single phase induction motor mcq, single phase induction moto || iti 2nd Year Top Question Objective Type
41. स्प्लिट फेज प्रेरण मोटर में
(a) मुख्य वाइन्डिंग, सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच द्वारा कनैक्ट की जाती है।
(b) प्रारम्भिक वाइन्डिंग, सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच द्वारा कनैक्ट की जाती है।
(c) उपर्युक्त दोनों वाइन्डिंग, सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच द्वारा
कनैक्ट की जाती हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. वॉशिंग मशीन में प्रयुक्त मोटर है।
(a) कैपेसिटर-स्टार्ट एककलीय मोटर
(b) कैपेसिटर-स्टार्ट प्रेरण मोटर
(c) यूनिवर्सल मोटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. ऐसी कौन-सी मोटर है जिसमें रोटर वाइन्डिंग नहीं
होती है
(a) स्टैपर मोटर
(b) प्रतिकर्षण मोटर
(c) हिस्टरैसिस
(d) रिलक्टेन्स मोटर
44. प्रतिकर्षण मोटर में कम्यूटेटर द्वारा
(a) आर्मेचर वाइन्डिंग कनैक्ट की जाती है।
(b) स्टेटर वाइन्डिंग कनैक्ट की जाती है।
(c) शॉर्ट सर्किट युक्ति कनैक्ट की जाती है।
(d) स्टार्टिंग वाइन्डिंग कनैक्ट की जातीहै
45. कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में दो संधारित्र लगे होते हैं, वे इस प्रकार कनैक्ट किए जाते हैं कि
(a) एक कैपेसिटर, सहायक वाइन्डिंग के परिपथ में
होता है।
(b) दोनों कैपेसिटर, मुख्य वाइन्डिंग के परिपथ में होते हैं
(c) दोनों कैपेसिटर, सहायक वाइन्डिंग के परिपथ में होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. पिस्टल टाइम ड्रिलिंग मशीन के लिए उपयुक्त एककलीय मोटर है
(a) स्प्लिट फेज मोटर
(b) कैपेसिटर मोटर
(c) शेडेड पोल मोटर
(d) यूनिवर्सल मोटर
47. एककलीय मोटर के किस भाग में स्टार्टिंग वाइन्डिंग लगी होती है
(a) रोटर (Rotor) में
(b) स्टेटर (Stator) में
(c) आर्मेचर (Armature) में
(d) फील्ड (Field) में
48. प्रतिकर्षण मोटर के साथ कनैक्ट होता है।
(a) कम्यूटेटर (Commutator)
(b) स्लिप रिंग (Slip ring)
(c) रिपेलर (Repeller)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. प्रतिकर्षण मोटर में ब्रशों को
(a) बाह्य सप्लाई से कनैक्ट किया जाता है।
(b) स्टेटर वाइन्डिंग से कनैक्ट किया जाता है।
(C) एक जम्पर वायर द्वारा आपस में कनैक्ट किया जाता है
(d) केवल प्रेरण रनिंग के समय कनैक्ट किया जाता है
50. हिस्टरैसिस मोटर की रोटेशन की दिशा..........पर निर्भर करती है
(a) हिस्टरैसिस हानियों
(b) रोटर की चुम्बकीय धारणीयता
(c) स्टेटर की चुम्बकशीलता
(d) मुख्य ध्रुव के सापेक्ष शेडेड पोल की स्थिति
51. प्रतिकर्षण मोटर स्टार्ट होने के पश्चात्.......... की
भांति चलती है।
(a) स्प्लिट फेज मोटर
(b) कैपेसिटर प्टार्ट मोटर
(c) प्रतिकर्षण मोटर
(d) कम्पाउन्ड मोटर
52. निम्न में से किस मोटर में कम्यूटेटर का उपयोग होता है
(a) शेडेड पोल मोटर
(b) स्प्लिट फेज मोटर
(c) यूनिवर्सल मोटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. एककलीय प्रेरण मोटर में रोटर प्रयोग किया जाता है
(a) पिंजरा प्ररूपी
(b) वाउण्ड
(c) (a) व (b) दाना
(d) शेडेड
54. समान रेटिंग के लिए एककलीय प्रेरण मोटर का पावर फैक्टर त्रिकलीय प्रेरण मोटर की तुलना में होगा
(a) समान
(b) कम
(c) ज्यादा
(d) इनमें से कोई नहीं
55. मुख्यतया एककलीय प्रेरण मोटर .............मशीन
होती है।
(a) 2-पोल
(b) 6-पोल
(c) 8-पोल
(d) 4 - पोल
56. एककलीय प्रेरण मोटर में स्टार्टिंग वाइन्डिंग मुख्य
वाइन्डिंग की तुलना में............ रखती है
(a) ज्यादा पोल
(b) कम पोल
(c) समान पोल
(d) इनमें से कोई नहीं
57.50Hz 4-पोल एककलीय प्रेरण मोटर की स्लिप
4% है तो मोटर की गति होगी।
(a) 1500 rpm
(b) 1425 rpm
(c) 1200 rpm
(d) 1300rpm
58. रिलक्टेन्स मोटर में बलाघूर्ण किस प्रकार विकसित होता है?
(a) ताम्र हानियों द्वारा
(b) हिस्टरैसिस हानियों
(c) फ्लक्स द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
59. एककलीय प्रेरण मोटर में स्टार्टिंग वाइन्डिंग का कार्य होता है
(a) हानियो (losses) को कम करना
(b) मशीन के तापमान को नियंत्रित करना
(c) मुख्य वाइन्डिग के साथ रोटेटिंग फ्लक्स उत्पन्न
करना
(d) उपर्युक्त सभी
60. समान रेटिंग के लिए एककलीय प्रेरण मोटर का आकार त्रिकलीय प्रेरण मोटर के आकार का कितने गुना होगा ?
(a) 3 गुना
(b) 5 गुना
(c) 1.5 गुना
(d) 0.33 गुना
.
उत्तर - 41d, 42c, 43c, 44a, 45c, 46d, 47b, 48a, 49c, 50d, 51c, 52c, 53a, 54b, 56c, 57b, 58b, 59c, 60c
0 Response to " single phase induction motor mcq, single phase induction moto || iti 2nd Year Top Question Objective Type"
एक टिप्पणी भेजें