-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI 2ND YEAR ELECTRICIAN MORDAL PAPER  PDF DOWNLOAD

ITI 2ND YEAR ELECTRICIAN MORDAL PAPER PDF DOWNLOAD

​41. नियन्त्रक छड़ के रूप में प्रयोग की जाती है।


(a) कैडमियम की छड़ें 

(b) बोरॉन की छड़ें,

(c) यूरेनियम की छड़ें 

(d) (a) व (b) दोनों



42. प्रतिक्रिया टरबाइन में किसके सापेक्ष वेग बढ़ता है


(a) वाष्प

(b) जल

(c) ताप

(d) ये सभी



43 जल टरबाइन का प्रकार है


(a) पेल्टन व्हील टरबाइन

(b) फ्रान्सिस टरबाइन

(c) केपलान टरबाइन

(d) उपर्युक्त सभी


44. पेल्टन व्हील टरबाइन प्रयुक्त होते हैं


(a) उच्च शीर्ष संयन्त्रों में 

(b) निम्न शीर्ष संयन्त्रों में

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


45. फ्रान्सिस टरबाइन होते हैं


(a) प्रतिक्रिया टरबाइन 

(b) आवेग टरबाइन

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


46. जनित्र के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा होती है।


(a) विद्युत

(b) यान्त्रिक

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं



47. फ्रान्सिस टरबाइन प्रयुक्त होते हैं


(a) मध्यम शीर्ष शक्ति संयन्त्रों में 

(b) उच्च शीर्ष शक्ति संयन्त्रों में

(c) (a) व (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



48. रोटर किस पदार्थ का बना होता है


(a) इस्पात

(b) स्टेनलेस स्टील

(c) ताँबा

(d) इनमें से कोई नहीं


49. एक किलोग्राम यूरेनियम -235 की सम्पूर्ण नाभिकीय विखण्डन अभिक्रिया से निकली ऊर्जा कितने टन, उच्च गुणवत्ता वाले कोयले से निकली ऊर्जा के बराबर होती है?


(a) 4500 टन

(b) 3000 टन

(c) 2500 टन

(d) 1000 टन



50. एन्थ्रेसाइट कोयले का कैलोरीफिक मान लगभग होता है


(a) 27000 किलो जूल प्रति किलोग्राम

(b) 30000 किलो जूल प्रति किलोग्राम

(c) 40000 किलो जूल प्रति किलोग्राम 

(d) 65000 किलो जूल प्रति किलोग्राम



51. चारकोल किस प्रकार का ईंधन है ?


(a) गैस

(b) ठोस

(c) द्रव

(d) इनमें से कोई नहीं




52. बायोगैस में लगभग कितने प्रतिशत मेथेन गैस होती


(a) 30%

(b) 50%

(c) 70%

(d) 80%




53. कभी समाप्त नहीं होने वाला ऊर्जा स्रोत है


(a) जल

(b) प्राकृतिक गैस

(c) तेल

(d) सूर्य





54. निम्न में से ठोस ईंधन का प्रकार नहीं है।


(a) पीट

(b) लकड़ी

(c) लिग्नाइट

(d) कोलतार



55. पवन ऊर्जा संयन्त्र के रोटर ब्लेडों का व्यास बढ़ाने पर पवन शक्ति का मान


(a) बढ़ता है।

(b) घटता है

(c) स्थिर रहता है। 

(d) इनमें से कोई नहीं




56. सूक्ष्मपन बिजली संयन्त्र से .....................शक्ति उत्पादित की जाती है।


(a) 5000 kW

(b) 10000 kW

(c) 4000kW

(d) 1000kW




57. पृथ्वी के ऊपरी वातावरण में पहुँचने वाली सौर ऊर्जा में कितने प्रतिशत पराबैंगनी विकिरणें होती हैं?


(a) 46%

(b) 60%

(c) 80%

(d) 90%




58. निम्न में से एक गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत है


(a) प्राकृतिक गैस

(b) कोयला

(C) पवन

(d) जल



59. बायोगैस संयन्त्र के अन्दर का तापमान रखा जाता है


(a) 40-45°C

(b) 30-35°C

(c) 20-25°C 

(d) 10-15°C



60. बायोगैस का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है ?


(a) लगभग 0.30 

(b) लगभग 0.50

(c) लगभग 0.70

(d) लगभग 0.90




उत्तर - 41d, 42a, 43d, 44a, 45a, 46a, 47a, 48b, 49a, 50b, 51b, 52c, 53d, 54d,, 55a, 56a, 57c, 58c, 59c, 60d, 







0 Response to "ITI 2ND YEAR ELECTRICIAN MORDAL PAPER PDF DOWNLOAD"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4