्प्लिट लोड वायर क्यों लगाया जाता है?


(a) शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए 

(b) ओवरलोडिंग से बचाव के लिए 

(C) (a) व (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



39. भारतीय विद्युत नियम, 1956 के अनुसार निर्वात् पंखो की शक्ति. . होनी चाहिए।


(a) 40 वाट

(b) 50 वाट

(c) उनकी सामर्थ्य के अनुसार

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



40. एक स्थान से दूसरे स्थान तक विद्युत धारा ले जाने पर केबल सतह से कम से कम ......   . की ऊँचाई

पर होनी चाहिए।


(a) 2 मी

(b) 3 मी

(C) 4 मी

(d) 5 मी





उत्तर - 21b, 22a, 23a, 24c, 25c, 26c, 27a, 28d, 29b, 30a, 31b, 32a, 33d, 34c, 35b, 36c, 37c, 38c, 39c, 40c





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ