Looking For Anything Specific?

Header Ads

आई.टी.आई में फेल होने पर दोबारा कॉपी कैसे चेक करवाए

जब आईटीआई का रिजल्ट आता है तो उसमें देखा जाता है कि बहुत सारे छात्रों का आई टी आई का नंबर नहीं अपडेट किया गया है या बहुत सारे छात्र ऐसे हैं जिनका 00 दिखाया जाता है ऐसे में छात्रों को सबसे बड़ी परेशानी नजर आती है कि वह क्या करें फाइनली यहां पर डिजिटी ने एक नोटिफिकेशन के तौर पर यह जानकारी दिया है कि यदि आप आई टी आई का कॉपी दोबारा चेक कराना चाहते हैं तो आपको क्या प्रोसेस करना पड़ेगा तो आप ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें


विषय: एनसीवीटी परीक्षा, 2020 वार्षिक पद्धति अन्तर्गत इंजीनियरिंग ड्राईंग विषय की ड्राईंगशीट (उत्तरपुस्तिका) की स्केन कॉपी प्राप्त करने हेतु ।



डीजीटी भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा एनसीवीटी परीक्षा, 2020 वार्षिक पद्धति अन्तर्गत सत्र अगस्त 2019 में प्रवेशित 01 वर्षीय पाठ्यक्रम व्यवसाय के नियमित प्रशिक्षणार्थी एवं वार्षिक

पद्धति अन्तर्गत सत्र अगस्त 2018 में प्रवेशित 02 वर्षीय पाठ्यक्रम व्यवसाय के द्वितीय वर्ष के नियमित प्रशिक्षणार्थीयों का परीक्षा परिणाम दिनांक 31.05.2021 को जारी किया गया है। इच्छुक परीक्षार्थी इंजीनियरिंग ड्राईंग विषय की ड्राईंगशीट (उत्तरपुस्तिका) की स्केन कॉपी प्राप्त करने हेतु निम्नानुसार आवेदन करें


1. निदेशालय की वेबसाईट www.livelihoods.rajasthan.gov.in/dtetrg से आवेदन पत्र एवं चालान की प्रति डाउनलोड कर प्राप्त करें।

3. चालान को पूर्णतया भरकर प्रति विषय 250/- रूपये का शुल्क सहित "यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की किसी भी शाखा में जमा करवाए। निर्धारित आवेदन पत्र व चालान की प्रति (बैंक में निर्धारित शुल्क जमा करवाने के बाद चालान की आरसीवीईटी की प्रति) के साथ निम्न पते पर केवल "डाक" (रजिस्टर्ड / स्पीड

पोस्ट) द्वारा भिजवायें व्यक्तिगत रूप से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगें। "उपनिदेशक (परीक्षा), राजस्थान व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद, (RCVET), आई.टी.

4. आई. चौराहा के पास सरस डेयरी रोड़, हेवी इण्डस्ट्रीयल एरिया, जोधपुर- 342003 ड्राईंगशीट की स्केन कॉपी संबंधित आवेदनकर्ता को उसकी ईमेल आई.डी. पर भिजवाई जाएगी।

5. आवेदन पत्र मय चालान डाक द्वारा दिनांक 14.06.2021 तक आवश्यक रूप से आरसीवीईटी, जोधपुर पहुंच जाने चाहिये। उक्त दिनांक के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगें।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ