Looking For Anything Specific?

Header Ads

Synchronous Moter || ITI 2ND YEAR TOP QUESTION

2. तुल्यकालिक मोटर को.......... पर प्रचालित किया

जा सकता है।


(a) केवल लैगिंग पावर फैक्टर

(b) केवल लीडिंग पावर फैक्टर

(c) लैगिंग और लीडिंग दोनों प्रकार के

पावर फैक्टर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



3. एक तुल्यकालिक मोटर सदैव घूर्णन गति पर

कार्य करती है।


(a) तुल्यकालिक गति से कम

(b) तुल्यकालिक गति से अधिक

(c) तुल्यकालिक

(d) उपर्युक्त में से किसी भी गति पर नहीं


4. वह मोटर जिसके रोटर तथा स्टेटर चुम्बकीय क्षेत्र समान गति पर घूर्णन करते हैं, कहलाती है


(a) तुल्यकालिक मोटर 

(b) इण्डक्शन मोटर

(c) यूनिवर्सल मोटर 

(d) इनमें से कोई नहीं



5. किसी पम्प की इण्डक्शन मोटर को सामान्य स्रोत वोल्टता से 30% कम वोल्टता पर प्रचालित किया जाता है। पम्प चालू हो जाता है। कुछ समय बाद क्या

होना सम्भावित है?


(a) गर्म होकर खराब हो जाएगा

(b) कुछ समय बाद चालू होगा

(c) बिना खराब हुए कम घूर्णन गति पर चलाया 

(d) उपर्युक्त में से कुछ नहीं होगा।



6. तुल्यकालिक मोटर का रोटर किस प्रकार का होता है


(a) समुन्नत ध्रुव प्रारूपी 

(b) बेलनाकार प्रारूपी

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) पिंजरा प्रारूपी




7. तुल्यकालिक मोटर की गति निर्भर करती है 


(a) सप्लाई आवृत्ति पर

(b) स्टेटर में ध्रुवों की संख्या पर

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) रोटर प्रतिरोध पर



8. तुल्यकालिक मोटर के स्टेटर में प्रेरित विरोधी । वि०वा० बल निर्भर करता है 


(a) केवल रोटर उत्तेजन पर

(b) रोटर उत्तेजन व गति दोनों पर

(c) केवल रोटर गति पर

(d) केवल भार कोण पर




9. तुल्यकालिक मोटर में न्यूनतम आर्मेचर धारा किस

शक्ति गुणक पर होती है?


(a) 0.8

(b) शून्य

(c) 0.6

(d) इकाई



10. तुल्यकालिक मोटर औद्योगिक कार्यों के लिए बहुत लाभदायक मशीन है; क्योंकि


(a) यह सम्पूर्ण प्रतिष्ठापन का शक्ति गुणक सुधारती हे

(b) यदि सप्लाई आवृत्ति स्थिर हो, तब मोटर सभी

भार पर स्थिर गति से चलती है।

(c) आवश्यकता पड़ने पर शक्ति गुणक, इकाई

किया जा सकता है। 

(d) उपर्युक्त सभी



11. तुल्यकालिक मोटर में आर्मेचर धारा उत्तेजन के किस मान पर अधिक होती है?


(a) निम्न उत्तेजन पर

(b) उच्च उत्तेजन पर

(c) (a) व (b) दोनों

(d) उत्तेजन का आर्मेचर धारा पर कोई प्रभाव नहीं 



12: किस मोटर में प्रारम्भिक बलाघूर्ण शून्य अथवा कम रहता है ?


(a) प्रेरण मोटर 

(b) तुल्यकालिक मोटर

(c) D.C. कम्पाउण्ड मोटर

(d) उपर्युक्त सभी



13. तुल्यकालिक मोटर में रोटर को दी जाने वाली उत्तेजन वोल्टेज किस प्रकार की होती है?


(a) A.C.

(b) अर्द्ध-तरंग D.C. वोल्ट

(c) शुद्ध D.C.

(d) वर्गाकार तरंग की A.C.



14. तुल्यकालिक मोटर में भार कोण (load angle) का अर्थ है 


(a) रोटर तथा स्टेटर के समान ध्रुवों के मध्य कोण

(b) रोटर तथा स्टेटर के विपरीत ध्रुवों के मध्य कोण (c) रोटर तथा स्टेटर के दाँतों के मध्य कोण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं




15. यदि तुल्यकालिक मोटर शून्य भार पर प्रचालित हो एवं उसमें नगण्य हानियाँ हो तब


(a) स्टेटर धारा शून्य होगी

(b) स्टेटर धारा उच्च होगी 

(c) स्टेटर धारा बहुत कम होगी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


16. एक तुल्यकालिक मोटर शून्य लोड एवं अति उत्तेजन पर प्रचालित है, तो इस अवस्था में मोटर' है।


(a) प्रत्यावर्तक

(b) तुल्यकालिक संधारित्र

(c) प्रेरण मोटर

(d) डी०सी० जेनरेटर की भाँति प्रचालित



17. तुल्यकालिक मोटर में उत्तेजन बढ़ाने पर शक्ति गुणक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?*


(a) शक्ति गुणक में सुधार हो जाता है 

(b) शक्ति गुणक निम्न हो जाता है। 

(c) शक्ति गुणक नियत हो जाता है। 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



18. स्लिप-रिंग बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है?


(a) कार्बन या ग्रेफाइट 

(b) ब्रास या स्टील

(c) सिल्वर या गोल्ड 

(d) कॉपर या ऐलुमिनियम



19. तुल्यकालिक गति कहलाती है


(a) जिस गति पर स्टेटर चुम्बकीय क्षेत्र घूमता है 

(b) जिस गति पर रोटर घूमता है

(c) जिस गति पर मोटर घूमती है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



20. तुल्यकालिक गति होती है


(a) स्थिर

(b) परिवर्तनशील

(c) भार बढ़ाने पर अधिक 

(d) सामान्य गति के बराबर





उत्तर-  1b, 2c, 3c, 4a, 5a, 6c, 7c, 8a, 9d, 10d, 11c, 12b, 13c, 14b, 15a, 16b, 17a, 18b, 19a, 20a









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ