Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI 2nd Year Old Paper || iti Top Question

​61. समान रेटिंग के लिए एककलीय प्रेरण मोटर की दक्षता त्रिकलीय प्रेरण मोटर की तुलना में होगी


(a) कम

(b) समान

(c) ज्यादा

(d) इनमें से कोई नहीं


62 एककलीय प्रेरण मोटर में मुख्य वाइन्डिंग तथा स्टार्टिंग वाइन्डिंग को सप्लाई के एक्रॉस लगाया जाता है।


(a) श्रेणी क्रम

(b) समानान्तर क्रम

(c) श्रेणी-समानान्तर क्रम

(d) उपर्युक्त मे से कोई नहीं


Single phase induction moter PDF

ITI 2nd year old paper



63.50Hz 4-पोल एककलीय प्रेरण मोटर की

तुल्यकालिक गति का मान होता है


(a) 1500 rpm

(b) 750 rpm

(c) 1200 rpm

(d) 1000 rpm



64. स्प्लिट फेज प्रेरण मोटर का स्टार्टिंग बलाघूर्ण...... 

होता है।


(a) उच्च

(b) मध्यम

(c) बहुत निम्न

(d) बहुत उच्च



65. कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर-रन प्रेरण मोटर.......... 

पर द्विकलीय मोटर की तरह कार्य करती है।


(a) स्टार्टिंग

(b) नो लोड

(c) अर्द्ध लोड

(d) फुल लोड



66. शेडेड पोल मोटर के घूमने की दिशा निर्भर करती है


(a) सप्लाई आवृत्ति पर 

(b) स्टेटर के पोलों की संख्या पर

(c) पोल शेडिंग पर

(d) सप्लाई वोल्टेज पर



68. स्प्लिट फेज प्रेरण मोटर को उपयोग किया जाता है


(a) निम्न जड़त्व लोड के लिए

(b) उच्च जड़त्व लोड के लिए 

(c) अतिउच्च जड़त्व लोड के 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं लिए



69. कैपेसिटर-स्टार्ट प्रेरण मोटर रखती है। 


(a) निम्न पावर फैक्टर

(b) उच्च पावर फैक्टर

(c) निम्न दक्षता

(d) उच्च स्टार्टिंग बलाघूर्ण


70. हिस्टरैसिस मोटर निम्न में किस सिद्धांत पर काम करता है ?


(a) हिस्टरैसिस लॉस

(b) रोटर के मेगनेटाइजेशन पर

(c) एडी करंट के लॉस

(d) इलेक्ट्रो मैगनेटिक इंडक्शन



71. स्टैपर मोटर है। 


(a) डीसी मोटर

(b) सिंगल फेज एसी मोटर

(c) मल्टी फेज मोटर

(d) दो फेज वाला मोटर



72. कैपेसिटर से स्टार्ट होने वाले एकल फेज इंडक्शन मोटर का पावर फैक्टर होगा


(a) यूनिटी

(b) 0.8 लीडिंग

(c) 0.6 लीडिंग

(d) 0.6 लैंगिंग



73. कैपेसिटर से स्टार्ट होने वाले मोटर का स्टार्टिंग

टोरक्यू होगा


(a) शून्य

(b) निम्न

(c) रेटेड टोरक्यू की तरह 

(d) रेटेड टोरक्यू से अधिक



74. रिलक्टेन्स मोटर हैं


(a) डबल एक्साइटेड

(b) सिंगल एक्साइटेड

(c) या तो (a) या (b)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


75. निम्न में से कौन मोटर हाई पावर फैक्टर संचालित

होगा?


(a) यूनिवर्सल मोटर

(b) कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर

(c) कैपेसिटर-रन मोटर

(d) स्प्लिट फेज मोटर



76. अगर कोई सिंगल फेज मोटर न स्टार्ट हो तो इसका संभावित कारण हो सकता है


(a) सहायक वाइन्डिंग में रिक्तता

(b) मुख्य वाइन्डिंग में रिक्तता

(c) फ्यूज उड़े हों

(d) उपर्युक्त में से कोई भी



77. वैक्यूम क्लिनर के लिए आप किस मोटर को चुनेंगे?


(a) यूनिवर्सल मोटर

(b) रिपल्शन मोटर

(c) हिस्टरैसिस मोटर

(d) रिलुक्टेन्स मोटर




उत्तर- 61a, 62b, 63a, 64b, 65d, 66c, 67c, 68a, 69b, 70a, 71d, 72d, 73d, 74b, 75b, 76d, 77a








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ