single phase induction motor mcq || single phase induction motor Top Question
21. एककलीय मोटर को स्टार्ट करने का सबसे सस्ता उपाय है
(a) कैपेसिटर स्टार्टिंग
(b) प्रेरकत्व स्टार्टिंग
(c) स्प्लिट फेज विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
22. कैपेसिटर प्रारम्भ मोटर का शक्ति-गुणक लगभग होता है
(a) इकाई
(b) 0.8 पश्चगामी
(c) 0.8 अग्रगामी
(d) 0.5 से 0.6 पश्चगामी
23. यदि एक स्लिप-फेज मोटर की मुख्य एवं सहायक कुण्डलियों में धाराएँ क्रमशः Im तथाIm, हों तथाI,m
वIs, के मध्य कोण हो, तो मोटर में विकसित बलाघूर्ण किसके समानुपाती है ?
(a) sin 0
(b) cos 0
(c) Im
(d) Is
24. कैपेसिटर स्टार्टिंग विधि से मोटर स्टार्ट करने पर उपलब्ध बलाघूर्ण का मान होता है
(a) शून्य
(b) निम्न
(c) सामान्य एवं निर्धारित
(d) सामान्य से अधिक
25. कैपेसिटर-स्टार्ट कैपेसिटर-रन मोटर मूलतः होती है।
(a) एककलीय प्रेरण मोटर
(b) डी०सी० शन्ट मोटर
(c) दो-कलीय प्रेरण मोटर
(d) त्रिकलीय प्रेरण मोटर
26. यूनिवर्सल मोटर को
(a) किसी भी वोल्टेज पर चलाया जा सकता है
(b) A.C. अथवा D.C. किसी भी सप्लाई पर चलाया
जा सकता है।
(c) किसी भी गति पर चलाया जा सकता है
(d) एक, दो तथा तीनों फेज पर चलाया जा सकता है
27. एककलीय मोटर में प्रयुक्त कैपेसिटर है
(a) पेपर कैपेसिटर
(b) इलेक्ट्रोलेटिक कैपेसिटर
(c) माईका कैपेसिटर
(d) सिरेमिक कैपेसिटर
28. एककलीय मोटर में स्टार्टिंग वाइन्डिंग में वर्तनों की संख्या, गतिशील क्वॉइल के वर्तनों की संख्या की तुलना में
(a) कम होती है।
(b) अधिक होती है।
(c) समान होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
29. कम्प्रेशर के लिए उपयुक्त मोटर है
(a) कैपेसिटर-स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर
(b) यूनिवर्सल मोटर
(c) रिपल्शन मोटर
(d) शेडेड पोल मोटर
30. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में यदि कैपेसिटर के स्थान पर समान प्रतिघात का एक प्रेरक लगा दिया जाए तब मोटर
(a) प्रारम्भ नहीं होगी.
(b) सामान्य रूप से चलेगी
(c) जल जाएगी
(d) इनमें से कोई नहीं
31. निम्न में से किस रोटर का बलाघूर्ण उच्चतम होगा
(a) शेडेड पोल मोटर
(b) यूनिवर्सल मोटर
(c) कैपेसिटर-स्टार्ट प्रेरण मोटर
(d) उपर्युक्त सभी का मान समान होगा
32. सामान्य रूप से किस मोटर की गति 3000 rpm से अधिक हो सकती है।
(a) प्रेरण मोटर
(b) कैपेसिटर मोटर
(c) D.C. शंट मोटर
(d) यूनिवर्सल मोटर
33. अपकेन्द्री स्विच (centrifugal switch) खुला होने का अर्थ है कि
(a) वाइन्डिंग शॉर्ट है
(b) स्विच शॉर्ट है
(c) वाइन्डिंग ग्राउण्डेड है।
(d) वाइन्डिंग खुली है
34. उच्च स्पीड तथा उच्च प्रारम्भिक बलाघूर्ण की आवश्यकता होने पर उपयुक्त मोटर है।
(a) कैपेसिट-स्टार्ट मोटर
(b) यूनिवर्सल मोटर
(c) कैपेसिटर-स्टार्ट कैपेसिटर-रन मोटर
(d) कैपेसिटर-रन मोटर
35. ब्रेकिंग पद्धति का प्रकार है
(a) यांत्रिक ब्रेकिंग
(b) विद्युत ब्रेकिंग
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
36. एककलीय मोटरों को स्वतः चालित बनाने के लिए उनमें एक अतिरिक्त..............वाइन्डिंग लगाई जाती
है
(a) प्रारम्भिक
(b) गतिशील
(c) स्टार्टर
(d) ऑटो-ट्रांसफॉर्मर
37. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में कैपेसिटर............ वाइन्डिंग के श्रेणी क्रम में कनैक्ट किया जाता है।
(a) गतिशील वाइन्डिंग
(b) प्रारम्भिक वाइन्डिंग तथा अपकेन्द्री स्विच
(c) कम्पनसेटिंग वाइन्डिंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. मोटर में खुला परिपथ फॉल्ट का स्थान है।
(a) मुख्य वाइन्डिंग
(b) प्रारम्भिक वाइन्डिंग
(c) आर्मेचर वाइन्डिंग
(d) ये सभी
39. विद्युत ब्रेकिंग का प्रकार है
(a) प्लगिंग
(b) रिओस्टेटिक ब्रेकिंग
(c) रिजनरेटिव ब्रेकिंग
(d) उपर्युक्त सभी
40. द्विघूर्णन क्षेत्र (double revolving field) के सिद्धान्त के अनुसार एक पल्सेटिंग क्षेत्र दो घूर्णीय क्षेत्रों में ब्रेक किया जा सकता है। इनमें से प्रत्येक. कम्पोनेन्ट क्षेत्र का आयाम
(a) पल्सेटिंग क्षेत्र के आयाम का आधा होता है
(b) पल्सेटिंग फील्ड के आयाम के बराबर होता है
(c) पल्सेटिंग फील्ड के आयाम का √3 / 2 गुना होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर - 21c, 22d, 23a, 24d, 25a, 26b, 27b, 28a, 29a, 30a, 31c, 32d, 33d, 34b, 35c, 36a, 37b, 38d, 39d, 40a,
0 Response to "single phase induction motor mcq || single phase induction motor Top Question"
एक टिप्पणी भेजें