Looking For Anything Specific?

Header Ads

iti 2nd year cbt question paper || iti electrician 2nd year question paper 2021

​1. एक ट्रांसफॉर्मर की रिवाइन्डिंग में 0.16 मिमी व्यास के S.E. तार के स्थान पर 0.14 मिमी व्यास का तार प्रयोग किया जाता है परन्तु लपेट संख्या पूर्ववत् ही रखी जाती है। इस स्थिति में


(a) वाइन्डिंग क्षतियाँ कम होंगी

(b) ट्रांसफॉर्मर का आउटपुट कम होगा

(c) ट्रांसफॉर्मर निष्पत्ति परिवर्तित हो जाएगी

(d) ट्रांसफॉर्मर की कार्यक्षमता अप्रभावित रहेगी


2. लैप तथा वेव वाइन्डिंग में मुख्य अन्तर है


(a) समानान्तर पथों की संख्या में

(b) धारा प्रवाह दिशा में

(c) वि०वा०ब० प्रेरण दिशा में 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


3. आर्मेचर रिवाइन्डिंग कार्य में आपातकालीन परिस्थिति में निम्नलिखित में से कौन-सी वार्निश प्रयोग की जाती है ?


(a) बेकिंग वार्निश

(b) वायु से शुष्क होने वाली वार्निश 

(c) थर्मोसैटिंग वार्निश

(d) घालक रहित (solventless) वार्निश



4. छोटे ट्रांसफॉर्मर की वाइन्डिंग में अन्तः पर्त अचालक (coil separator insulator) होता है।


(a) लैदरॉयड कागज

(b) बटर कागज

(c) प्रैसफॉन कागज

(d) मिलिनेक्स कागज


5. आर्मेचर वाइन्डिंग के 'अर्थ' दोष परीक्षण के लिए अपनायी जाने वाली विधि है


(a) 'ग्राउलर' परीक्षण विधि

(b) श्रेणी टैस्ट-लैम्प विधि

(c) वोल्टता -पतन विधि

(d) उपर्युक्त तीनों विधियाँ



6. वेव तथा लैप वाइन्डिंग में 'बैक-पिच' (Yg) बराबर

होता है


(a) क्वॉयल-पिच

(b) औसत-पिच

(c) कम्यूटेटर-पिच 

(d) परिणामी पिच



7. मीट्रिक प्रणाली में SE ताँबे के तार का आकार व्यक्त किया जाता है


(a) व्यास मिमी में

(b) क्षेत्रफल मिमी 2 में

(c) गेज संख्या के रूप में 

(d) ओम में प्रतिरोध के रूप में


8. वाइन्डिंग के किस परीक्षण के लिए खोजी कुण्डली (search-coil) विधि अपनायी जाती है?


(a) कुण्डली की निरन्तरता (continuity) परीक्षण

(b) कुण्डली में शॉर्ट सर्किट दोष परीक्षण

(c) पोल की ध्रुवता (polarity) 

(d) कुण्डली का प्रतिरोध


9. आर्मेचर वाइन्डिंग में किसी एक कुण्डली में लपेटों के पारस्परिक 'शॉर्ट सर्किट' परीक्षण के लिए सर्वोत्तम

विधी है


(a) ओह्म-मापी विधि

(b) टैस्ट-लैम्प विधि

(c) वोल्टता-पतन विधि

(d) व्हीटस्टोन सेतु विधि


10. छोटी डी०सी० मोटर में प्रयोग किए जाने वाले खाँचें हैं


(a) खुले खाँचे

(b) बन्द खाँचे

(c) अर्द्ध-बन्द खाँचे

(d) 'डवटेल' प्रकार के खुले खाँचे


11. लैप वाइन्डिंग के प्रकार हैं


(a) सिम्प्लेक्स लैप वाइन्डिंग

(b) मल्टीप्लेक्स लैप वाइन्डिंग

(c) ड्यूप्लेक्स लैप वाइन्डिंग

(d) उपर्युक्त सभी



12. ड्यूप्लेक्स लैप वाइन्डिंग में कम्यूटेटर-पिच, Y, का मान होता है,


(a) 1 

(b) – 1 

(c) 2 

(d) 2



13. क्वाड्राप्लेक्स लैप वाइन्डिंग में कम्यूटेटर-पिच, Yo का मान होता है


(a) 3 

(b) -3

(c) 4

(d) – 4



14. क्वॉयल के सिरों को कम्यूटेटर सेगमेन्ट पर जोड़ने

की प्रक्रिया को कहते हैं। 


(a) कम्प्यूटेटर कनेक्शन

(b) क्वॉयल कनेक्शन

(c) स्लॉट कनेक्शन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


15. सतत् डिस्क वाइन्डिंग में समानान्तर चालकों की

संख्या होती हैं


(a) 1-2

(b) 2-3

(c) 3-4

(d) 1-4



16. किस प्रकार की वाइन्डिंग को ट्रांसफॉर्मर के केन्द्रीय लैग (leg) पर व्यवस्थित किया जाता है? 


(a) हेलिकल वाइन्डिंग 

(b) डिस्क वाइन्डिंग 

(c) सैण्डविच वाइन्डिंग 

(d) इनमें से कोई नहीं



17. किस प्रकार के कनेक्शन में कम्यूटेटर साइड की ओर से देखने पर वाइन्डिंग घड़ी के घूमने की विपरीत दिशा में आगे की ओर बढ़ती है?


(a) स्लॉट कनेक्शन

(b) कम्प्यूटेटर कनेक्शन

(b) कम्प्यूटेटर कनेक्शन

(d) रिट्रोग्रेसिव कनेक्शन



18. किस प्रकार के कनेक्शन में कम्प्यूटेटर साइड की ओर से देखने पर वाइन्डिंग घड़ी के घूमने की दिशा में आगे की ओर बढ़ती है।


(a) स्लॉट कनेक्शन

(b) कम्यूटेटर कनेक्शन

(c) प्रोग्रेसिव कनेक्शन

(d) रिट्रोग्रेसिव कनेक्शन



19. वेव वाइन्डिंग का दूसरा नाम है 


(a) श्रेणी वाइन्डिंग

(b) समानान्तर वाइन्डिंग

(c) श्रेणी-समानान्तर वाइन्डिंग 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


20. यदि एक क्वॉयल के दोनों सिरों को कम्प्यूटेटर सेगमेन्ट पर साथ-साथ जोड़ा जाए तो इस प्रकार की वाइन्डिंग को कहते हैं


(a) वेव वाइन्डिंग

(b) लैप वाइन्डिंग

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) रिंग वाइन्डिंग



उत्तर - 1b, 2a, 3b, 4a, 5d, 6d, 7a, 8c, 9c, 10c, 11d, 12d 13c, 14b, 15d, 16c, 17d, 18c, 19a, 20b, 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ